3 दिन बाद होंगे ये 10 बड़े बदलाव, आम-खास सब पर पड़ेगा असर, आप भी जरूर जानें
1 जनवरी 2021 से देशभर में 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका असर आम-खास सब पर पड़ेगा. इसलिए आप भी जान लीजिए नए नियमों के बारे में ताकि उसी हिसाब से मैनेजमेंट करें.
नई दिल्ली: 1 जनवरी 2021 से देशभर में 10 बड़े बदलाव होने जा रहे हैं. जिसका असर आम-खास सब पर पड़ेगा. इसलिए आप भी जान लीजिए नए नियमों के बारे में ताकि उसी हिसाब से मैनेजमेंट करें. तो आइए हम यहां बता रहे हैं आपको 1 जनवरी 2021 से होने वाले बड़े बदलावों के बारे में...
मध्य प्रदेश में अब और तीखे होंगे ठंड के तेवर, लुढ़केगा रात का पारा
1- 1 जनवरी 2021 कारें महंगी हो जाएंगी. इसलिए नए साल से कार खरीदने पर आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
2- 1 जनवरी से आपको अमेजन-पे, गूगल-पे और फोन-पे से लेन देन करने पर अतिरिक्त चार्ज देना पड़ सकता है. NPCI ने 1 जनवरी से थर्ड पार्टी ऐप प्रोवाइडर्स की ओर से चलाई जाने वाली यूपीआई पेमेंट सर्विस (UPI Payment) पर अतिरिक्त चार्ज लगाने का निर्णय लिया है. NPCI ने नये साल पर थर्ड पार्टी ऐप के ऊपर 30 फीसदी का कैप लगा दिया है. हालांकि Paytm इस दायरे में नहीं आएगा.
3- गाड़ियों पर 1 जनवरी से फास्टैग लगवाना अनिवार्य हो जाएगा. जिसके तहत सभी टोल प्लाजा पर 80% लाइनों को फास्टैग और 20 परसेंट लाइनों को कैश लेनदेन आधारित कर दिया जाएगा. नए नियम लागू होने के बाद आपको फास्टैग अकाउंट में कम से कम 150 रुपए की राशि रखनी होगी.
RRB NTPC एडमिट कार्ड किसी भी समय हो सकता है जारी, यहां करें डाउनलोड @rrbcdg.gov.in
4- 1 जनवरी 2021 से म्यूचुअल फंड निवेश के नियम बदल जाएंगे. निवेशकों के हितों को देखते हुए मार्केट रेगुलेटर सेबी ने म्यूचुअल फंड के नियमों में कुछ बदलाव किए हैं. नए नियमों के मुताबिक अब फंड्स का 75 फीसदी हिस्सा इक्विटी में निवेश करना जरूरी होगा, जो कि अभी न्यूनतम 65 फीसदी है.
5- 1 जनवरी 2021 से देशभर में लैंडलाइन से मोबाइल फोन पर कॉल करने के लिए नंबर से पहले शून्य लगाना जरूरी होगा. इससे टेलीकॉम कंपनियों को ज्यादा नंबर बनाने में मदद मिलेगी.
6- 1 जनवरी 2021 से GST रिटर्न के नियम बदल जाएंगे. इस नई प्रकिया में सालाना पांच करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे कारोबारियों को अगले साल जनवरी से वर्ष के दौरान सिर्फ 4 सेल्स रिटर्न फाइल करने होंगे. इस समय कारोबारियों को मासिक आधार पर 12 रिटर्न (GSTR 3B) दाखिल करने होते हैं. इसके अलावा 4 GSTR 1 भरना होता है.
RRB NTPC एडमिट कार्ड किसी भी समय हो सकता है जारी, यहां करें डाउनलोड @rrbcdg.gov.in
7- 1 जनवरी से आप कम प्रीमियम में सरल जीवन बीमा पॉलिसी खरीद सकेंगे. IRDAI ने बीमा कंपनियों को आरोग्य संजीवनी नामक स्टैंडर्ड रेगुलर हेल्थ इंश्योरेंस प्लान पेश करने के बाद एक स्टैंडर्ड टर्म लाइफ इंश्योरेंस पेश करने का निर्देश दिया है. उसी निर्देश को पालन करते हुए बीमा कंपनियां 1 जनवरी से सरल जीवन बीमा पॉलिसी लॉन्च करने जा रही हैं.
8- 1 जनवरी, 2021 से चेक के जरिए भुगतान करने के नियम बदल जाएंगे. नए नियम लागू होने पर 50,000 रुपए से अधिक भुगतान वाले चेक के लिए पॉजिटिव पे सिस्टम लागू होगी. आपको बता दें कि पॉजिटिव पे सिस्टम एक ऑटोमैटिक टूल है जो चेक के जरिये धोखाधड़ी करने पर लगाम लगाएगा.
9- केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को नए साल पर तोहफा दे सकती है. जिसके तहत बिजली मंत्रालय उपभोक्ता के अधिकार नियमों में बदलाव करने जा रही है. इसके बाद बिजली वितरण कंपनियों को तय अवधि के अंदर उपभोक्ताओं को सेवाएं उपलब्ध करानी होंगी, ऐसा करने में अगर वो नाकाम रहती हैं तो उनसे उपभोक्ता जुर्माना वसूल सकता है.
लगातार बढ़ रहे वजन को कम करने के लिए रामबाण है करी पत्ता, पिएं इसका जूस
10- 1 जनवरी 2021 से कुछ स्मार्ट फोन में WhatsApp काम नहीं करेगा. इसमें एंड्रॉयड और आईफोन दोनों शामिल हैं. WhatsApp पुराने वर्जन के सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगा. रिपोर्ट के मुताबिक iOS 9 और Android 4.0.3 ऑपरेटिंग सिस्टम से भी पुराने वर्जन पर चलने वाले स्मार्टफोन्स पर WhatsApp काम नहीं करेगा. iPhone 4 या इससे पुराने आईफोन से भी WhatsApp का सपोर्ट खत्म किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
पनीर खाने से रह सकते हैं इन रोगों से दूर, डॉक्टर भी देते हैं सलाह
गांव के पास अठखेलियां करते दिखे 'वनराज', आप भी देखिए टाइगर का ये मजेदार VIDEO
VIDEO: अपनी 12 बीघा जमीन PM मोदी के नाम करना चाहती है ये 85 वर्षीय महिला, जानें वजह
Watch Live TV-