कमल सिंह सोलंकी/धारः आज के दौर में अगर किसी के खाते में साढ़े चार लाख रुपए आ जाए तो वह बहुत खुश हो जाएगा. धार जिले में एक किसान के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. उसके खाते में एक साथ साढ़े चार लाख रुपए आ गए. किसान बहुत खुश हुआ. लेकिन उसने ऐसा काम किया जिसके चलते उसकी बहुत तारीफ हो रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसान ने रुपए लौटा कर पेश की मिसाल
वर्तमान दौर में जहां एक और चोरी डकैती और लूट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, लोगों का ईमान डोलता जा रहा है. लेकिन धार जिले के बदनावर के एक बुजुर्ग किसान ने इमानदारी की एक अनोखी मिसाल पेश की है. दरअसल, बदनावर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑपरेटर की एक गलती के चलते किसान के खाते में 4 लाख 50 हजार रुपये पहुंच गए, डिजिटल पेमेंट के इस दौर में किसान के पास जैसे ही शाम को 4 बजकर 16 मिनट पर मोबाइल में पैसे आने का मैसेज आया तो किसान के होश उड़ गए, किसान को लगा मानो भगवान मेहरबान हो गया है. 


लेकिन किसान को पता था कि यह पैसा उसका नहीं है. किसान का खाता भी इसी बैंक ऑफ बड़ोदा में में था जिसके चलते वह समझ गया कि उसके खाते में गलती से यह पैसा आ गया है. बैंक से उसे पता चला कि बदनावर बैंक ऑफ बड़ोदा के खातेदार भगवान सिंह जी राठौड़ के खाते में ऑपरेटर के द्वारा एक अंक की गड़बड़ी कर दी गई, इस गलती से 450000 का भुगतान जो कि अंकित ट्रेडर्स कंपनी के खाते में डालना था. वह किसान भगवान सिंह के खाते में ट्रांसफर हो गया.  


जब तक अकाउंटेंट को अपनी गलती का एहसास होता तब तक पेमेंट बुजुर्ग किसान के खाते में जा चुका था. लिहाजा बैंक में अफरा-तफरी का माहौल बन गया और फिर शुरू हुआ भूल सुधार का दौर. बैंक के द्वारा किसान से संपर्क किया गया और किसान को पूरी बात बताई गई, किसान को पहले से ही मालूम था कि यह पैसा उसका नहीं है लिहाजा किसान ने बिना देर किए रुपए लौटाने के लिए हां कर दी. बुजुर्ग किसान ने 450000 का एक चेक बना कर अंकित ट्रेडर्स को सौंप दिया. 


किसान का किया गया सम्मान
पैसे वापस लौटाने के चलते किसान के इस काम से नगर में जमकर उनकी प्रशंसा हो रही है. खास बात यह है कि बैंक ने भी उनका सम्मान किया. बैंक के मैनेजर ने कहा कि आज के वक्त में अगर गलती से भी किसी का एक रुपए मिल जाता है, तो लोग उसे लौटाने में हिचकिचाते हैं. लेकिन किसान ने साढ़े चार लाख रुपए की रकम भी बिना किसी संकोच के वापस कर दी. वहीं इस मामले में किसान का कहना था कि यह पैसा उसका नहीं था. इसलिए उसे वह अपने पास नहीं रख सकता था. यही वजह थी कि उसने यह पैसा वापस कर दिया. 


ये भी पढ़ेंः  70 साल का बुजुर्ग हौसलों के साथ कर रहा खेती, मेहनत देखकर अन्य किसान भी दंग


WATCH LIVE TV