भोपालः मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर अब सियासत भी होने लगी है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों में मध्य प्रदेश दूसरे नंबर पर है. लेकिन सीएम शिवराज प्रदेश में मेलों का आयोजन करा रहे हैं. कमलनाथ के इन आरोपों पर बीजेपी ने भी पलटवार किया. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कोरोना को हम कंट्रोल कर लेंगे, कमलनाथ को अब आराम करना चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदेश में कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहाः कमलनाथ 
कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों पर शिवराज सरकार संवेदनशील नहीं है. बढ़ते कोरोना के मामलों पर सरकार को कोई ठोस कदम उठाने चाहिए. लेकिन प्रदेश में कोरोना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. रातभर लोग घूम रहे हैं शराब की दुकानें खुली हुई है. लोग कोरोना को मजाक में ले रहे हैं, लेकिन सरकार इसकी कोई चिंता नहीं कर रही. 


20 मार्च को प्रदेश में सौदे की राजनीति का प्रवेश हुआ था 
20 मार्च को कमलनाथ सरकार को गिरे हुए एक साल पूरा हो जाएगा. जब इस मुद्दे पर कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कह कि 20 मार्च को प्रदेश में सौदे की राजनीति का प्रवेश हुआ था. मैं मुख्यमंत्री था सौदा कर सकता था, लेकिन मैं नैतिक मूल्यों से हटना सही नहीं था. क्योंकि हमने प्रदेश में सोदे से नहीं बल्कि जनादेश से सरकार बनाई थी.  


ये भी पढ़ेंः कोरोना के बढ़ते मामलों पर बोले CM शिवराज, ''कुछ जरूरी फैसले लूंगा, सख्ती करनी पड़ी तो होगी''


 


कमलनाथ ने कहा कि वर्तमान की शिवराज सरकार दो कर्ज पर टिकी हुई है. पहला राजनीतिक कर्ज और दूसरा आर्थिक कर्ज. इसलिए प्रदेश की स्थिति गड़बड़ है. कमलनाथ ने कहा कि छतरपुर में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष का खुले आम मर्डर हो गया. ऐसे में तो यही कहा जा सकता है कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को कोविड हो गया है. 


कमलनाथ पर बीजेपी का पलटवार 
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इन आरोपों पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कोरोना पर संवेदनशील है और कोरोना से बचाव के लिए जरूरी कदम भी उठाए जा रहे हैं. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हमेशा जनता के बीच रहते हैं, उन्हें सिर्फ वल्लभ भवन से मोह नहीं है. हमारी सरकार हर तरह से सक्षण है इसलिए प्रदेश में हम कोरोना को कंट्रोल कर लेंगे. 


मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले 
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, केरल, गुजरात, छत्तीसगढ़, पंजाब और मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर आगे की रणनीति बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी. मध्य प्रदेश में 17 मार्च को कोरोना संक्रमण के 817 नए मामले रिपोर्ट हुए. भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और जबलपुर में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल, खरगोन में रात 10 बजे के बाद बाजार बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.


ये भी पढ़ेंः ''राजनीतिक-आर्थिक कर्जे पर टिकी है शिवराज सरकार, MP की कानून व्यवस्था को Corona हो गया''


WATCH LIVE TV