IND vs ENG Probable Playing 11: भारत औऱ इंग्लैंड (India vs England) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. सीरीज के पहले मुकाबले में बड़ा उलटफेर करते हुए इंग्लैंड ने भारत को हराया था. दूसरे मुकाबले की बात करें तो टीम इंडिया हार का बदला लेने उतरेगी. इस मुकाबले की अगर बात करें तो रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों के साथ उतर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा मुकाबला वाई एस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. यहां की पिच की बात करें तो बल्लेबाजों के लिए काफी ज्यादा अच्छी मानी जाती है. टीम इंडिया में कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो लंबी पारी खेलने में माहिर है. विराट कोहली और लोकेश राहुल के बाहर होने के बाद रोहित शर्मा पर काफी दारोमदार होगा.  इस मैदान पर भारत का टेस्ट का उच्चतम स्कोर 502 रन है. इस पिच पर टीम इंडिया ने अपने पिछले मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 203 रनों से हराया था. जबकि इंग्लैंड को इसी मैदान पर टीम इंडिया ने साल 2016 में 246 रनों से मात दी थी. ऐसे में पिछले आंकड़े टीम इंडिया की जीत की गवाही दे रहे हैं. 


मिडिल ऑर्डर 
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी दर्शकों की निगाहें भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर पर रहेगी. पहले मुकाबले में केएल राहुल को छोड़कर मध्यक्रम के बल्लेबाज धराशायी हो गए थे. ऐसे में आज मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अग्निपरीक्षा भी होगी. 


हालांकि इस मुकाबले में मध्यक्रम में बदलाव की पूरी संभावना है. लोकेश राहुल के बाहर होने के बाद अब रोहित शर्मा सरफराज खान या फिर रजत पाटीदार को उनकी जगह पर टीम में शामिल कर सकते हैं. इसके अलावा ऑलराउंडर में भी रविंद्र जड़ेजा की जगह इस टेस्ट में अक्षर पटेल को मौका मिल सकता है. 


संभावित प्लेइंग 11-  रोहित शर्मा (कैप्टन), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार/ सरफराज खान, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत, शुभमन गिल, अक्षर पटेल, आर अश्विन, सौरभ कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज