Madhya Pradesh News in Hindi: राजधानी भोपाल के 692 इलाकों में बुलडोजर चलेगा. बता दें कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने भोपाल ग्रीन बेल्ट एरिया की 692 लोकेशनों से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिए है. NGT के फटकार के बाद प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किए. एनजीटी के निर्देश के बाद जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी किया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जगहों पर चलेगा बुलडोजर
मुख्य रूप से शहर के अयोध्या नगर बायपास, नीलबड़ से मुगालिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड, करोंद बायपास रोड भानपुरा चौराहा से आशाराम बापू चौराहा पर हजारों की संख्या में हुए अतिक्रमणों को जल्द ही हटाया जाएगा. इसके संबंध में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बैठक बुलाई.  बैठक में डीएफओ आलोक पाठक, नगर निगम आयुक्त  फ़्रेंक नोबल ए, एडीएम हरेन्द्र नारायण सहित वनविभाग, नगरनिगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.


कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, सबसे ज्यादा अतिक्रमण अयोध्या नगर बायपास रोड पर है, इसके अलावा नीलबड़ से मुगलिया छाप, पटेल नगर बायपास से 11 मील रोड और करोंद बायपास रोड पर भी अतिक्रमण है, जिसे जल्द से जल्द हटाया जाएगा.कलेक्टर ने विभाग नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, सीपीए एवं वन विभाग के अधिकारियों से एनजीटी के निर्देशों का पालन करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिये है.


यह भी पढ़ें: MP News: देश में लागू होगा MP का यह स्कूल मॉडल, नीति आयोग ने सभी राज्यों से की सिफारिश


 


भोपाल में बिजली कटौती
दूसरी तरफ भोपाल के 20 कॉलोनी में आज दो से 8 घंटे तक बिजली कटौती होगी. मेंटेनेंस के लिए मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी शटडाउन करेगा, जिसके चलते कई शहरों में बत्ती गुल रहेगी. भोपाल नए शहर, पुराने शहर और कोलार के कुछ इलाकों में मेंटेनेस  का काम किया जाएगा. शटडाउन को लेकर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने शेड्यूल जारी किया है. सुबह 9 बजे से शाम 5बजे तक ग्रीन विलेज एरिया, कोलवा ग्रामीण और उससे सटे शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी.


रिपोर्ट- अजय दुबे