कुत्ते को सबसे वफादार जानवर माना जाता है. अमेरिका में भी एक कुत्ते ने अपने मालिक से पूरी वफादारी निभाई तो मालिक ने भी कुत्ते को उस वफादारी का फल दिया और उसके नाम अपनी सारी संपत्ति कर दी. अब वह कुत्ता 36 करोड़ रुपए का मालिक है. यह मामला अमेरिका के नैशविले का है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल नैशविले में रहने वाले बिल डोरिस एक सफल बिजनेसमैन थे और उन्होंने शादी नहीं की थी. जिसके चलते वह अकेले थे. बिल डोरिस अपने पालतू कुत्ते लुलु के साथ रहते थे. बीते साल बिल डोरिस की मौत हो गई. लेकिन अपनी मौत से पहले बिल वसीयत में अपनी 5 मिलियन डॉलर (करीब 36 करोड़ रुपए) की संपत्ति अपने पालतू कुत्ते लुलु के नाम पर कर गए. जिसके कारण लुलु अब करोड़पति हो गया है. 


बिल डोरिस ने अपने जिंदा रहते हुए ही लुलु की देखभाल के लिए एक केयरटेकर मार्था बर्टन को नियुक्त किया था. अब बिल की मौत के बाद भी मार्था ही लुलु की देखभाल कर रही हैं. मार्था बर्टन ने बताया कि बिल कुत्ते को बहुत ज्यादा प्यार करते थे. मार्था ने ये भी कहा कि वह नहीं जानती कि वह लुलु पर 36 करोड़ रुपए खर्च कर भी पाएंगी या नहीं. हालांकि वह इसकी पूरी कोशिश करेंगी. 


बता दें कि बिल डोरिस ने अपनी संपत्ति से एक ट्रस्ट बनाई है, जो लुलु की देखभाल करेगी. ट्रस्ट हर महीने लुलु को खर्च के लिए एक तय रकम देगी.