असली थानेदार ने इस तरह पकड़ा नकली थानेदार, कहानी जानकर रह जाएंगे हैरान
बड़वानी पुलिस ने एक शातिर ठग और उसके तीन साथियों को गिरफ्तार किया है. जो अब तक कई लोगों के साथ ठगी कर चुके हैं.
बड़वानीः बड़वानी पुलिस ने एक ठग को गिरफ्तार किया है, जो थानेदार बनकर लोगों के साथ ठगी करता था. लेकिन जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके पूछताछ की तो पूरा मामला जानकर पुलिस हैरान रह गई. क्योंकि यह ठग कभी थानेदार, कभी बैंक अधिकारी तो कभी पत्रकार बनकर लोगों के साथ ठगी करता था.
इस तरह करता था ठगी
दरअसल, इस ठग का नाम रेहान खान बताया जा रहा है, जो बड़वानी जिले के राजपुर का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि यह बहुत ही शातिर ठग था. जो अलग-अलग तरीकों से लोगों के साथ ठगी करता था. पिछले दिनों एक लड़की ने शिकायत की थी इस ठग ने उसे एक निजी बैंक में नौकरी दिलाने का नाम पर ठगी की है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुखबिर तंत्र को एक्टिव कर ठग की तलाश शुरू कर दी.
कार से मिला पत्रकार का आईडी कार्ड
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक कार में कार में सवार होकर बड़वानी पहुंचने वाला है. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली. ठग जैसे ही कार से बड़वानी पहुंचा और उसने पुलिस को देखा तो वह कार को छोड़कर भाग निकला. जिसके बाद पुलिस ने उसकी कार की तलाशी ली तो हैरान रह गई. क्योंकि ठग की कार से पुलिस को एक पिस्टल, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के पत्र, बड़वानी कलेक्टर के नाम से एक करोड़ रूपए का फर्जी चेक, रेहान खान नाम से बनी पत्रकार की आई़डी मिली. जिसके बाद पुलिस को पूरा मामला समझ में आया.
इस तरह हुआ गिरफ्तार
कार से मिले सामान के बाद पुलिस ने रेहान खान के तीन दोस्तों को पकड़ा, जिनसे पूछताछ के बाद मुख्य ठग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में रेहान बताया कि वह इस काम में उसके तीनों साथी भी उसकी मदद करते थे. तीनों उसे नकली आईडीकार्ड, नकली सील और नकली दस्तावेज देने में मदद करते थे. फिर वह इनके दम पर ही लोगों के साथ ठगी करता था. रेहान ने बताया कि वह नकली थानेदार बनकर भी कई लोगों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे चुका है.
तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय ने चारों को पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. पुलिस का कहना है कि पूछताछ में कई मामलों का खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ेंः नागा साधु के साथ मारपीट कर लूटे सवा लाख रुपए, पीड़ित ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
WATCH LIVE TV