शिव मोहन शर्मा/इंदौर:  अगले साल यानि की 2024 में भारत और अफगानिस्तान (India Vs Afghanistan) के खिलाफ सीरीज खेली जाएगी. दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा टी 20 मुकाबला इंदौर के होलकर स्टेडियम में 14 जनवरी को खेला जाएगा. इस मुकाबले को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) ​​​​के अधिकारी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसके लिए टिकटों की बिक्री भी कल से शुरु हो जाएगी. सबसे अच्छी बात ये है कि क्रिकेट फैंस 1 हजार रूपए से कम में भी मैच का मजा ले सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कल से शुरू होगी बिक्री
भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी 20 मैच को लेकर मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) ​​​​ने लगभग तैयारियां पूरी कर ली है. बता दें कि कल से जनरल टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी. इसमें सबसे सस्ता टिकट 743 रूपए में मिलेगा. इसके अलावा वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर प्रीमियम टिकट 1 हजार 363 रुपए में दर्शक खरीद सकते हैं. जबकि वेस्ट स्टैंड फर्स्ट फ्लोर रेगुलर टिकट 1 हजार 270 रूपए में खरीदे जा सकते हैं. साथ ही साथ बता दें कि वेस्ट स्टैंड सेकंड फ्लोर टिकट की कीमत 1 हजार 183 रुपए रखी गई है. 


इसके अलावा बता दें कि सबसे महंगा टिकट  5 हजार 947 रूपए में है. जबकि  पवेलियन लोअर टिकट कि कीमत 4 हजार 956 रूपए है और पवेलियन सेकंड फ्लोर टिकट की कीमत 5 हजार 576 रूपए है और साउथ पवेलियन थर्ड फ्लोर टिकट की कीमत 4 हजार 337 है. दर्शक टिकट खरीद कर मैच का मजा ले सकते हैं. 


ये भी पढ़ें: Corona Virus Updates: MP- छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटे में मिले इतने केस


भारत- अफगानिस्तान सीरीज 
भारत और अफगानिस्तान के बीच अगले साल यानि की 2024 में 11 जनवरी से टी 20 सीरीज का आगाज होगा. सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा. जबकि दूसरा टी 20 मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा और तीसरा और अंतिम टी 20 मुकाबला बेंगलुरु में होगा.