MP News: बालाघाट। इन दिनों नगरपालिका फंड की कमी से परेशान है. नगरपालिका की समस्या ये है कि प्रतिष्ठान कर चुकाने में लापरवाही कर रहे हैं. इससे छुटकारा पाने के लिए नगरपालिका ने एक नई तरीका निकाला है. नगरपालिका प्रभारी ने बताया कि जिन लोगों ने एक साल से अधिक का कर नहीं चुकाया है उनके नामों की सूची बनाकर सार्वजनिक किया जाएगा. इसमें 16 बकाएदारों के नाम को सार्वजनिक भी कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस खास तरीके से होगी वसूली
मुख्य नगरपालिका प्रभारी अधिकारी दिशा डहेरिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के ऊपर एक साल या उससे अधिक का कर बकाया है जो करीब एक करोड़ रुपये से अधिक का है. ऐसे में उन्हें नोटिस भेजने और कई बार सूचना देने के बाद भी उन्होंने टैक्स जमा नहीं किया.


नगरपालिका के द्वारा अभी एक लाख रुपए या उससे अधिक के बकायदारों की सूची को फ्लैक्स के माध्यम सार्वजनिक किया है. साथ ही दिशा डहेरिया ने बताया कि जल्द ही और पचास लोगों के नामों को सार्वजनिक किया जायेगा. लोगो से अपील करते हुए प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कहा की वे जल्द से जल्द टैक्स जमा करें. साथ ही कहा कि अगर अब भी वे टैक्स जमा नही करते हैं तो उनके प्रतिष्ठानों को सील करने की कार्रवाई की जाएगी.


नगरपालिका की परेशानी
नगरपालिका फंड कमी की से जूझ रहा है. अपने कर्मचारियों को वेतन ना दे पाने के कारण ये फैसला लिया गया है.इसी संबंध में इन बकाएदारों की सूची जारी की जा रही है ताकि ये अपना बकाया जमा कर दें. 


इसके पहले भी जारी हुआ है नोटिस
इसके पहले भी 35 दुकानों को टैक्स वसूली के लिए चिन्हित किया गया था. जिसमें बड़े एवं छोटे दोनों तरह के दुकानदार शामिल थे. जिन दुकानदारों ने राशि जमा नहीं की थी, उनकी दुकानों को सील कर दिया गया था. वहीं जिन घरों पर टैक्स की अधिक राशि थी, उन पर भी इस प्रकार की कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया था.