नई दिल्ली: हर कोई अपने आपको जीनियस समझता है. किसी के नॉलेज पर अगर सवाल उठते हैं तो वह जवाब ढूढ़ने की कोशिश करता है, लेकिन कुछ ट्रिकी सवाल होते हैं, जिनका जवाब हर किसी को पता नहीं होते हैं. आपका दिमाग कितना तेज चलता है, इन सवालों के जवाब देकर आप भी टेस्ट कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


सवाल: वह कौन-सा जानवर है जो जीभ की बजाय पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब: दुनिया ऐसा जानवर तितली है, जो जीभ की बजाय पैरों से स्वाद लेती है.


 


सवाल: वह कौन-सी चीज है तो रहती तो कोने में लेकिन पूरी दुनिया घूमती है?
जवाब: इसके जवाब के लिए आपके दिमाग में पहली बार प्लेन का ख्याल आया होगा, लेकिन वह नहीं है. सही जवाब पोस्टकार्ड पर लगा डाक टिकट है.


 


सवाल: 7 बहनों में से हर किसी के पास एक भाई है, तो कुल कितने भाई हुए?
जवाब: इतना जोड़-घटाना मत कीजिए. एक ही भाई है. एक हो या चार भाई तो हर बहन का होता है. हर बहन का अलग-अलग भाई तो होगा नहीं.


 


सवालः शरीर को सबसे मजबूत अंग कौन-सा होता है?
जवाबः हमारे शरीर का सबसे मजबूत अंग जुबान यानी जीभ होती है.


 


सवालः क्या आपको पता है पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है?
जवाबः इसका जवाब है राजकीय जनरक्षक.


 


सवालः वो कौन-सी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं?
जवाबः लौंग


 


सवालः लड़की सलवार के नीचे क्या पहनती है?
जवाबः इसके जवाब में आपको सबसे पहला ख्याल इनरवियर का आया होगा. लेकिन इसका सही जवाब सैंडल है.


 


सवालः ऐसा क्या काम है जो पुरुष एक बार करता है और महिला बार-बार करती है?
जवाबः मांग में सिंदूर भरने का काम पुरुष द्वारा एक बार किया जाता है, जबकि इस काम को महिला श्रृंगार के वक्त करती है. लेकिन यहां यह भी बता दें कि अगर पुरुष दो बार शादी करता है यानि उसकी दूसरी शादी होती है तो वह ऐसा काम दो बार करेगा.


 


सवाल: वह क्या है जो जिसको है सिर्फ वही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है?
जवाब: सोते हुए सपना, जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और एक बार ही देख सकता है.


 


सवालः क्या आपको है ताजमहल में कुल कितने कमरे हैं?
जवाबः इसका जवाब 120 है. जब अगली बार आगरा स्थित ताजमहल देखने जाएं तो कमरे गिनिएगा जरूर.


WATCH LIVE TV