Aadhar Crad Updation: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और कई जगह इसकी जरूरत होती है. इसलिए आधार कार्ड में नाम, पता आदि चीजें सही होनी चाहिए. कई बार लोग अपना शहर, पता बदल लेते हैं लेकिन वह अपने आधार कार्ड में उसे बदलवाते नहीं हैं. बता दें कि आप अपने आधार कार्ड को घर बैठे अपडेट (Aadhar Crad Updatation) कर सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है. तो आइए जानते हैं कि कैसे घर बैठे हम अपने आधार कार्ड में पता अपडेट कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये है आधार कार्ड को अपडेट करने की प्रोसेस  (Aadhar Card updation process)
सबसे पहले यूआईडीएआई (UIADI) की आधिकारिक वेबसाइट WWW.myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगइन करें.


वेबसाइट पर लॉगइन के लिए आपसे आपका आधार कार्ड नंबर मांगा जाएगा. जिसके बाद कैप्चा कोड डालने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी रिसीव होगा और इस ओटीपी को डालकर ही वेबसाइट ओपन होगी. 


इसके बाद आधार कार्ड अपडेट के विकल्प पर जाएं. इस पर क्लिक के बाद एड्रेस के ऑप्शन पर क्लिक करें. 


यहां क्लिक करने के बाद आपके सामने मौजूदा एड्रेस खुल जाएगा. यहां नया एड्रेस अपडेट करना होगा. 


इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें और इस तरह आपके आधार कार्ड में आपका नया एड्रेस अपडेट की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.


इसके बाद आपके सामने पेमेंट का विकल्प आएगा, जहां आप अपनी मन चाहे मोड से राशि का भुगतान कर सकते हैं. 


अपडेट करने के दो दिन बाद आपके आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट हो जाएगा. इस ऑनलाइन तरीके से आप एड्रेस के साथ ही शहर, जेंडर और जन्मतिथि को भी अपडेट कर सकते हैं.


उल्लेखनीय है कि घर बैठे आधार कार्ड अपडेट वो ही लोग कर पाएंगे, जिन्होंने आधार कार्ड के साथ अपने मोबाइल नंबर को लिंक कराया हुआ है क्योंकि अगर मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट खुल ही नहीं पाएगी और आपको आधार सेंटर जाना होगा.