पति का चालान कटा तो अधिकारियों से भिड़ गई पत्नी, चप्पल दिखाकर दी खुलेआम गालियां, जानिए क्या है मामला
चंदेरी में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस टीम शहर में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सड़कों पर व्यर्थ बाइक से घूम रहे लोगों को पुलिस ने रोक-टोक करना शुरू कर दिया.
अशोक नगर/नीरजः कई बार लोग गलती करने के बाद भी अपनी गलती स्वीकार नहीं करते और उल्टा अपने आप को सही साबित करने में लग जाते हैं. ऐसा ही एक मामला अशोकनगर जिले के चंदेरी में सामने आया. जहां कोरोना कर्फ्यू के बाद सड़क पर घूम रहे युवक का चालान काटना पुलिस को ही भारी पड़ गया. दरअसल युवक की पत्नी ने इस बात पर जमकर उत्पात मचाया. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है मामला
चंदेरी में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराने के लिए एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस टीम शहर में गश्त कर रही थी. इसी दौरान सड़कों पर व्यर्थ बाइक से घूम रहे लोगों को पुलिस ने रोक-टोक करना शुरू कर दिया. इस दौरान कई बाइक चालकों के चालान भी काटे गए. चालान काटने के दौरान पवन सोनी नामक युवक की बाइक का भी पुलिस कर्मियों द्वारा चालान काटा गया.
चालान कटने के बाद पवन सोनी अपने घर चला गया. इसके कुछ देर बाद ही उसकी पत्नी हेमलता बाजार पहुंची और वहां जमकर उत्पात मचाया. हेमलता ने प्रशासनिक अधिकारियों के सामने हाथ में चप्पल लेकर खुलेआम धमकी दी. इस दौरान महिला ने अमर्यादित भाषा का भी इस्तेमाल किया. स्थानीय लोगों के समझाने के बाद मामला शांत हुआ. इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया, जो सोशल मीडिया पर काफी देखा जा रहा है.
वहीं मामले पर तत्काल संज्ञान में लेते हुए चंदेरी पुलिस ने पवन सोनी और उसकी पत्नी हेमलता सोनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया है. वहीं एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों द्वारा पवन सोनी को रोकने का प्रयास किया गया तो उसने बाइक नहीं रोकी. पुलिसकर्मियों ने जब उसे जबरन रुकवाया तो वह गाली गलौज करने लगा. जिसके बाद उसका चालान काटा गया.