सचिन गुप्ता/छिंदवाड़ा: मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी की जन आशीर्वाद यात्रा को गुमराह यात्रा बताया. उन्होंने कहा कि भाजपा न जनता को आशीर्वाद दे सकती है और और न ही ले सकती है. राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को सस्पेंड करने के सवाल पर कमलनाथ ने कहा कि ट्विटर इंडिया अब राजनीति पर उतर आया है, समय आने पर हिसाब लेंगे. उन्होंने महाकाल मंदिर नियम तोड़े जाने पर बीजेपी नेता पर निशाना साधा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह बात छिंदवाड़ा में मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा का नाम गुमराह यात्रा होना चाहिए. क्योंकि भाजपा न जनता को आशीर्वाद दे सकती है और न जनता से आशीर्वाद ले सकती है. वहीं कैलाश विजयवर्गीय के महाकाल मंदिर में नियम तोड़कर दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा मंदिर के नियमों का पालन सभी को करना चाहिए. मैं भी गया था महाकाल मंदिर, मैंने सभी नियमों का पालन किया. नियमों का उल्लंघन करना ठीक नहीं है, इससे जनता में गलत संदेश जाता है. मंदिर में कैलाश विजयवर्गीय की उपस्थिति से जो कुछ हुआ है यह गलत है. मंदिर के अनुशासन का पालन करना चाहिए.


किस प्रधानमंत्री ने कितनी बार लाल किले पर फहराया तिरंगा, PM मोदी क्यों हैं खास? 


अपने चार दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पत्रकारों के सवालों के जवाब दिए. राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करने के सवाल पर कमल नाथ ने कहा ट्विटर ने अन्याय ही नहीं गैरकानूनी काम भी किया है. ट्विटर अब राजनीति पर उतर आया है, तो उनसे भी हिसाब लिया जाएगा, जब समय आएगा.


कलाकार ने बापू को ग्रीन गांधी बना दिया, देखिए मनमोहक तस्वीर


WATCH LIVE TV