IT Raid On Som Group: छत्तीसगढ़- मध्य प्रदेश में IT की रेड, शराब कारोबारी के इन ठिकानों पर हुई कार्रवाई
IT Raid On Som Group: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के बीच भोपाल, इंदौर और बिलासपुर शराब कारोबारी के ठिकानों पर छापा मारा गया है. कई ऑफिसों में टीम अभी कार्रवाई कर रही है.
IT Raid On Som Group: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ चुनाव के बीच आयकर विभाग एक्टिव हो गया है. IT ने भोपाल, इंदौर, बिलासपुर में शराब करोबार से जुड़े सोम ग्रुप के कई ठिकानों पर छापा मारा है. भोपाल के कई ऑफिसों में सर्चिंग की जा रही है. भोपाल के एमपी नगर, अरेरा कालोनी सहित कई ठिकानों पर टीम ने दबिश ही है. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और कई अन्य टैक्स के मामले को लेकर की गई है.
50 से अधिक ठिकानों पर छापा
राजधानी भोपाल समेत सोम ग्रुप के 50 से अधिक ठिकानों पर आज इनकम टैक्स की टीम ने छापा मारा है. मध्यप्रदेश के बडे शराब कारोबारी सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज पर आयकर की कार्रवाई हुई है. आयकर विभाग के अधिकारी दफ्तर के अंदर मौजूद हैं और बाहर पुलिस का सख्त पहरा है. सुबह लगभग 6:00 बजे यह कार्रवाई शुरू हुई है. भोपाल के अलावा इंदौर जबलपुर समेत अन्य जिलों में भी आयकर विभाग के अधिकारी सोम ग्रुप आफ कंपनी के दफ्तरों पर पहुंचे हैं.
सर्चिंग जारी
करीब 50 ठिकानों पर सर्चिंग की जा रही है. सोम ग्रुप के मालिक अरोड़ा बंधु पहले भी जांच एंजेसियों के रडार पर रहे हैं. चुनावी वक्त में आयकर विभाग किए कार्रवाई राजनीतिक रंग भी ले सकती है. गौरतलब है की जांच एजेंसियों के रडार पर सोम ग्रुप आफ कंपनीज पहले भी रही हैं. इनके ऊपर पहले भी आयकर की और अन्य जांच एजेंसी की कार्रवाई हो चुकी है. कोरोना काल में सैनिटाइजर बॉटलिंग में भी सोम ग्रुप का एक घोटाला उजागर हो चुका है.
बिलासपुर में भी पड़ा छापा
आयकर की टीम ने मंगलवार की सुबह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में सोम ग्रुप के ठिकानों पर छापा मारा है. इनके बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य ठिकानों पर दबिश दी. शराब कारोबारी भोपाल का रहने वाला है और 20 हजार करोड़ रुपए का उनका कारोबार है. छापा बिलासपुर के सिरगिट्टी इंडस्ट्रियल एरिया में उनका मेसर्स लीजेंड के नाम से बॉटलिंग प्लांट है.