LIC की इस स्कीम में रोजाना 150 रुपए निवेश कर पा सकते हैं 21 लाख रुपए की मोटी रकम, जानिए कैसे?
LIC इस पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम जमा किया जाता है, वह आयकर की धारा 80(सी) के तहत पूरी तरह से आयकर मुक्त है.
नई दिल्लीः अपने और अपने परिजनों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए LIC लाइफ इंश्योरेंस में निवेश एक बेहतरीन विकल्प है. हालांकि निवेश के लिए एलआईसी की कौन सी पॉलिसी चुनें. इस पर काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. आज हम आपको एलआईसी की एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बता रहे हैं, जिसमें 64 रुपए रोजाना निवेश करने से आप 13 लाख रुपए की रकम पा सकते हैं.
यह नॉन लिंक्ड प्लान है. इसका मतलब है कि यह शेयर मार्केट से लिंक नहीं है. इसके साथ ही यह विद प्रोफिट प्लान है, जिसमें एलआईसी के प्रोफिट से हिस्सा दिया जाता है. इस प्लान की खासियत है कि यह पॉलिसी एक फाइनल एडिशनल बोनस, एंडोवमेंट के साथ ही लाइफ एश्योरेंस प्लान हैं. इसका मतलब है कि इस पॉलिसी में मैच्योरिटी बेनेफिट और डेथ बेनेफिट के साथ ही पूरी जिंदगी के लिए लाइफ कवर भी मिलेगा.
टैक्स फ्री प्लान
इस पॉलिसी के तहत जो प्रीमियम जमा किया जाता है, वह आयकर की धारा 80(सी) के तहत पूरी तरह से आयकर मुक्त है. साथ ही डेथ और मैच्योरिटी बेनेफिट पर मिलने वाली कुल रकम भी आयकर की धारा 10 डी के तहत आयकर मुक्त है.
योग्यताः इस प्लान को लेने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 50 साल होनी चाहिए. इस पॉलिसी प्लान की मैच्योरिटी की अधिकतम उम्र 75 साल और न्यूनतम पॉलिसी टर्म 15 साल है. पॉलिसी का अधिकतम पॉलिसी टर्म 35 साल है. मतलब ऐसे समझिए कि अगर कोई व्यक्ति 50 साल की उम्र में पॉलिसी लेता है तो वह 75 साल का होने तक 25 साल का ही पॉलिसी टर्म मिल सकता है.
इस पॉलिसी में न्यूनतम सम एश्योर्ड एक लाख रुपए है. इस पॉलिसी में अधिकतम सम एश्योर्ड की कोई सीमा नहीं है.
पॉलिसी के फायदे
मान लीजिए 30 साल के किसी व्यक्ति ने 10 लाख रुपए के सम एश्योर्ड के साथ 35 साल के पॉलिसी पीरियड के साथ प्लान लिया है. यदि पॉलिसी के 10वें साल में पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है. इस स्थिति में बेनेफिट के रूप में सम एश्योर्ड का 125 फीसदी यानि कि 12.50 लाख रुपए, इसके साथ वेस्टेज सिंपल रिवजनरी बोनस 4.90 लाख रुपए मिलेंगे. एक्सिडेंटल डेथ की स्थिति में सम एश्योर्ड के 10 लाख और मिलेंगे. इस तरह कुल 27.40 लाख रुपए मिलेंगे.
यदि पॉलिसी पूरी होने तक पॉलिसीधारक की मौत नहीं होती है तो उस स्थिति में सम एश्योर्ड के 10 लाख रुपए, वेस्टेज रिवजनरी बोनस के 17.15 लाख, साथ ही फाइनल एडिश्नल बोनस के 23 लाख रुपए भी मिलेंगे. इस तरह कुल 50 लाख के करीब रकम मिलेगी. एलआईसी अपने रेट में बदलाव करती रहती है. ऐसे में इस रकम में बदलाव हो सकता है और यह सिर्फ समझाने के उद्देश्य से आंकड़े दिए गए हैं.
इस पॉलिसी के मैच्योर होने के बाद भी पॉलिसीधारक को लाइफ कवर मिलता है. यह लाइफ कवर सम एश्योर्ड रकम के बराबर होता है. यदि आपने 10 लाख का सम एश्योर्ड लिया है तो आपकी मृत्यु के बाद आपके नॉमिनी को 10 लाख रुपए मिलेंगे. यदि आप 100 साल तक जीवित रहते हैं तो यह रकम आपको दी जाएगी.
प्रीमियम प्लान
एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी में प्रीमियम सालाना, अर्द्धवार्षिक, त्रैमासिक और मासिक जमा किया जा सकता है. ऐसे में व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार विकल्प का चुनाव कर सकता है. उदाहरण के अनुसार, अगर व्यक्ति 30 साल की उम्र में 21 साल के लिए 21 लाख रुपए मैच्योरिटी की पॉलिसी लेता है तो उसे हर महीने करीब 5000 हजार रुपए का प्रीमियम देना होगा. इस तरह व्यक्ति को हर दिन करीब 150 रुपए का निवेश करना होगा और मैच्योरिटी पर व्यक्ति को 21 लाख रुपए मैच्योरिटी की रकम और अन्य बोनस आदि का फायदा मिलेगा. इस पॉलिसी के साथ लोन लेने की सुविधा भी मिलती है.
WATCH LIVE TV