CM Mohan Govt One Month Completed: मध्य प्रदेश में 'मोहन सरकार' का एक महीना पूरा हो गया है, जिसका रिपोर्ट कार्ड भी सरकार ने पेश कर दिया है. खास बात यह है कि सरकार ने एक टैगलाइन भी जारी की है, जिसमें 'रामराज्य बनेगा हमारी पहचान मोदी जी की गारंटी का परिणाम' कहा गया है. यानि इस टैगलाइन में ही सरकार के आगे की योजनाओं की झलक दिखती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकार ने 1 महीने के कामकाज का गिनाया 


सीएम मोहन यादव ने सरकार के महीने के कामकाज के बारे में भी जानकारी दी है. जिसमें बताने की कोशिश की गई है कि सरकार बनने के बाद से ही बीजेपी ने एक्शन दिखाया है, जिसमें गरीब और वचिंत वर्ग को सरकार की प्राथमिकता में सबसे ऊपर दिखाया गया है. 


  • लाउडस्पीकर/डीजे का अनियंत्रित प्रयोग प्रतिबंधित. 

  • खुले में मांस, मछली की बिकी पर प्रतिबंध. 

  • हुकुमचंद मिल के 4800 श्रमिक परिवारों को ऊ. 224 कटोड़ का बकाया भुगतान. 

  • तेंदूपत्ता संग्राहकों का मानदेय 3 हजार प्रति बोरा से बढ़ाकर 4 हजार, 35 लाख तेंदूपत्ता संग्राहकों को लगभग  165 करोड़ का लाभ. 

  • यातायात सुगमता के लिए भोपाल में बीआरटीएस हटाने का निर्णय. 

  • दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के विस्तार के लिए रू. 5 हजार करोड़ की परियोजनाएं मंजूर. 

  • नागरिकों की सुविधा के लिए प्रदेश में संभाग, जिले, तहसील एवं पुलिस थानों की सीमाओं के पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया प्रारंभ. 

  • एक हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को पदोन्नति. 

  • उज्जैन, इंदौर और धार जिले में जहां-जहां भगवान श्रीकृष्ण के चरण पड़े है वहां तीर्थ स्थलों का विकास होगा.

  • प्रदेश में श्रीराम वन पथ गमन के विकास की कार्य योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू करने का निर्णय.

  • हर जिले में एक शासकीय महाविद्यालय का पीएम उत्कृष्टता महाविद्यालय के रूप में उन्नयन.

  • 350 करोड़ लागत से 6.67 किमी का इंदौर में बनेगा एलिवेटेड कॉरिडोर. 

  • ग्रीन बॉन्ड जारी कर जुटाए गए 308 करोड़ की राशि से खरगोन जिले के जलूद गांव में ऊर्जा संयंत्र की स्थापना. 

  • स्वच्छ सर्वेक्षण अवॉर्ड 2023 में मध्यप्रदेश फिर आगे, इंदौर को लगातार सातवीं बार देश की स्वच्छतम सिटी का अवॉर्ड, भोपाल बना देश की स्वच्छतम राजधानी. 


रामराज्य का एजेंडा


मोहन सरकार का फोकस 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बना हुआ है. ऐसे में सरकार के एजेंडे में रामराज्य की परिकल्पना दिखाई गई है, जिसके तहत श्रीराम वन पथ गमन का विकास, चित्रकूट, उज्जैन और ओरछा में चरणबद्ध तरीकें से विकास कार्यों को पूरा करना लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा धार्मिक क्षेत्रों में सख्ती से नियमों को लागू करवाना भी हिंदुत्व का एजेंडा दिखता है. वहीं सरकार ने अपनी प्राथमिकता में गरीब वर्ग को सबसे ऊपर रखा है, जो रामराज्य की परिकल्पना का अहम हिस्सा माना जाता है, यानि हर योजना का समनव्यय गरीबों के हित में ही किया जाएगा. 


मोदी की गारंटी 


मध्य प्रदेश में बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 'मोदी की गारंटी' की टैगलाइन के साथ लड़ा था, जिसका असर अब सरकार के कामकाज में भी दिख रहा है. मोहन सरकार ने इसलिए अपनी टैगलाइन में शामिल किया है, सरकार इस बात पर सबसे ज्यादा जोर दे रही हैं कि जिन वादों को विधानसभा चुनाव में किया गया था, उन वादों को पूरी तरह से पूरा किया जाएगा. जबकि यहं भी मैसेज जनता के बीच देने की कोशिश की जा रही है कि  पीएम मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश को केंद्र सरकार से भी जनहित योजनाओं का पूरा लाभ मिलेगा. 


नौकरशाही पर सख्ती 


इन सब के अलावा सीएम मोहन यादव के एक महीने के कार्यकाल में जो सबसे खास बात दिखी है, वह नौकरशाही पर सख्ती है. यानि बीजेपी ने अफसरों पर सख्ती दिखाने की कोशिश की है. सीएम मोहन यादव ने एक महीने के दौरान कई जिलों के कलेक्टरों को बदला और ब्यूरोक्रेसी में एक मैसेजे देने की कोशिश की है कि जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम करना होगा. कुल मिलाकर मोहन सरकार के एक महीने के कामकाज में आगे की योजनाओं की झलक दिखती है. 


ये भी पढ़ेंः यादव वोट बैंक पर सेंधमारी की तैयारी में BJP, क्या बिहार में CM मोहन यादव होंगे BJP के 'ट्रंप कार्ड'