Chhattisgarh News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के बाद एक तरह अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. वहीं, कांग्रेस के खेमे में नेता प्रतिपक्ष को लेकर सुगबुगाहट तेज है. बुधवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का आयोजन किया गया. इसमें पार्टी के सभी 35 विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए. सूत्रों के अनुसार, विधायकों ने इसमें अपना मत बना लिया है. अब नियुक्ति हेतु प्रस्ताव आला कमान को भेजना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक में आज क्या हुआ?
आज हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक से जुड़ी सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आई है कि विधायक दल से प्रस्ताव हाईकमान को भेजा गया. हाईकमान को नेता प्रतिपक्ष को नियुक्त करने का भेजा गया प्रस्ताव. विधायक दल में ज्यादातर विधायकों की राय पूर्व सीएम भूपेश बघेल को नेता प्रतिपक्ष बनाने के पक्ष में है. भूपेश बघेल के नेता प्रतिपक्ष नहीं बनने की स्थिति में उमेश पटेल बनाये जा सकते हैं.


बैठक में कौन कौन रहा
छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक में नवनिर्वाचित 35 कांग्रेस विधायक शामिल हुए. इसके साथ ही इसमें  प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अजय माकन भी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव जीतने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व मंत्री कवासी लखमा, उमेश पटेल और अनिला भेंडिया के साथ-साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत भी बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे.


अजय माकन ने क्या कहा?
बैठक के बाद अजय माकन ने मीडिय से बात की उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता का नाम घोषित नहीं हो पाया. सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की गई. विधायक दल का नेता चुनने का अधिकार कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को है. वो नेता प्रतिपक्ष का चयन करेंगे.


रेस में कौन-कौन
छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में ओबीसी समुदाय के नेता पहली पसंद बताया जा रहा है. जानकारो की मानें तो इसमें सक्ती से विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत का नाम भी शामिल हैं. इसके साथ ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बाद खरसिया से कांग्रेस विधायक उमेश पटेल का नाम इसमें शामिल है. कई लोग दलेश्वर साहू भी ले रहे हैं.