3 सेकेंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने वाली बाइक लॉन्च, कीमत हैरान कर देगी
मशहूर ऑटो कंपनी कावासाकी ने अपनी नई बाइक लॉन्च की है. यह बाइक महज 3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है.
नई दिल्लीः बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर है. दरअसल कावासाकी कंपनी ने अपनी नई सुपर बाइक 2023 कावासाकी निन्जा ZX-10R लॉन्च कर दी है. यह बाइक कितनी पावरफुल है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यह 3 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इंडियन मार्केट में इसे सिंगल सीट के साथ पेश किया गया है.
कावासाकी निन्जा जेड एक्स-10आर 207 किलो वजनी है और इस बाइक में 17 लीटर का फ्यूल टैंक है. यह बाइक एक लीटर में 15 किलोमीटर का माइलेज देती है. यह बाइक 302 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ सकती है और 255 किलोमीटर इसकी राइडिंग रेंज है. 3 सेकेंड में जहां यह 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है, वहीं दावा किया जा रहा है कि 5 सेकेंड में यह बाइक 0-100 मील प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ सकती है. इस बाइक की कीमत 15.99 लाख (एक्स शोरूम प्राइज, दिल्ली) रुपए है.
कावासाकी की निन्जा जेडएक्स-10आर बाइक का कंपटीशन होंडा सीबीआर 1000आरआर-आर, बीएमडब्लू S1000RR, हायाबुसा और यामाहा YJF R1 जैसी सुपरबाइक जैसी बाइक्स से होगा. कावासाकी की बाइक लाइम ग्रीन और पर्ल रोबोटिक व्हाइट कलर में उपलब्ध रहेगी. बाइक में 998 सीसी का इंजन है और यह अधिकतम 200 बीएचपी की ताकत पैदा करता है.
कावासाकी की बाइक पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है. फ्रंट और रियर साइड में एलईडी लाइट्स लगे हैं. साथ ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और हाई परफॉर्मेंस ब्रेंबो ब्रेक सिस्टम मिलेगा.
बता दें कि अगले साल बजाज की पल्सर 125 और पल्सर 150 सीसी की अपग्रेड बाइक भी लॉन्च की जाएंगी. वहीं जापानी ऑटो कंपनी होंडा भी अपनी 350सीसी सेगमेंट की एक नई बाइक को 2023 में लॉन्च कर सकती है. होंडा की यह बाइक 350 सीसी के सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड से टक्कर लेगी. सुजुकी भी अगले साल 250 सीसी के सेगमेंट में नई बाइक बाजार में उतार सकती है.