इंदौरः देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जल्द हो सकती हैं. यूनिवर्सिटी ने परीक्षाओं से संबंधी तैयारी शुरू भी कर दी हैं. बताया जा रहा है कि 15 जून के बाद विश्वविद्यालय में यूजी फाइनल ईयर और पीजी की चौथे सेमेस्टर की परीक्षाएं कराई जा सकती हैं. दरअसल यूनिवर्सिटी के अधिकारियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक हुई, जिसमें तय हुआ है कि कोरोना लॉकडाउन के हटने के बाद यूनिवर्सिटी में परीक्षाएं कराई जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

20 जुलाई तक रिजल्ट संभव
बैठक में यह भी तय हुआ है कि परीक्षाएं कराने के एक माह बाद ही रिजल्ट भी घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में माना जा रहा है कि 20 जुलाई के आसपास रिजल्ट आ सकता है. बता दें कि यूनिवर्सिटी में पेपर तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 


उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया था शेड्यूल
बता दें कि उच्च शिक्षा विभाग ने हाल ही में यूजी-पीजी परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया है. इस शेड्यूल में बीए, बीकॉम, बीएससी फाइनल ईयर और एमए, एमकॉम, एमएससी चौथे सेमेस्टर की ओपन बुक परीक्षाएं कराने के निर्देश दिए थे. वहीं बाकी कोर्स की परीक्षाएं जुलाई में आयोजित की जाएंगी. 


माना जा रहा है कि देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में जून के पहले सप्ताह तक परीक्षाओं का टाइम टेबल यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा. बता दें कि ओपन बुक परीक्षा में पेपर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे. जहां से छात्र इन पेपर्स को डाउनलोड कर 5-6 दिनों के भीतर जवाब लिखकर कॉलेज में जमा कराएंगे.