ग्वालियरः मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना के मामलों के बीच प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण के बीच दिनरात लोगों का इलाज करने वाले डॉक्टरों ने भी अब अपनी चिंता जता दी है. ग्वालियर में डॉक्टरों ने मीडिया के जरिए लोगों से अपील की है कि इस बीमारी को हल्के में कतई न लें. जैसे ही लोगों को सर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखें तो तुरंत अपना चेकअप कराएं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं 
दरअसल, लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच आज इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA), नर्सिंग होम एसोसिएशन, प्राइवेट डॉक्टर एसोसिएशन, गजराजा मेडिकल कॉलेज के डीन समेत जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक ने आज एक सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई और मीडिया के जरिये आम जनता से अपील करते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाएं. साथ ही सर्दी खांसी और बुखार के शुरुआती लक्षण दिखने पर ही डॉक्टरों से राय लें, ताकि इस बीमारी से अपने आप को बचाया जा सके. 


तुरंत डॉक्टर के पास पहुंचे 
प्रेस कांफ्रेंस कर रहे सभी हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि अधिकतर लोग स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर अस्पताल या डॉक्टरों के पास जा रहे हैं, ऐसे में उनके बचने की संभावना कम हो जाती है. लेकिन अगर पहले से ही ध्यान दिया जाए तो जान बचाई जा सकती है. जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के एस धाकड़ का कहना है कि आने वाले समय और भी मुश्किलों भरा हो सकता है.  इसलिए अस्पताल की बर्न यूनिट समेत कई यूनिट्स को कोरोना वार्ड में तब्दील करने की तैयारी की जा रही है. इसलिए ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखे. 


ये भी पढ़ेंः जरूरी खबरः बढ़ते कोरोना के बीच किसानों को लेकर शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, बंद नहीं होगा यह काम


ग्वालियर में भी तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज 
ग्वालियर शहर में भी तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, शहर में सरकारी और प्राइवेट मिलाकर कुल 35 कोविड अस्पताल हैं. फिलहाल इन सभी अस्पतालों में कोविड मरीजों का इलाज चल रहा है. तेजी से बढ़ रहे मरीजों की संख्या के चलते ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं पर भी असर पड़ रहा है. ग्वालियर में हर दिन ऑक्सीजन बैकअप वर्तमान में 1375 सिलेंडर प्रतिदिन का है. 1 सिलेंडर में 10 से 15 लीटर ऑक्सीजन आती है. ऐसे में ग्वालियर में भी ऑक्सीजन का संकट गहरा सकता है. यही वजह है कि डॉक्टरों की चिंता बढ़ती जा रही है, ऐसे में उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. 


ग्वालियर में 22 अप्रैल तक है लॉकडाउन 
बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते ग्वालियर में भी  ग्वालियर में 15 अप्रैल की सुबह 6 बजे से 22 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. राज्य में मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही संसाधनों की कमी होती जा रही है. डॉक्टरों के अलावा पुलिस ने भी लोगों से बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और ज्यादा से ज्यादा सावधानी बरते.


ये भी पढ़ेंः शिवराज सरकार पर लगा कोरोना के आंकड़े छुपाने का आरोप, स्वास्थ्य मंत्री बोले नहीं तो...


WATCH LIVE TV