नई दिल्ली: भारत सरकार ने खेती-किसानी के लिए किसानों का लोन लेना अब काफी आसान कर दिया है. अन्नदाताओं की भलाई के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC/Kisan Credit Card) को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि स्कीम (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) से लिंक कर दिया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Madhya Pradesh Job: 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका, 13206 पदों पर निकली वैकेंसी


बता दें कि दोनों योजनाओं को जोड़कर सरकार ने KCC (Kisan Credit Card) बनाने का अभियान भी चलाया है, जिसके तहत अब तक 1 करोड़ से अधिक आवेदन स्वीकृत किए गए हैं. इन आवेदनों पर अब तक 1,63,627 करोड़ रुपये का लोन दिया गया हैं. जिसकी जानकारी केन्द्र सरकार ने दी है.


किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्जाज दर
गौरतलब है कि किसान क्रेडिट कार्ड में अन्य क्रेडिट कार्ड की तुलना में बेहद कम ब्याज मिलता है. केसीसी के तहत 3 लाख रुपये तक का लोन सिर्फ 7 फीसदी ब्याज पर मिलता हैं. अगर किसान समय पर पैसा लौटा देते है तो 3 फीसदी तक की छूट भी मिलती हैं. इस तरह ईमानदार किसानों को 4% ब्याज दर पर ही पैसा मिल रहा है.


मोदी सरकार ने बढ़ाया किसानों का टारगेट
बता दें कि किसानों के लिए कर्ज राशि की समुचित व्यवस्था के लिए केन्द्र सरकार ने बजट में अलग टारगेट रखा है. सरकार ने इस 2021-2022 के आम बजट में 16.5 लाख करोड़ रुपये का कृषि लोन बांटने का टारगेट रखा हुआ है. ताकि किसानों को आसानी से लोन मिल पाए. खासतौर डेयरी और मछली पालन में जुटे लोगों के लिए कर्ज उपलब्धता आसान कर दी गई है. देश में फिलहाल करीब 8.5 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड धारक किसान हैं, जबकि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के करीब 11 करोड़ लाभार्थी हैं.


कृषि कानूनों पर BJP नेता का केंद्र सरकार के नाम संदेश, ''आपके सिर सत्ता का मद चढ़ गया है''


कैसे बनवा सकते हैं किसान क्रेडिट कार्ड? जानें
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कई विकल्प हैं. आप चाहें तो को-ऑपरेटिव बैंक, नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), बैंक ऑफ इंडिया (BOI), क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक और इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (IDBI) से अपने किसान क्रेडिट कार्ड को बनवा या बनवाने के लिए आवेदन दे सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान की अधिकारकि वेबसाइट PMkisan.gov.in पर जाना होगा. 


यहां आपको फार्मर टैब में दाहिनी ओर डाउनलोड किसान क्रेडिट फॉर्म का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक करने पर फॉर्म डाउनलोड हो जाएगा. इसे भरकर नजदीकी बैंक में आपको जमा करना होगा. किसान क्रेडिट कार्ड की वैलिडिटी 5 साल रखी गई है. अगर आपके किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में दस्तावेजों व इससे संबंधित कोई भी शिकायत हो तो आप शिकायत पोर्टल या UMANG ऐप पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. 


केसीसी के लिए जरूरी डाक्यूमेंट
- आवेदन करना वाला किसान है या नहीं इसके लिए राजस्व रिकॉर्ड देखा जाएगा.
- पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, फोटो ली जाएगी.
- किसान का एफीडेविड लिया जाएगा ताकि बकाया कर्ज का पता लग सके.


WATCH LIVE TV