Hartalika Teej 2021: हरतालिका तीज पर ऐसे करें शिव-पार्वति को प्रसन्न, इस शुभ मुहूर्त में करें पूजा
हरतालिका तीज 09 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक है.शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा.
नई दिल्ली: Hartalika Teej 2021 भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरतालिका तीज मनाई जाती है. इस साल हरतालिका तीज 9 सितंबर को पड़ रही है. जो सुहागिनो के लिए बेहद खास होती है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत करती हैं. हरतालिका तीज पर भगवान शिव, मां पार्वति और भगवान गणेश की पूजा की जाती है.
कहा जाता है कि अगर कोई महिला इस व्रत को पूरे नियम से करती है तो इसे अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस तीज को ज्यादातर पर्व यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश समेत कई उत्तर-पूर्वीय राज्यों में मनाया जाता है.
ये है पूजा का शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज 09 सितंबर 2021 दिन गुरुवार को है. पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 06 बजकर 03 मिनट से सुबह 08 बजकर 33 मिनट तक है.शाम की पूजा का शुभ मुहूर्त 06 बजकर 33 मिनट से रात 08 बजकर 51 मिनट तक रहेगा. तृतीया तिथि 9 सितंबर सुबह 2 बजकर 33 मिनट से शुरू होकर आधी रात 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगी.
ये भी पढ़ें-Gold Price Today: चांदी के दामों में 300 रुपये का उछाल, जानें भोपाल सर्राफा की नई कीमतें
जान लें व्रत के नियम
हरतालिका तीज का व्रत बिना पानी पिए और कुछ खाए किया जाता है.सुहागिने तीज की सुबह से लेकर अगले दिन सुबह सूर्योदय होने तक जल भी ग्रहण नहीं करती हैं. यह 24 घंटे का व्रत कठिन जरूर होता है, लेकिन इससे पति की उम्र और सौभाग्य प्राप्त होता है. कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की कामना के लिए इस व्रत को कर सकती है.
ऐसे करें भगवान शिव और मां पार्वति को प्रसन्न
आम और गन्ने के रस से माता पार्वती का अभिषेक करने से घर में लक्ष्मी और सरस्वती का वास बना रहता है.
लाल और सफेद रंग के आंकड़े के फूल से भोलेनाथ की पूजा करें, इससे भोग और मोक्ष की प्राप्ति होगी.
शादीशुदा जीवन में मधुरता बनाए रखने के लिए मां पार्वति को खीर का भोग लगाएं.
दंपति क्लेश को दूर करने के लिए मां पार्वति का दूध केसर से अभिषेक करें.
मां पार्वति को घी का भोग लगाने से रोग से मुक्ति मिलती है.
भगवान शिव को चमेली का फूल चढ़ाएं.
मां पार्वति को शहद का भोग लगाने से धन की प्राप्ति होती है.
भगवान शिव को तिल चढ़ाने से धन की प्राप्ति होती है.c
Watch LIVE TV-