CM बघेल की बड़ी घोषणा, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 1 जुलाई से मिलेगा बड़ा लाभ
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी घोषणा की है.
रायपुरः छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बड़ी घोषणा की है. जिसका फायदा राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों को मिलने वाला है. मुख्यमंत्री ने प्रदेश के राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है.
डीए में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और राहत में 1 जुलाई 2021 से 5 प्रतिशत बढ़ोतरी की घोषणा की गई है. अब तक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता 12 प्रतिशत की दर से दिया जा रहा है, पांच प्रतिशत की बढ़ोत्तरी से यह अब अब बढ़कर 17 प्रतिशत हो जाएगा.
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
मुख्यमंत्री भूपेश ने बघेल ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी भी दी है. सीएम ने लिखा कि वर्तमान में राज्य के शासकीय सेवकों एवं पेंशनरों को 12 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता एवं राहत को 01 जुलाई 2021 से 5 प्रतिशत बढ़ाकर 17 प्रतिशत करने की घोषणा करता हूं. राज्य के लगभग 4 लाख शासकीय सेवकों एवं 1 लाख 25 हजार पेंशनर्स को इसका लाभ प्राप्त होगा.
1020 करोड़ अतिरिक्त भार सरकार पर आएगा
राज्य के शासकीय सेवकों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी के बाद राज्य सरकार पर कुल वार्षिक व्यय भार 1020 करोड़ रूपए आएगा. दरअसल, सीएम हाउस में छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के प्रतिनिधिमंडल से चर्चा के बाद सीएम भूपेश बघेल ने यह घोषणा की है. दरअसल, प्रदेश सरकार के 61 कर्मचारी संगठन एक बैनर तले प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
1 जुलाई 2021 से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए
ये कर्मचारी संगठन उनका महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे. ये सभी सरकारी कर्मचारी केंद्र सरकार के समान महंगाई भत्ता बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. छत्तीसगढ़ के सभी राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से बढ़ा हुआ डीए मिलेगा.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ के एसपी संतोष सिंह को मिलेगा इंटरनेशनल अवार्ड, दुनिया के बेहतरीन पुलिस अधिकारियों में से बने एक
WATCH LIVE TV