नई दिल्ली: शादियों और त्यौहारों के मौसम में अगर आप भी सोना (Gold) और चांदी (silver) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आज का भाव जान लीजिए. साथ ही सोने में निवेश (Gold investment plan)करने के लिए भी अभी सुनहरा अवसर है. बैंक बाजार डॉट कॉम के अनुसार आज यानी शनिवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Gold Rate Today)की राजधानी भोपाल में 22 कैरेट सोने के दाम 46,870 रुपए प्रति 10 ग्राम तो 24 कैरेट सोने के दाम  49,210 प्रति 10 ग्राम हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

22 कैरेट सोने का दाम
कल की बात करें तो भोपाल सराफा बाजार में 11 फरवरी को 22 कैरेट सोने (22 K Gold)के दाम 46,870 रुपए प्रति 10 ग्राम थे और 24 कैरेट सोने के दाम 49,210 प्रति 10 ग्राम हैं. पिछले कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है. आज सोने के दाम में कोई बढ़त नहीं हुई है.


चांदी के दाम जानिए
चांदी की बात करें तो आज भोपाल में चांदी की कीमत देख लेते हैं. एक किलो चांदी (Silver Price Today) 100 रुपए की तेजी के साथ  66,900 रुपए पर बिक रही है. वहीं कल राजधानी में 66,800 पर चांदी बिक रही थी


22 और 24 कैरेट में अंतर
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध गुणवत्ता है और इसलिए उच्चतम चार्ज किया जाता है. 24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का ध्यान रखें.


ISO (Indian Standard Organization) बता दें कि शादी ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की काफी खरीददारी की जाती है. ऐसे में शुद्ध सोने की खरीददारी के लिए हॉलमार्क का निशान जरूर देखें. बता दें सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है. ज्यादा कैरेट मतलब ज्यादा दाम.


WATCH LIVE TV