भोपालः भाजपा नेता और पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ पूर्व विधायक ने जो कैप्शन लिखा है. उसे लेकर विपक्षी पार्टी हमलावर हो गई है. दरअसल सुरेंद्र नाथ ने हाथ में राइफल लिए हुए अपनी तस्वीर साझा की है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व विधायक ने कैप्शन में लिखी ये बात
पूर्व विधायक ने अपनी इमेज के कैप्शन में लिखा कि "उड़ाना तो बहुतों को है लेकिन डिसाइड नही कर पा रहा हूं की पहले किसको मारू... पर्ची निकालनी पड़ेगी." भाजपा नेता के इस सोशल मीडिया पोस्ट पर विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. कांग्रेस नेता ने इस मुद्दे पर ट्वीट करते हुए लिखा कि यही भाजपा सरकार का सुशासन है? यही गुंडा विरोधी अभियान है...?


कांग्रेस नेता ने लिखा कि भाजपा के भोपाल के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के हिंसक विचार देखिए...पहले वेलेंटाइन डे पर कैफे में खुलेआम गुंडागर्दी, तोड़फोड़ और अब बंदूक हाथ में लेकर उड़ाने की और मारने की धमकी...?


कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि "इस तरह की पोस्ट से माहौल बिगड़ेगा...क्या सुरेंद्र नाथ हत्या और आतंक की घटनाओं को बढ़ाना चाहते हैं? भाजपा इस पर जबाब दे! प्रदेश में माफिया हावी है...बलात्कार और हत्या की घटनाएं घटित हो रही है...और भाजपा के जिम्मेदार नेता राइफल लेकर मारने का लिख रहे है!"


वहीं BJP ने सुरेंद्र नाथ सिंह की पोस्ट से पल्ला झाड़ लिया है. बीजेपी के प्रदेश मंत्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि इस पोस्ट को हास्य रस के रूप में लिया जाए. इस पोस्ट से बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है.


बता दें कि बीते दिनों वेलेंटाइन डे के मौके पर भाजपा नेता सुरेंद्र नाथ और उनके समर्थकों ने भोपाल के कमला पार्क स्थित हुक्का लाउंज में तोड़फोड़ की थी. जिसके बाद भाजपा नेता और उनके 6 समर्थकों को जेल भी जाना पड़ा था. 


पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह कुछ साल पहले उस वक्त भी विवादों में आए थे, जब उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ का खून सड़कों पर बहाने की बात कही थी. दरअसल नगर निगम गुमठी व्यवसायियों के अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई कर रहा था, तब गुमठी व्यवसायियों के समर्थन में सुरेंद्रनाथ सिंह ने उक्त बयान दिया था.