CBSE Board Exam Date 2024:  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई ने सत्र 2023-24 के लिए बोर्ड परीक्षाओं की तारिखों को ऐलान शुरू कर दिया है. अभी बोर्ड की तरफ से 10वीं की परीक्षा के लिए डेटशीट जारी की गई है. इसमें रेगुलर और प्राइवेट स्टूडेंट्स के लिए आयोजित वार्षिक परीक्षाओं का पूरी ब्यौरा दिया गया है. जारी कार्यक्रम के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

10वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट
10 वीं कोबर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक चलेंगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई. इसका समय सुबह 10:30 बजे से होगा.



यहां चेक करें 12वी की डेट शीट
12वीं कोबर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 26 मार्च तक चलेंगी. इस संबंध में बोर्ड की ओर से डेटशीट जारी कर दी गई. इसका समय 10:30 बजे से होगा.



डेटशीट की खास बातें
दो विषयों के बीच में पर्याप्त गैप का ध्यान रखा गया है
कक्षा 12वीं की डेटशीट बनाते समय JEE Main की परीक्षा को ध्यान में रखा गया है
इन डेटशीट को बनाते समय ये देखा गया है की दो सब्जेक्ट के एग्जाम एक ही तारीख न हों
परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से रखा गया है
डेटशीट को परीक्षा से काफी समय पहले से जारी कर दिया गया है, जिससे बच्चे तैयारी कर सकें


रिजल्ट कब आएगा
परीक्षाएं 26 मार्च तक चलेंगी. इसके बाद पूरी संभावना है कि एक माह का समय लेकर बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट भी जारी कर दे. क्योंकि, इसके बाद से बच्चों को आगे की पढ़ाई के लिए कॉलेजों में प्रवेश लेना होगा. वहां रिजल्ट अनिवार्य होता है. पिछले सालों पर गौर किया जाए तो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) यानी सीबीएसई समय से ही रिजल्ट जारी करता रहा है. इसी कारण इस बार भी ऐसी संभावना जताई जा रही है.