नई दिल्ली: कोरोना वायरस अपनी सरहदों को पार करता हुआ कई देशों तक पहुंच चुका है और अभी तक इस वायरस का कोई पुख्ता इलाज नहीं खोजा जा सका है. डर के इस माहौल में कई जानकारियां सोशल मीडिया पर चल रही हैं, जिसमें दावा भी किया जा रहा है कि इनके सेवन या इस्तेमाल से कोरोना को खत्म किया जा सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रेग्नेंसी में क्या वैक्सीन ले सकते हैं? जानिए होने वाले बच्चे पर इसका क्या होगा असर


लेकिन यह तमाम जानकारियां ना सिर्फ भ्रम फैला रही हैं बल्कि इनके उपयोग से किसी भी व्यक्ति पर इसका गलत असर हो सकता है. इसी वायरल भ्रम में सोशल मीडिया पर कोविड-19 के बारे में से एक यह भी है कि लहसुन के सेवन करने से कोरोना से बचा जा सकता है. और हमने यह जानने की कोशिश की कि क्या ये दावे सच में कोरोना वायरस पर असर दिखा सकते हैं तो जानिए क्या है सच...


लहसुन के सेवन से कोरोना का खात्मा
सोशल मीडिया की तमाम साइट्स या व्हाट्सप्प के फॉरवर्ड मैसेज में देखें तो ऐसी अनेक पोस्ट देखने को मिल रही है कि लहसुन खाने से  कोरोना वायरल के असर को खत्म किया जा सकता है.  वहीं कुछ लोगों का कहना है कि लहसुन में एंटीबायोटिक्स होती हैं, जिससे ये कोरोना से बचा सकता है.


विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के पास कोई सबूत नहीं
जब विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तक यह बात पहुंची तो उनका साफ कहना है कि लहसुन एक स्वस्थ भोजन है, जिसमें कुछ रोगाणुरोधी गुण हो सकते हैं. जो कई बिमारियों से लड़ने की क्षमता भी रखते है,  लेकिन मौजूदा प्रकोप से संबंधित इसके बारे में कोई सबूत नहीं है कि लहसुन खाने से लोग कोरोना वायरस से बचे है. 


27 साल के इस लड़के ने भारत को दिया 7000 करोड़ का सबसे बड़ा दान, एक हफ्ते में बना अरबपति!


स्वास्थ्य पर हो सकता है असर
हालांकि लहसुन खाने से किसी को नुकसान तो नहीं होता लेकिन अगर यह सोचकर  इसे ज्यादा खा लें कि कोरोना वायरस नहीं होगा, तो इसका अधिक सेवन करना हमारे स्वास्थ्य पर जरूर असर डाल देगा, ऐसा ही एक केस चीन से सामने आया था, वहां साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट में छपि रिपोर्ट के अनुसार एक महिला ने इस झूठे दावे पर यकीन कर के करीब 1.5 किलो कच्चा लहसुन खा लिया, जिसके बाद उसके गले में बहुत ज्यादा परेशानी हो गई.


WATCH LIVE TV