दबंगों ने युवक को पेड़ से पहले नग्न कर बांधा, पीटते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो किया वायरल
भिंड ज़िले में दबंगों की दबंगई इस कदर हावी है कि एक युवक को बीहड़ों में पेड़ से बांध कर न्यूड कर डंडों से मारपीट की, इतना ही नहीं इस वहशीपन का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
प्रदीप शर्मा/भिंड: भिंड ज़िले में दबंगों की दबंगई इस कदर हावी है कि एक युवक को बीहड़ों में पेड़ से बांध कर न्यूड कर डंडों से मारपीट की, इतना ही नहीं इस वहशीपन का वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना को लेकर पीड़ित के परिजन ने पुलिस में शिकायत है, वहीं पुलिस ने भी वाइरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि की है.
मामला भिंड ज़िले के भारौली थाना क्षेत्र का है. जहां भारौली कलां गांव में रहने वाले भूरे और शिवम राजावत नाम के युवकों द्वारा हाल ही में गांव के ही एक 18 वर्षीय युवक शिवा से किसी बात पर विवाद हो गया था. जिसके बाद शनिवार को दोनों युवकों ने शिवा को अकेला पाकर बंधक बनाया और बीहड़ों में ले गए.
वार्डन का हुआ ट्रांसफर तो रो-रो कर बेहोश हुई छात्राएं, जानिए पूरा मामला
पुलिस ने दर्द की एफआईआर
वहां उसके साथ मारपीट की और नग्न कर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. आरोपी शिवम और भूरे राजावत ने शिवा को एक पेड़ से बांधा और उसे निवस्त्र कर बेरहमी से डंडों से पीटा. आरोपी यहीं नहीं रुके एक आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से नग्न शिवा से मारपीट करते वीडियो भी बनाया और उसे अपनी सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दिया. जहां से ये वीडियो वायरल हो गया. वायरल वीडियो की जानकारी मिलने पर पीड़ित शिवा के परिजन उसे लेकर भारौली थाना पहुंचे और मामले में दोनो आरोपियों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज करायी.
डीएसपी ने की वीडियो की सत्यता की पुष्टि
डीएसपी हेडक्वार्टर अरविंद शाह ने फोन बताया कि मामले की जानकारी सामने आने पर पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हालांकि उस वीडियो की जानकारी बाद में सामने आयी जिसमें पिटने वाला नाबालिग प्रतीत हो रहा था. जांच करने पर वीडियो सही पाया गया है. फरियादी की मार्कशीट से उसके वयस्क होने की पुष्टि हुई है. पुलिस जांच में जुटी हुई है, जल्द ही आरोपियों की गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.