भोपालः मध्य प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रभाव कम होने के बाद प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी देखने को मिली है. एक साथ प्रदेश के 26 अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है. जनसंपर्क विभाग की तरफ से ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी गी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मध्य प्रदेश में 26 अधिकारियों के ट्रांसफर हुए हैं जिनमें 11 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला किया गया है तो 8 संयुक्त कलेक्टरों का भी ट्रांसफर किया गया है. मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को प्रशासकीय आधार पर तत्काल प्रभाव से अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक नवीन पदस्थापना पर स्थानांतरित किए जाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं. 



इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त को भी बदल दिया गया है. इंदौर में अपर आयुक्त के पद तैनात अधिकारी श्रृंगार श्रीवास्तव को उज्जैन संभाग में राजस्व विभाग का उपायुक्त बनाया गया है. जबकि शिवपुरी के संयुक्त कलेक्टर केआर चौकीकर को राजधानी भोपाल में संपदा संचालनालय विभाग में आंवटन अधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है. 


इसके अलावा बड़वानी, रीवा, सतना, कटनी, रायसेन, विदिशा जिले के संयुक्त कलेक्टरों का ट्रांसफर किया गया है. बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण कम होने के बाद यह मध्य प्रदेश में यह बड़ी प्रशासनिक सर्जरी मानी जा रही है.  


ये भी पढ़ेंः कोरोना की तीसरी लहर से लड़ने को तैयार हो रहा इंदौर, इसी हफ्ते सीएम शिवराज आएंगे जायजा लेने


WATCH LIVE TV