छिंदवाड़ाः छिंदवाड़ा में 14 साल की बच्ची के साथ खेलते-खेलते दर्दनाक हादसा हो गया. सोनपुर की मल्टी स्टोरी बिल्डिंग में आम दिनों की तरह ही आवागमन जारी था, तभी एक बच्ची छत से नीचे गिर पड़ी. लड़की के शव को जमीन पर पड़ा देख लोग सकते में रह गए. परिजनों को जानकारी मिलते ही घर में मातम का माहौल छा गया.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: शहडोल में बच्चों की मौत का सिलसिला जारी, 10 दिन में 13 ने तोड़ा दम, भोपाल तक हलचल


धूप में खेल रही थी बच्ची
बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची तीसरी मंजिल पर अपने फ्लैट पर धूप में खेल रही थी. खेलते समय बच्ची धूप सेंकने के लिए बालकनी की दीवार पर बैठ गई. तभी संतुलन बिगड़ा और बच्ची इस दर्दनाक हादसे में अपनी जान गंवा बैठी. 


बिल्डिंग निर्माणकर्ताओं पर लगाया आरोप
अपनी 14 साल की मासूम बच्ची की जान चले जाने से आहत परिजनों ने बिल्डिंग बनाने वालों पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बिल्डिंग निर्माण में सेफ्टी फीचर का ध्यान नहीं रखा गया था. इस बिल्डिंग की पैराफिट वॉल (बालकनी की दिवार) की ऊंचाई कम है. अगर इसे ठीक तरह से बनाया जाता तो बच्ची इस हादसे का शिकार नहीं होती. 


पुलिस ने घटना स्थल पहुंचकर शव बरामद कर हादसे को अपने रिकॉर्ड में दर्ज किया. 


ये भी पढ़ें: तीन युवकों ने दोस्त को घोंपा चाकू, फिर हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत बताया तो भाग निकले


ये भी पढ़ें: NTPC में डिप्लोमा इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई @ntpccareers.net


ये भी पढ़ें: नाबालिग बच्चियों को शराब पिलाकर यौन शोषण के मामले में प्यारे मियां समेत 7 पर आरोप तय


ये भी पढ़ें: मासूमों की कब्रगाह बना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, 3 महीने में 92 बच्चों की मौत, जिम्मेदार मौन तो दोषी कौन?


WATCH LIVE TV