नई दिल्ली: पनीर खाने में जितना स्वाद लगता है, इसके फायदे भी उतने ही ज्यादा होते हैं. चाहें कढ़ाई पनीर हो या पनीर टिक्का सभी को पसंद होते हैं. कई लोगों को कच्चा पनीर भी बेहद पसंद होता है. आज हम आपको कच्चे पनीर के ही फायदे बताने जा रहे हैं. कच्चा पनीर ना सिर्फ हमारी हड्डियों के लिए अच्छा होता है, बल्कि ये हमारी सेहत को भी कई प्रकार के फायदे पहुंचाता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-परफेक्ट फिगर की है ख्वाहिश तो फॉलो करें ये टिप्स, जल्द मिलेगा फायदा


पनीर खाने से मिलती है ढेर सारी एनर्जी
पनीर दूध को फाड़कर बनाया जाता है. इसमें दूध के ही गुण होते हैं, जिससे हमें एनर्जी मिलती है. कमजोरी महसूस होने पर पनीर का सेवन तुरंत एनर्जी प्रदान करता है.


दांत और हड्ड‍ियां को रखता है मजबूत
पनीर कैल्श‍ियम और फॉस्फोरस का बेहतरीन स्रोत होता है,जो हमारी हड्ड‍ियों और दांतों को मजबूत बनाता है. हमें रोज कच्चा पनीर खाना चाहिए. ये हमारे जोड़ों के दर्द और दांत के रोगों से बचाता है.


ये भी पढ़ें-हर पत्नी अपने पति से छुपाती है ये 5 बातें, आप भी जानें


सही रखता है डाइजेशन
पनीर में डायट्री फाइबर की भरपूर मात्रा होती है, जो खाने को पचाने में बेहद मददगार होता है. पनीर पाचन तंत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए जरूरी होता है.


कैंसर से करता है बचाव
एक शोध में पाया गया है कि पनीर में कैंसर जनित कारणों और खतरों को कम करता है. ये पेट के कैंसर, कोलोन कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर के इलाज में कारगर साबित हुआ है.


ये भी पढ़ें-पुरुषों को जरूर खाना चाहिए मखाना, होते हैं कई तरह के फायदे


डायबिटीज
पनीर में ओमेगा 3 की भरपूर मात्रा होती है. जो डायबिटीज से लड़ने में प्रभावशाली होता है.डॉक्टर भी अपने डायबिटीज पेशेंट्स को रोज पनीर खाने की सलाह देते हैं.


गर्भवती महिलाओं के लिए होता है लाभदायक
पनीर में कैल्शियम होता है जो गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी है. इसलिए डॉक्टर भी गर्भवती महिलाओं को पनीर खाने की सलाह देते हैं.


Watch LIVE TV-