इस तरह छिपाएं Private Photos and video, फिर बेफिक्र होकर किसी को भी दे सकते हैं Mobile
हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप प्राइवेट फोटो और वीडियो को मोबाइल में छिपाकर रख सकते हैं. पढ़िए पूरी खबर...
नई दिल्ली: आज ज्यादातर लोग स्मार्ट फोन का उपयोग करते हैं. यूं तो हर किसी के स्मार्ट फोन में फोटो गैलरी होती है. गैलरी में मौजूद कुछ फोटो और वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें हम प्राइवेट रखना चाहते हैं, मतलब हमारे सिवा कोई दूसरा व्यक्ति उन्हें न देख पाए. अगर आप भी अपनी प्राइवेट फोटोज और वीडियो को मोबाइल में ही छिपाकर रखना चाहे हैं तो पूरी खबर पढ़िए. हम आपको कुछ ऐसे एप्स के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप ऐसा कर सकते हैं. इसके बाद अपना मोबाइल अनलॉक कर किसी को भी दे सकते हैं.
इन एप्स से डेटा रख सकते हैं सुरक्षित
गैलरी वॉल्ट (gallery Vault)
आप मोबाइल के प्ले स्टोर में जाकर गैलरी वॉल्ट एप को डाउनलोड कर सकते हैं. ये एप सिक्योरिटी के लिहाज से बढ़िया एप है. इसमें आप प्राइवेट फोटो और वीडियो को छिपाकर रख सकते हैं. खास बात ये है कि जब आपको वापस गैलरी में डेटा लाना है तो ये सुविधा भी इसमें मौजूद है. एप को इंस्टाल करने बाद आपको उसमें लॉक जरूर लगाना होगा और पॉसवर्ड को याद रखना होगा.
इन ऐप में रख सकते हैं प्राइवेट फोटो-वीडियो
फोकस पिक्चर गैलरी (Focus picture gallery)
फोकस पिक्चर गैलरी भी आपको अच्छे फीचर्स देती है. जहां आप अपने डेटा छिपाकर रख सकते हैं. ऐप का डिजाइन और इंटरफेस काफी अच्छा बनाया गया है.
कैल्कुलेटर लॉक (calculator lock)
ये ऐप भी प्ले स्टोर पर मौजूद है. जो देखने में कैल्कुलेटर जैसे लगता है. लेकिन इसमें आप फोटो और वीडियो छिपाकर रख सकते हैं.
ऑडियो मैनेजर (audio manager)
फोटो और वीडियो को सुरक्षित रखने के लिए ये भी एक अच्छा एप है. इसे ऊपर से देखने पर कोई एमपी 3 प्लेयर समझता है, लेकिन करीब 5 सेंकड तक पुश करने के बाद ये ओपन होता है. इसमें आप अपनी प्राइवेट फोटो को सेव कर सकते हैं और किसी को पता भी नहीं चलेगा कि आपकी पर्सनल फोटो मोबाइल में किस जगह रखी हैं. खास बात ये है कि इसमें रिकवरी का भी ऑपशन है.
ये भी पढ़ें: Healthy Tips: पुरुषों के लिए फायदेमंद है ये सूपर सीड, होते हैं कई गुप्त लाभ
ये भी पढ़ें: शरीर के इस हिस्से पर तिल है तो आप किस्मत वाले हैं, Love Life और पैसों से जुड़ा है इसका मतलब
WATCH LIVE TV