हिंसा को लेकर बीजेपी ने कसी कमर, 15 के बाद प्रदेश पदाधिकारी-कार्यकर्ता करेंगे बंगाल कूच
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 15 जून के बाद मध्य प्रदेश के नेता बंगाल कूच करेंगे.
भोपाल: मध्यप्रदेश में अनलॉक के साथ ही मंगलवार बीजेपी में बड़ी बैठकों का दौर शुरू हो गया है. पश्चिम बंगाल में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी की बड़ी बैठक हुई. मंगलवार को आयोजित वर्चुअल बैठक में राष्ट्रीय सह-महामंत्री (संगठन) शिव प्रकाश ने वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव पश्चात हो रही हिंसा पर पूरे राष्ट्र में रोष है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी सरकार व टीएमसी द्वारा प्रताड़ित किए जा रहे व मारे गए लोगों के परिवारों के साथ हम सभी को मजबूती से खड़े रहना है, इन परिवारों की जो संभव मदद हो सके, हमें करनी है.
गजब का तांत्रिक: 1000-500 के पुराने नोट बदल कर देता था नया, तीन लोग पहुंचे और हो गया खेल
बता दें कि इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, और बीजेपी के सीनियर नेता प्रभात झा बैठक में मौजूद रहें.
15 जून बाद बंगाल कूच करेंगे
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 15 जून के बाद मध्य प्रदेश के नेता बंगाल कूच करेंगे. जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने कहा कि बंगाल के कार्यकर्ताओं में मर्दानगी जीवित है. उन्हें बस सहारा देने की जरुरत है.
पति-पत्नी और लॉकडाउन, अप्रैल में महिला थाने में इतनी शिकायत हुई कि सुनकर सिर भन्ना जाएगा
बड़े विपक्षी दल के तौर पर उभरी बीजेपी
गौरतलब है कि हाल ही में बंगाल में हुए 2021 विधानसभा चुनाव में भाजपा मुख्य विपक्षी दल के तौर पर उभरी है. ऐसे में ममता सरकार के संरक्षण में पार्टी कार्यकर्ताओं पर बदले की भावना से हिंसात्मक कार्यवाही की जा रही है. इस बदले की भावना से बीजेपी के देश भर के कार्यकर्ता अवगत हो इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी देश भर में प्रमुख कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद कर रही है. इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की वर्चुअल वीडियो कान्फ्रेंस कर रही है.
WATCH LIVE TV