MP: आज 3,398 नए मरीज मिले, 15 की मौत, CM शिवराज ने lockdown लगाने को लेकर कह दी ये बड़ी बात
एमपी में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच आज सीएम शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान की शुरुआत की...
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. रोज तीन हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. कोरोना की दूसरी लहर ने शिवराज सरकार की चिंदा बढ़ा दी है. आज फिर 3,398 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या 3,10,249 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमित 15 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 4,055 हो गया है.
सोमवार को प्रदेश में 2,064 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं, जबकि अब तक प्रदेश में 2,83,540 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और 22,654 मरीज एक्टिव हैं. राज्य के इंदौर,भोपाल, जबलपुर,ग्वालियर संभाग में कोरोना ने हालात बेकाबू कर दिए हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में सोमवार को 788 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 73,224 हो गई है. इंदौर में सोमवार को तीन कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 974 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि सोमवार को 405 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में 5,589 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में सोमवार को 549 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 54,055 हो गई है. भोपाल में अब तक 48,922 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4,495 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में सोमवार को 146 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 18,143 हो गई है. ग्वालियर में सोमवार तक कुल 238 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां 901 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
जबलपुर में कोरोना का हाल
जबलपुर में सोमवार को 236 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 20,025 हो गई है. जबलपुर में सोमवार तक कुल 273 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि अब तक 18,233 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,519 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
लॉकडाउन को लेकर सीएम ने कही ये बात?
एमपी में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच आज सीएम शिवराज ने कोरोना के खिलाफ जागरुकता अभियान की शुरुआत की. इस दौरान वह खुली कार में सड़क पर निकले और लोगों से हाथ जोड़कर उन्होंने मास्क लगाने की अपील की. साथ ही कहा कि ''मैं सभी से आज प्रार्थना करने निकला हूं, कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. पिछली बार से इस बार संक्रमण तेज है. समय कठिन है. कोरोना से बचने का एक उपाय लॉकडाउन है, लेकिन मैं लॉकडाउन नहीं लगाना चाहता हूं. लॉकडाउन से रोजगार छिन जाएंगे, आर्थिक गतिविधि रुक जाएगी. प्रदेश की जनता मुझे बहुत प्रिय है, मुझे प्रदेश को बचाना है इसलिए लॉकडाउन नहीं लगाना है.''
ये भी पढ़ें: MP BOARD 2021: 10वीं-12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, यहां क्लिक कर जान लें Student
ये भी पढ़ें: राहत की खबर: 1200 नहीं अब सिर्फ इतने रुपए में कोरोना जांच करवा सकेंगे लोग, यहां देखें नई दरें
WATCH LIVE TV