नई दिल्ली: भारतीय रेलवे कोरोना महामारी के बाद से ही यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान कर रहा है. इस क्रम में पश्चिम रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेने चलाने का फैसला किया है. वेस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर इस की जानकारी दी है. यह सभी ट्रेनें कोविड-19 की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए चलाई जा रही हैं. इनमें सफर करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करना जरूरी होगा. कुछ ट्रेनें 25 फरवरी से शुरू हो जाएंगी तो कुछ उसके बाद. 



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन 11 ट्रेनों के बारे में पूरी जानकारी


1. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली दुरंतो सुपरफास्ट स्पेशल  (Mumbai Central-New Delhi Duranto Superfast Special) 


यह ट्रेन हफ्ते में दो दिन चलेगी. 09009 सोमवार और शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से रात 11 बजे चलेगी. यह 25 फरवरी को मुंबई से चलेगी और 26 फरवरी को शाम पौने चार बजे नई दिल्ली पहुंचेगी. इसके बाद में 09010 ट्रेन मंगलवार और शनिवार को रात में 10 बजकर 10 मिनट पर दिल्ली से चलेगी और अगले दिन दोपहर 3 बजकर 35 मिनट मुंबई पहुंचेगी. यह ट्रेन वडोदरा, रतलाम और कोटा में रुकेगी.


2. 09289/09290 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (Bandra Terminus-Mahuva Superfast Special)


यह ट्रेन 09289 हर शुक्रवार को शाम 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी. इसकी शुरुआत भी 25 फरवरी से होगी और यह 26 फरवरी को सुबह पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. 09290 ट्रेन महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगम, सुरेंद्रनगर, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी. 


3. 09293/09294 बांद्रा टर्मिनस-महुवा सुपरफास्ट स्पेशल (Bandra Terminus-Mahuva Superfast Special)


यह ट्रेन 2 मार्च से हर बुधवार को 4 बजकर 45 मिनट पर बांद्रा से चलेगी औऱ सुबह पौने सात बजे महुवा पहुंचेगी. इसके बाद 09294 नंबर की ट्रेन महुवा से यह शाम 7 बजकर 20 मिनट पर चलेगी और अगले दिन सुबह साढ़े नौ बजे बांद्रा पहुंचेगी. ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगम, सुरेंद्रनगर, बोटाड, ढोला, ढासा, लिलिया मोटा, सावरकुंडला और राजुला स्टेशनों पर रुकेगी. 


4. 09336/09335 इंदौर-गांधीधाम सुपरफास्ट स्पेशल (Indore-Gandhidham Superfast Special)
यह ट्रेन 27 फरवरी से हर रविवार को चलेगी. रात में साढ़े 11 बजे यह ट्रेन इंदौर से चलेगी और अगले दिन दोपहर में 2 बजे गांधीधाम पहुंचेगी. गांधीधाम से 09335 नंबर की ट्रेन हर सोमवार को चलेगी और अगले दिन सुबह 8 बजकर 55 मिनट पर इंदौर पहुंचेगी. यह ट्रेन देवास, उज्जैन, रतलाम, दाहोद, गोधरा, अहमदाबाद और वीरमगम में ठहरेगी. 


5. 09507/09506 इंदौर-उज्जैन स्पेशल (डेली)
यह ट्रेन 1 मार्च से रोज शाम को 6 बजे इंदौर से चलेगी और उसी दिन रात 8 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी. वापसी में 09506 नंबर की ट्रेन सुबह 8 बजे उज्जैन से चलेगी और सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर इंदौर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन लक्ष्मीबाई नगर, मंगलिया गांव, बरलाई, देवास आदि स्टेशनों पर रुकेगी. 


6. 09518/09517 उज्जैन-नागदा स्पेशल (Indore-Ujjain Special (Daily)
यह ट्रेन 2 मार्च से हर दिन सुबह 7 बजे उज्जैन से चलेगी और उसी दिन सुबह 8 बजकर 25 मिनट पर नागदा पहुंच जाएगी. इसके अलावा वापसी में 09517 नंबर ट्रेन शाम 6 बजे नागदा से चलेगी और शाम 7 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.  यह नाईखेड़ी, असलोदा, पलसोरा मकरावा, उन्हेल, पिपलोदा बागला और भाटीसूदा में रुकेगी. 


7. 09554/09553 उज्जैन-नागदा स्पेशल (Ujjain-Nagda Special (Daily))
यह ट्रेन 1 मार्च रोज रात को 8 बजकर 40 मिनट पर उज्जैन से चलेगी और रात 10 बजकर 10 मिनट पर नागदा पहुंचेगी. वहीं, वापसी में 09553 नंबर की यह रात 11 बजकर 35 मिनट पर नागदा से चलेगी और अगले दिन तड़के 1 बजकर 5 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी.


8. 09341/09342 नागदा-बीना स्पेशल (Nagda-Bina Special (Daily)
यह ट्रेन 2 मार्च से सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर नागदा से चलेगी और रात 10 बजे बीना पहुंचेगी. बीना से 09342 नंबर की ट्रेन सुबह 7 बजे चलेगी और शाम साढ़े 5 बजे नागदा पहुंचेगी. रास्ते में यह उज्जैन, शाजापुर, गुना, अशोकनगर के अलावा रास्ते में पढ़ने वाले अन्य स्टेशनों पर भी रुकेगी.


9. 09545/09546 रतलाम-नागदा स्पेशल (Ratlam-Nagda Special (Daily)
09545 नंबर की यह ट्रेन रोज सुबह दस बजे रतलाम से चलेगी और सुबह 11 बजे नागदा पहुंचेगी. नागदा से यह 09546 नंबर की यह ट्रेन रोज सुबह 8 बजकर 35 मिनट पर चलेगी और सुबह साढ़े नौ बजे रतलाम पहुंचेगी. यह ट्रेन बांगरोड, रूनखेड़ा, खचरोड और बेरावन्या में रुकेगी.


10. 09528/09527 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल (Bhavnagar Terminus-Surendranagar Special (Daily)
यह ( 09528) ट्रेन हर रोज सुबह 5 बजे भावनगर से चलेगी और सुबह नौ बजे सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. वहीं, वापसी में यह (09527) शाम साढ़े 6 बजे सुरेंद्रनगर से चलेगी और रात 11 बजे भावनगर पहुंचेगी. यह ट्रेन 


11. 09534/09533 भावनगर टर्मिनस-सुरेंद्रनगर स्पेशल
यह (09528) ट्रेन 1 मार्च से रोज दोपहर बाद 2 बजे भावनगर से खुलेगी और शाम 6 बजकर 5 मिनट पर सुरेंद्रनगर पहुंचेगी. सुरेंद्रनगर से यह (09533 ) सुबह 9 बजकर 40 मिनट पर चलेगी और दोपहर बाद डेढ़ बजे भावनगर पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें: बीजेपी के पूर्व विधायक ने हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर, लिखा- उड़ाना तो बहुतों को है लेकिन...


ये भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2021: 10वीं पास युवाओं के लिए खुशखबरी: 1159 पदों पर निकली बंपर भर्ती


MP LIVE TV