MP Assembly Election: चौथी लिस्ट के बाद BJP में बगावत, पार्टी फेस रहीं महिला नेता ने सूची देख दिया इस्तीफा
MP Assembly Election 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Vidhan Sabha Chunav) के लिए बीजेपी ने चौथी सूची (BJP Fourth List) जारी कर दी है. हालांकि, उसके कुछ घंटों बाद ही पार्टी में बगावत दिखने लगी और कटनी से पार्टी की फेस और महापौर उम्मीदवार रहीं ज्योति विनय दीक्षित (Jyoti Vinay Dixit) ने इस्तीफा दे दिया.
MP Vidhan Sabha Chunav 2023: कटनी। मध्य प्रदेश में काफी लंबे इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव (MP Assembly Election) के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची (BJP Fourth List) जारी कर दी. इसमें कुल 57 कंडीडेट के नाम घोषित किए गए. अभी आई लिस्ट पार्टी के सबसे सेफ लिस्ट कही जा रही है. हालांकि, इसके बाद भी बगावत शुरू हो गई. सोमवार को दोपहर 4 बजे के आसपास लिस्ट आई और उसके कुछ घंटों बाद कटनी से मेयर उम्मीदवार रहीं ज्योति विनय दीक्षित (Jyoti Vinay Dixit) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
टिकट न मिलने से नाराज
बताया जा रहा है कि ज्योति विनय दीक्षित ने अकेले पार्टी नहीं छोड़ी है. उनके साथ कई कार्यकर्ता भाजपा से बगावत कर गए हैं. खबर है कि वो विधानसभा चुनाव के लिए टिकट की आस कर रहीं थी लेकिन, चौथी लिस्ट में उनका नाम नहीं आया. वो इसी बात से पार्टी से नाराज थीं. उन्होंने पार्टी के सभी पदों से अपना त्यागपत्र पार्टी पधाधिकारी को सौप दिया है. बता दें बीजेपी ने कटनी से संदीप जयसवाल को टिकट दिया है.
Gold Silver Price: सोने-चांदी में भारी उछाल, हमास-इजराइल जंग का असर; जानें ताजा भाव
कौन हैं ज्योति दीक्षित
ज्योति दीक्षित कटनी नगर निगम में दो बार की पार्षद रही हैं. वो संगठन में जिला महिला मोर्चा की महामंत्री भी रह चुकी हैं. ज्योति कद्दावर नेता और पूर्व राज्य मंत्री संजय पाठक के गुट की मानी जाती हैं. पिछले निकाय चुनाव में बीजेपी ने उन्हें कटनी से महापौर पद का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, उनके सामने निर्दलीय प्रत्याशी प्रीति संजीव सूरी ने जीत हासिस की और ज्योती को पांच हजार मतों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.
थुलथुले पेट का खात्मा! रोजाना पिएं ये 4 जूस
कटनी के दो उम्मीदवार घोषित
बता दें कटनी की 2 सीटों के लिए बीजेपी ने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. चौथी सूची में जारी नाम के अनुसार, विजयराघवगढ़ विधानसभा से मौजूदा विधायक संजय पाठक और मुड़वारा विधानसभा से भी मौजूदा विधायक संदीप जायसवाल पर उम्मीदवार बनाया गया है. सूची आने के बाद से ही ज्योती दीक्षिक की नाराजगी दिखने लगी थी. शाम तक उन्होंने फैसला ले लिया.
कमाल भैया मालामाल: अपनाएं लौंग के 5 अचूक उपाय