MP Cabinet Expansion: ऐसा है CM मोहन के मंत्रिमंडल का जातिगत समीकरण, जानें किस वर्ग को मिला कितना प्रतिनिधित्व
MP Cabinet Expansion: सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. जिसमें जातिगत समीकरणों का भी पूरा ध्यान रखा गया है. बीजेपी ने लगभग भी वर्गों को साधने का काम किया है.
Mohan Yadav Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में CM मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार हो गया है. राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने 28 विधायकों को मंत्री पद के लिए पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. खास बात यह है कि मंत्रिमंडल में बीजेपी ने जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है. बीजेपी ने सामान्य वर्ग, ओबीसी, एससी और एसटी वर्ग को भी पर्याप्त जगह दी गई है.
मंत्रिमंडल का जातिगत समीकरण
सीएम मोहन यादव के मंत्रिमंडल में 18 विधायकों ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है, जबकि 6 विधायकों ने राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और 4 विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है. मध्य प्रदेश में अब दोनों उपमुख्यमंत्रियों को मिलाकर कुल 30 मंत्री हो गए हैं. जिनमें 12 ओबीसी वर्ग से हैं, जबकि 7 सामान्य वर्ग से हैं, इसके अलावा 5 एससी वर्ग से और चार मंत्री एसटी वर्ग से हैं.
ओबीसी वर्ग से आने वाले मंत्री
प्रहलाद सिंह पटेल
राकेश सिंह
नारायण सिंह कुशवाह
रावउदय प्रताप सिंह
एदल सिंह कंषाना
करण सिंह वर्मा
नारायण सिंह पंवार
कृष्णा गौर
धर्मेंद्र लोधी
दिलीप जायसवाल
लखन पटेल
नरेंद्र शिवाजी पटेल
सामान्य वर्ग के मंत्री
कैलाश विजयवर्गीय
चेतन्य कश्यप
गोविंद सिंह राजपूत
इंदर सिंह परमार
प्रद्युम्न सिंह तोमर
राकेश शुक्ला
विश्वास सारंग
एससी वर्ग के मंत्री
तुलसीराम सिलावट
गौतम टेटवाल
दिलीप अहिरवार
प्रतिमा बागरी
आदिवासी वर्ग के मंत्री
विजय शाह
नागर सिंह चौहान
संपतिया उइके
निर्मला भूरिया
राधा सिंह
बता दें कि मध्य प्रदेश में बीजेपी ने जातिगत समीकरणों का पूरा संतुलन बनाने की कोशिश की है. सीएम मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं, जबकि मंत्रिपरिषद में सबसे ज्यादा मंत्री इसी वर्ग से हैं. इसके अलावा डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा अनुसूचित जाति वर्ग से आते हैं, इसके अलावा डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सामान्य वर्ग से आते हैं.