भोपालः हमें अक्सर अपने काम के लिए बैंक जाना पड़ता है. लेकिन बता दें कि इस महीने कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जिसके चलते बैंक बंद रहेंगे. साथ ही कई स्थानीय छुट्टियों के कारण भी विभिन्न राज्यों में बैंक अलग-अलग दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप भी अपने काम से बैंक जाने की योजना बना रहे हैं तो इस खबर को जरूर पढ़ लें, ताकि आपको परेशान ना होना पड़े.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अगर आप यूपी में रहते हैं तो आगामी 26 फरवरी को हजरत अली जयंती के उपलक्ष्य में राज्य में बैंक बंद रहेंगे. वहीं अगर आप मणिपुर में रहते हैं तो 15 फरवरी को लुई-नगई-नी त्योहार है, जिसके कारण मणिपुर में सोमवार यानि कि कल बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह हरियाणा , ओडिशा, पंजाब, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल में बसंत पंचमी के चलते 16 फरवरी को इन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 


आगामी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती है. ऐसे में 19 फरवरी को महाराष्ट्र में बैंक रहेंगे. अरुणाचल प्रदेश और मिजोरम में 20 फरवरी को अरुणाचल दिवस और मिजोरम दिवस है, ऐसे में इस दिन इन दोनों राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. 21 फरवरी को साप्ताहिक अवकाश के चलते देशभर में बैंक बंद रहेंगे. 


इसके अलावा 27 फरवरी को चौथा शनिवार होने के चलते और 28 फरवरी को साप्ताहिक अवकाश होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे. हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी. जिससे तमाम ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं. एटीएम सेवाएं भी पूर्व की तरह चालू रहेंगी.