नई दिल्ली: केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा विभिन्न विभागों और पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकलते रहते हैं. लेकिन समय कम होने के कारण उम्मीदवारों को कई बार सभी भर्तियों के बारे में पता नहीं चल पाता है.आज हम आपको हाल ही में निकाली गई कई भर्तियों के बारे में बताएंगे. साथ ही ये भी बताएंगे की उसके लिए आवेदन कैसे करना है और आयु सीमा से लेकर सभी जानकारियां आपको दी जाएंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1-DRDO में निकली भर्ती
रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में अप्रेंटिस के 62 पदों पर भर्ती निकली हैं, जिनमें टेक्निकल (डिप्लोमा) के 39 पद और टेक्नीशियन (आईटीआई) के 23 पद शामिल हैं. इन पदों पर 24 जनवरी से आवेदन शुरू हो चुके हैं, आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 फरवरी 2021 है.


फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइड  drdo.gov.in से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. जिसके बाद आवेदक अपने डॉक्युमेंट्स की स्कैन की कॉपी पीडीएफ  (PDF) के जरिए ईमेल से से director@pxe.drdo.in पर भेज सकते हैं.


आवेदन करने के लिए योग्यता
इन पदों के लिए जिन आवदेकों ने 2018, 2019 और 2020 में डिप्लोमा कम्प्लीट किए हैं. ऐसे आवेदक टेक्नीशियन (आईटीआई) के  पद के लिए आवेदक को नेशनल अप्रेंटिंस प्रमोशन स्कीम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. वही टेक्निकल (डिप्लोमा)  के लिए आवेदक को नेशनल अप्रेंटिस ट्रेनिग स्कीम और एनएटीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. जिसके बाद वे इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.


पदों पर चयन की प्रक्रिया
आवेदकों का चयन करने लिए डीआरडीओ सेलेक्शन बोर्ड आवेदनों के आधार पर लिस्ट तैयार करेगा. जिसके बाद आवेदकों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा. जिन आवेदकों का चयन किया जाएगा, उन्हें ज्वाइनिंग के समय अपना मेडिकल सर्टिफिकेट जमा करना पड़ेगा. ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक डीआरडीओ की आधिकारिक वेबसाइट drdo.gov.in पर विजिट करें.


2-CAG ने 10811 पदों पर निकाली भर्ती


CAG (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक)  ने 10811 पदों पर बंपर भर्ती निकाली है. ये भर्तियां ऑडिटर और लेखाकार पद के लिए हैं. CAG ने इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट Cag.gov.in पर जारी कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार CAG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके आवेदन की अंतिम तारीख 19 फरवरी है.


CAG भर्ती 2021: रिक्ति पद
लेखा परीक्षक: 6409 पद
लेखाकार: 4402 पद


आधारिक सूचना के लिए क्लिक करें
आधिकारिक सूचना कैग की आधिकारिक साइट cag.gov.in पर उपलब्ध है. रिक्ति विवरण, योग्यता और अन्य विवरणों के लिए लिंक पर क्लिक करें.


शैक्षिक योग्यता
उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना चाहिए. बैचलर्स डिग्री वाले सभी उम्मीदवार सीएजी भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं. इसके अलावा स्नातक के समकक्ष डिग्री वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते है.


आयु सीमा
सीएजी ऑडिटर या अकाउंटेंट एप्लीकेशन के पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 27 साल के बीच होना चाहिए. इस अलावा सभी वर्ग के छात्रों के लिए आयु छूट सरकार के नियमों के अनुसार रहेगी.


3-कर्नाटक राज्य पुलिस में 545 पदों पर भर्ती


कर्नाटक राज्य पुलिस ने पुलिस सब इंस्पेक्टर सिविल पदों पर 545 भर्ती निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी 2021 तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार psicivilnhk20.ksp-online.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन केवल ऑनलाइन माध्‍यम से ही स्‍वीकार किए जाएंगे. एप्लिकेशन फीस जमा करने की लास्‍ट डेट 24 फरवरी 2021 है. 


आवेदन करने के लिए उम्‍मीदवारों को किसी भी स्‍ट्रीम से ग्रेजुएट होना अनिवार्य है. आयुसीमा 21 से 30 वर्ष निर्धारित है, मगर आरक्षित कैटेगरी के उम्‍मीदवारों के लिए अधिकतम आयुसीमा में छूट का प्रावधान है. उम्‍मीदवारों का चयन शारीरिक परीक्षा और लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 


जरूरी तारीखें


ऑनलाइन आवेदन जमा करने की शुरुआती तारीख: 22 जनवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 22 फरवरी, 2021
ऑनलाइन आवेदन की फीस जमा करने की अंतिम तिथि: 24 फरवरी, 2021


कुल पद 545
पीएसआई (सिविल) (पुरुष और महिला) - 438 पद
पीएसआई (सिविल) (कल्याण कर्नाटक क्षेत्र) (पुरुष और महिला) - 107 पोस्ट


 


योग्यता
उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कोई भी डिग्री होनी जरूरी है


केएसपी पीएसआई सिविल 2021: आयु सीमा
अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 से 30 साल तक हो.


केएसपी पीएसआई सिविल 2021: चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ईटी, पीएसटी और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


4-RBI ने ग्रेड-B के 322 पदों पर निकाली भर्ती


रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की तरफ से ग्रेड-B के 322 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. जो अभ्यर्थी इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करना चाहते  हैं, वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन 28 जनवरी 2021 से कर सकेंगे. ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स दिया गया है.


चयन प्रक्रिया
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित एग्जाम और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. चयन प्रक्रिया से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


शैक्षिक योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर शैक्षिक योग्यता से जुड़ी डिटेल्स चेक कर लें.


ऐसे करें अप्लाई
1- आवेदन के लिए सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आवेदन की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- आरबीआई ग्रेड बी-फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.


5-BEL ने इन पदों के लिए निकाली भर्ती


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने बेंगलुरु कॉम्प्लेक्स के लिए ये वैकेंसी निकाली है. जिसमें इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी (EAT) के 25 पद जबकि टेक्नीशियन  (Technician) के 27 पद शामिल हैं.


Eligibility Criteria: शैक्षणिक योग्यता
इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों पर आवेदन करने के लिए इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा होना जरूरी है, जबकि टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन के लिए संबंधित ट्रेड में ITI होना आवश्यक है.


भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट ट्रेनी के पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 22 जनवरी से शुरू हुए थे. BEL में इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंजीनियरिंग ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट bel-india.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 3 फरवरी 2021 है. ये भर्ती पर्मानेंट बेसिस पर की जा रही है.  BEL भर्ती 2021 के तहत निकली इस वैकेंसी के जरिए कुल 52 रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी. 


चयन प्रक्रिया
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) द्वारा निकाली गई इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन शुल्क
BEL भर्ती 2021 के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल /ओबीसी / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि SC / ST वर्ग के उम्मीदवारों को किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना है.


आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष तय की गई है. जिसमें आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट का प्रावधान है. आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी. 


वेतनमान 
शुरुआत में सभी को 6 महीने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, इस दौरान उन्हें 10000 रुपए स्टाइपेंड के तौर पर दिए जाएंग.  पूरा प्रशिक्षण सफल करने के बाद उन्हें रेगुलर पेस्केल में लिया जाएगा. 


कैसे करें आवेदन?
BEL में इंजीनियरिंग असिस्टेंट इंजीनियरिंग ट्रेनी और टेक्नीशियन के पदों पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट @bel-india.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


6-(SECR) ने कई पदों के लिए निकाली भर्ती 


रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये सुनहरा मौका है. नौकरी के आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जो उम्मीदवार इस भर्ती के लिए इच्छुक हैं, वे लोग 23 फरवरी 2021 तक आवेदन कर सकते हैं.


अधिक जानकारी के लिए SECR की आधिकारिक वेबसाइटhttps://secr.indianrailways.gov.in/पर जाकर चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि स्पोर्ट्स कोटा के तहत 26 पदों पर भर्ती के लिए उम्मदीवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है. खेलों के ट्रायल्स और दस्तावेजों के सत्यापन के आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.


स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती के लिए योग्यता


टेक्निकल पदों के लिए 12वीं पास
नॉन टेक्निकल पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ ITI का होना अनिवार्य
10वीं  पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 3 साल के ट्रेनिंग प्रोग्राम में हिस्सा लेना होगा.
किसी भी विषय में ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार भी आवदन कर सकते हैं


आयु सीमा
18 वर्ष से 25 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.


वेतनमान
5200-20200 रुपये प्रति माह


आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए - 500 रुपये
SC/ST और महिला वर्ग के उम्मीदवारों के लिए- 250 रुपये


7-MPPSC में 235 पदों पर भर्ती


मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) 2020 की राज्य सेवा परीक्षा के लिए इस समय ऑनलाइन आवेदन भरे जा रहे हैं. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की ऑफशियल वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट http://www.mppsc.nic.in/ पर दिया  गया है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 10 फरवरी 2021 है.235 पदों पर होंगी नियुक्तियां
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 की अधिसूचना के मुताबिक भर्ती के जरिए कुल 235 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. ये रिक्तियां द्वीतीय श्रेणी में राजपत्रित और तृतीय श्रेणी कार्यपालिक से सम्बन्धित हैं. इनमें से द्वीतीय श्रेणी में सबसे अधिक 40 रिक्तियां स्कूल शिक्षा विभाग में सहायक संचालक की हैं, जबकि सामान्य प्रशासन विभाग में राज्य प्रशासनिक सेवा उप-जिलाध्यक्ष की दूसरी सबसे अधिक रिक्तियां 27 घोषित की गयी हैं. ठीक इसी तरह तृतीय श्रेणी कार्यपालिक में सबसे अधिक 88 रिक्तियां हैं. वहीं, राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार के 38 पदों पर नियुक्तियां होंगी. 


आवेदन शुल्क
आवेदन के लिए एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों को 250 रुपए, जबकि अनारक्षित और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए फीस देनी होगी.


शैक्षिक योग्यता: Education Qualification
मध्य प्रदेश राज्य सेवा परीक्षा 2020 के लिए वे सभी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 तक की जाएगी. जिसके मुताबिक एक जनवरी तक अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. अधिक जानकारी अभ्यर्थी आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


इन स्टेप्स करें आवेदन: Follow these steps for registration
1- सबसे पहले आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें.
3- अपना पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
4- फॉर्म की फीस जमा करें और एक प्रति अपने पास रख लें.


Watch LIVE TV-