नई दिल्ली: फूल हर किसी को बेहद पसंद होते हैं और जब बॉय फ्रेंड या गर्ल फ्रेंड फूल दे, तो खुशी कुछ अलग ही होती है. आप जानते ही हैं कि कल से Valentine Week शुरू हो रहा है और इसका पहला दिन  Rose day होता है.अगर आप किसी को पसंद करते हैं तो कल का दिन आप उसे ये बात बता सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक Rose या Rose से बना गुलदस्ता लेना है और अपने दिल की बात बोल देनी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें-Valentine Week Calendar 2021: जानिए Rose Day, Kiss Day समेत पूरे वीक की जानकारी


 


हो सकता है सामने वाला आपसे प्यार ना भी करता हो, पर ये जरूर है कि आपका अंदाज उसे जरूर पसंद आ सकता है. अगर उसके मन में भी आपके लिए फीलिंग होंगी तो फिर सोने पर सुहागा वाली बात है.जरूरी नहीं आप अपने दिल की बात कहकर सामने वाले से भी आपसे प्रेम की उम्मीद करें. आप उनकी तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं. जरूरी नहीं आप लाल गुलाब देकर ही प्रपोज करें. गुलाब कई रंगों के होते हैं और हर रंग का अपना एक अलग मतलब होता है.


आप हम आपको बताएंगे किस रंग का गुलाब देने का क्या महत्व होता है, उसी के हिसाब से आप गुलाब का रंग चुन सकते हैं और जिसे मन की बात कहना चाहते हैं उस रंग के गुलाब के साथ कह दें. 


लाल गुलाब:



हर कोई जानता है कि लाल गुलाब प्रेम का प्रतीक है. युवाओं में सबसे ज्यादा क्रेज लाल गुलाब का ही होता है. लाल गुलाब का गहरा रंग प्यार की गहराई को दर्शाता है. इसलिए आप जिसे प्यार करते हैं तो उसे लाल गुलाब दे सकते हैं. जरूरी नहीं आप किसी को प्रपोज कर रहे हों, आप अपने पार्टनर को भी रोज डे विश करते हुए गुलाब दे सकते हैं. इससे रिश्ते में प्यार बना रहता है. 


गुलाबी गुलाब



गुलाबी रंग का गुलाब उस इंसान को दिया जाता है जो आपको प्रेरणा देता हो. जिनसे आपको इंसपिरेशन मिलती हो. आप उन्हें ये बताते हुए गुलाबी रंग का गुलाब दे सकते हैं. 


पीला गुलाब



पीले रंग का गुलाब दोस्तों को दिया जाता है. अगर आप किसी से दोस्ती करना चाहते हैं, या अपने बेस्ट फ्रेंड को भी आप पीला गुलाब दे सकते हैं. पीला रंग का गुलाब दोस्ती को दर्शाता है. 


सफेद गुलाब:



सफेद रंग का गुलाब शांती और सच्चाई का प्रतीक होता है. इसलिए जिनके लिए आपके मन में इज्जत और प्रेम हो आप उन्हें ये दे सकते हैं. आप अपनी मां को भी सफेद गुलाब दे सकते हैं और बता सकते हैं कि आपके लिए वो क्या मायने रखती हैं. 


संतरी गुलाब



संतरी रंग का गुलाब ये दर्शाता है कि आप किसी को किस हद तक प्यार करते हैं. अगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी कर सकते हैं तो उन्हें संतरी रंग का गुलाब देकर अपने मन की बात बताएं.