सत्या/रायपुरः कोरोना वायरस महामारी के बाद से ही देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. लेकिन इसी लॉकडाउन के कारण कामकाज ठप पड़ गया और अर्थव्यवस्था बेपटरी हो गई. बहुत सारे लोगों से उनकी आमदनी का जरिया छिन गया. लोगों की आमदनी कम होने का सीधा असर राज्यों पर पड़ा और राज्यों की अर्थव्यवस्था गड़बड़ाने का असर देश पर. लेकिन 8 महीनों के बाद छत्तीसगढ़ राज्य की अर्थव्यवस्था पटरी पर लौटती नजर आ रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः- 7th Pay Commission: नए साल पर इन कर्मचारियों की बढ़ी सैलरी, एरियर के साथ इस महीने मिलेगा वेतन


दिसंबर में हुई 6 हजार करोड़ रुपये की आमदनी
जानकारी मिली है कि दिसंबर माह में छत्तीसगढ़ की आमदनी 6 हजार करोड़ रुपये की हुई. जो लगभग सामान्य हालात को दर्शाती है. राज्य में इतनी आमदनी 8 महीने पहले दर्ज की गई थी. राज्य सरकार की इस कमाई का बड़ा हिस्सा वाणिज्य कर और आबकारी कर से हकट्ठा हुआ है. 


बजट में लोगों को हो सकता है फायदा
अर्थव्यवस्था के हालातों को देखते हुए अब राज्य सरकार आने वाले बजट में लोगों को फायदा पहुंचा सकती है. ऐसे में सरकार किसी तरह की बड़ी कटौती शायद ही करें. हालांकि, राज्य सरकार ने इस बात के संकेत पहले ही दे दिए हैं कि बजट में वही योजनाएं और काम शामिल होंगे, जो तात्कालिक परिस्थिति में बेहद जरूरी है. 


यह भी पढ़ेंः- कोरोना के बाद अब अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर मोदी सरकार का फोकस, स्वास्थ्य, शिक्षा पर रहेगा जोर


कुछ इस तरह हुआ प्रदेश की आमदनी में उतार चढ़ाव-


1. स्टांप/रजिस्ट्रेशन मद- अप्रैल में 2.55 करोड़, मई में 68.05 करोड़, नवम्बर में 117 करोड़ और दिसम्बर में 753 करोड़ की आमदनी हुई.


2. आबकारी मद- अप्रैल में 7.62 करोड़, मई में 242 करोड़, नवम्बर में 403 करोड़ और दिसम्बर में 2581 करोड़ की आमदनी हुई.


3. वाणिज्यकर मद- अप्रैल में 32.40 करोड़, मई में 150 करोड़ नवम्बर में 343 करोड़ और दिसम्बर में 2109 करोड़ की आमदनी हुई.


4. परिवहन मद- अप्रैल में 14.26 करोड़, मई में 29.53 करोड़, नवम्बर में 141 करोड़ और दिसम्बर में 621 करोड़ की आमदनी हुई.


छत्तीसगढ़ की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़: लाखों कर्मचारियों को एरियर के साथ इस महीने मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी, आदेश जारी


यह भी देखेंः- बाइक शोरूम में चोरीः शटर तोड़ 3 BIKES निकालीं, 1 को नाले में छोड़ भागे, देखें VIDEO


यह भी देखेंः-तंग आकर चिड़ियाघर से भागा शुतुरमुर्ग, देखें VIRAL VIDEO


WATCH LIVE TV