प्रमोद शर्मा/भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के फैमिली कोर्ट में पति.पत्नी विवाद का एक बेहद चौंकाने वाला मामला आया है. पत्नी ने अपने इंजीनियर पति पर आरोप लगाया है कि उसने शक के चलते घर में छोटी.बड़ी करीब 18 मकड़ियां पाल रखी हैं. मकड़ियों का बनाया जाल जरा भी डिस्टर्ब होता है तो पत्नी की शामत आ जाती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पत्नी ने छोड़ा साथ तो दो बच्चों संग खाया जहर, पिता-बेटी की मौत, बेटे की हालत गंभीर 


घर के हर कोने में मकड़ी का जाल
पिछले 15 साल से पति के सनक भरे व्यवहार से परेशान पत्नी ने कड़वाहट से भरे इस रिश्ते से आजादी पाने के लिए भोपाल फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. इंजीनियर पति की यह दूसरी शादी है. उसने शादी के अगले दिन से ही अपनी दूसरी पत्नी से कह दिया था कि घर में पुरुषों का आना मना है. चाहे वह परिवार का ही क्यों न हो.


इसके बाद पति ने घर के हर उस कोने में मकड़ियां पाल लीं, जहां किसी के छिपने की आशंका हो सकती है. मकड़ियां जाला बनाती और पति रोज निरीक्षण करता है. अगर जाले टूटे या बेतरतीब मिलते तो पत्नी के साथ मारपीट करता है. पत्नी के मुताबिक हालत इतने बुरे थे कि बच्चों के खेलने के दौरान मकड़ियों जाला जरा सा भी टूट जाता है तो उसकी शामत आ जाती है.


पूरे घर में लगवाए CCTV कैमरे
पति का मकड़ियों का घर बनाने के बाद भी मन नहीं भरा तो पूरे घर में सीसीटीवी कैमरे लगवा दिए. जितने पलंग थे उसकी खुली जगह पर पटिए लगवा दिए. अच्छी आमदनी के बाद भी वह 2 बीएचके फ्लैट में ही रहता है. ताकि पत्नी पर नजर रखने में आसानी हो. 


जासूसी सीरियल से लिया आइडिया
काउंसलिंग के दौरान पति ने मनोचिकित्सक सरिता राजानी को बताया कि उसे जासूसी वाले सीरियल देखना पसंद है. ब्योमकेश बक्शी के सीरियल देखकर उसको घर में मकड़ियां पालने का आइडिया आया. पति का यह भी कहना है कि वह नहीं चाहता था कि पत्नी किसी के बहकावे में आए.


बेटी ने मां को मुखाग्नि देकर निभाया बेटे का फर्ज, लोगों ने की सराहना


काउंसलर सरिता राजानी का कहना है कि यह अजीब तरीके का केस उनके सामने आया है, जिसमें पत्नी अपने पति की सनक से बेहद परेशान है. इस रिश्ते को कई वर्षों से ढ़ो रही है. अब महिला ने आखरी फैसला ले लिया है कि वह इस रिश्ते से आजादी चाहती है.


WATCH LIVE TV