ग्वालियर में SP ऑफिस में आत्मदाह करने पहुंची महिला, युवक की वजह से डिप्रेशन में आई
ग्वालियर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला पुलिस स्टेशन के बाहर खुद पर पेट्रोल छिड़कर आत्महत्या करने लग गई. हालांकि पुलिस की तत्परता से महिला को समय रहते बचा लिया गया.
ग्वालियर: ग्वालियर शहर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. महिला की इस हरकत से वहां सनसनी फैल गई. जांच में पता चला है कि महिला थाटीपुर इलाके में रहती है. उसका पति आज अपने बच्चों सहित कहीं गायब हो गया. इससे परेशान महिला अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची थी. जहां उसने आत्महत्या की कोशिश की.
कोरबा: नशे की हालत में युवक ने ATM और कार में लगाई आग, सामने आई वजह
कोई व्यक्ति मांगता है पैसे
महिला का कहना है कि एक व्यक्ति अलग-अलग मोबाइल नंबर से उसके पति को फोन करता था और पति बच्चों की हत्या की धमकी देता था. महिला को आशंका हुई कि वह धमकियों से परेशान होकर बच्चों सहित आत्महत्या करने गए हैं या फिर उन्हें कोई ले गया है. इस पर उसने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी फरियाद सुनाने की कोशिश की लेकिन वहां सुनवाई नहीं होने पर महिला ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की. हालांकि महिला को वहां मौजूद लोगों ने उसे बचा लिया.
टीकमगढ़ की गौशाला में नॉनवेज पार्टी: 400 लोगों के लिए पक रहा था मांस, सरपंच पति ने दी थी इजाजत
5 लाख रुपये की मांग करता है
महिला से पूछताछ में पता चला है कि कोई राकेश नाम का व्यक्ति खुद को क्राइम का जवान बताकर उससे लगातार पैसे की मांग करता था. महिला का कहना है कि वो 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है, जबकि कोई पैसे हमने उससे लिए नहीं है. उसने कॉल पर धमकी भी दी थी कि अगर पैसा नहीं दिया तो वो उसके पति की हत्या कर देगा.
महिला डिप्रेशन में है
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मृगाखी डेका ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. महिला की हालत ऐसी नहीं है कि उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़े लेकिन वह गहरे डिप्रेशन में है. इसलिए उसे फिलहाल काउंसलिंग की जरूरत है. इस महिला के पति और बच्चों के बारे में भी जानकारी हासिल की जा रही है.