MP Chhattisgarh Chunav News Highlights: चौथे टी 20 मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, जीत में चमके अक्षर- रिंकू सिंह

रंजना कहार Dec 01, 2023, 23:57 PM IST

MP Chhattisgarh Chunav News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. प्रदेश की चुनावी खबरों (Assembly Election Result) के साथ अन्य अपडेट के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ

Madhya Pradesh Chhattisgarh Chunav News Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव रिजल्ट (Assembly Election Result) के लिए 3 दिसंबर को मतगणना का काउंटडाउन (Votes Counting Countdown) शुरू हो गया है. हम यहां आपको दे रहे हैं दोनों प्रदेशों की सियासी खबरों के साथ ही हरपल की अपडेट. चुनाव के साथ देश प्रदेश के हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ.

नवीनतम अद्यतन

  • Khairagarh News: 

    पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने जीत का किया दावा.
    खैरागढ़ में रमन सिंह ने की भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात. 

  • Bijapur Breaking: 
    PLGA सप्ताह से एक दिन पहले माओवादियों ने स्टेट हाईवे पर लगाए बैनर.
    बैनर लगाकर माओवादियों ने फेंके पर्चे. 
    बीजापुर आवापल्ली मार्ग पर मोदकपाल थानाक्षेत्र के धर्मावरम और पुसगुड़ी के नजदीक लगाए बैनर. 

     

  • Gwalior News: 
    हाईवे पर दौड़ती हुई कार में लगी भीषण आग. 
    कार चालक ने कूदकर बचाई जान
    महाराजपुरा थाना क्षेत्र के बहादुरपुरा के पास की घटना. 

  • Gwalior News: 

    पुलिस आरक्षक पान सिंह जाटव का एक सप्ताह बाद भी नहीं लगा कोई सुराग. 
    पत्नि ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट. 

  • Ind Vs Aus: 

    चौथे टी 20 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा. 
    5 मैचों की सीरीज को किया अपने नाम. 
    भारत की जीत में चमके अक्षर- रिंकू

  • Jashpur News: 
    जशपुर के बगीचा में हिट एंड रन केस.
    तेज रफ्तार कार चालक ने पहाड़ी कोरवा परिवार को कुचला. 

     

  • Sakti News: 
    हटाये गए भाजपा जिला महामंत्री.
    विधानसभा चुनाव में पार्टी के विरुद्ध प्रचार पर की कार्रवाई.
    गगन जयपुरिया हैं भाजपा के जिला महामंत्री. 

     

  • Aus Vs Ind: 
    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने कसा मैच पर शिकंजा. 
    12 ओवर में 89 रन पर ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 4 विकेट. 

     

  • Arun Sao Target Congress on Chhattisgarh Election Exit Poll
    छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने एग्जिट पोल को कांग्रेस के लिए झटका बताया
    - अरुण साव ने कहा कि बीजेपी स्पष्ट बहुमत से सरकार बनाएगी

  • Dewas News: 

    जयस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और आदिवासी नेता रामदेव ककोड़िया ने वन विभाग की टीम के सामने की आत्महत्या की कोशिश.
    वन विभाग की टीम के सामने पिया जहर, अस्पताल में कराया गया भर्ती. 
     

  • Mizoram Election 2023: 
    चुनाव आयोग का बड़ा फैसला. 
    मिजोरम में तीन दिसंबर को नहीं होगी विधानसभा चुनाव की मतगणना. 
    अब 4 दिसंबर को होगी मतगणना. 

  • Dindori News: 

    डिंडोरी में जल संरक्षण को लेकर किये गए कार्यों की सराहना हो रही है. 
    नेशनल जल मिशन भारत सरकार ने अपने ट्वीट में की सराहना. 
    कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देश पर जिले में जल संरक्षण को लेकर के अच्छे कार्य किए गए हैं. 

  • Ratlam News: 

    रतलाम में दिल दहलाने वाली घटना.
    भरे बाजार मं युवक ने रेता खुद का गला.
    इलाज के दौरान हुई युवक की मौत.
    असम का रहने वाला मृतक. 

  • Damoh News: 
    दिव्यांग छत्रावास में मूक बधिर नाबालिग से दुष्कर्म मामले में बाल आयोग की टीम पहुंची दमोह.
      डीपीसी और एपीसी को सस्पेंस करने का निर्देश. 
    छात्रावास में मूक बधिर नाबालिग से हॉस्टल के चौकीदार ने ही दुष्कर्म की वारदात को दिया था अंजाम. 

  • Betul News: 

    बैतूल के रिहायसी इलाके में 5 बर्न आउल मिलने से कौतूहल मच गया.
    जानकारी मिलने पर वन्यजीव प्रेमी मोहिनउद्दीन द्वारा सफल रेस्क्यू कर वन विभाग को सौंपा है.
    5 नग बर्न आऊल (उल्लू) के बच्चे जो कि पूर्ण रूप से स्वस्थ्य है.

  • Bijapur News: 

    छत्तीसगढ़ में मतगणना से पहले बड़ी सफलता. 
    बस्तर फाइटर और छसबल वाहिनी कैंप दरभा ने ध्वस्त किया माओवादियों का कैंप. 

  • Harda News: 

    हरदा कृषि उपज मंडी में 2 दिन फसल का नीलामी कार्य रहेगा बंद.
    मंडी में व्यापारियों का उपज बारिश में खराब होने से व्यापारी संघ ने शनिवार अवकाश की घोषणा.
    रविवार को शासकीय अवकाश रहेगा,मंडी सचिव ने आदेश किया जारी. 

  • Pendra News:
    उत्तरप्रदेश के विभिन्न आरोपों में फरार दो अपराधी अवैध हथियारों के साथ हुए गिरफ्तार. 
    युवकों के पास से 4 जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित दो मोबाइल भी हुई बरामद.
    दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तप्रदेश में भी है मामला दर्ज , पुलिस सर्चिंग अभियान में गिरफ्तार हुए दोनों आरोपी. 

  • Kabirdham News: 

    मतगणना के लिए लगातार दिया जा रहा प्रशिक्षण.
    मतगणना अधिकारी कर्मचारियों को 3 दिसंबर को दिया जाएगा प्रवेश.
    जोराताल स्थित कृषि उपज मंडी को बनाया गया है मतगणना स्थल.

     

  • Ind vs Aus: 
    भारत के खिलाफ चौथे टी 20 में ऑस्ट्रेलिया ने जीता टॅास. 
    पहले गेंदबाजी का लिया फैसला. 
    रायपुर में खेला जा रहा है चौथा मैच. 

  • Raipur News: 
    छत्तीसगढ़ चुनाव परिणाम से पहले कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने किया दावा.
    प्रदेश में एक बार फिर बन रही है कांग्रेस सरकार. 
    कांग्रेस की आएंगी 75 से ज्यादा सींटे- अकबर. 

     

  • Raipur News:
    भारत और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी पहुंचे मैदान. 
    मैच के पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी कर रहे हैं अभ्यास. 
    शाम 6:30 बजे होगा टॉस, 7 बजे शुरू होगा मैच. 

     

  • Bilaspur News: 
    विजय बघेल ने काउंटिंग से 2 दिन पहले किया भैरू बाबा का दर्शन. 
    3 दिसंबर को आएंगे चुनाव के नतीजे. 

  • मध्यप्रदेश में मतगणना की तैयारी पूरी
    - मु्ख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    -  मतगणना की तैयारी पूरी- निर्वाचन अधिकारी
    - मतगणना के दौरान सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती - CEO
    - कल कर्मचारियों को दी जाएगी फाइनल ट्रेनिंग 

  • Sarguja News 
    छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा के लिए 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना की तैयारियों का जायजा लेने जिला निर्वाचन अधिकारी कुंदन कुमार, सरगुजा एसपी सुनील शर्मा सहित जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे. आपको बता दें कि 3 दिसंबर को सरगुजा जिले के तीन विधानसभा क्षेत्र का मतगणना किया जाना हैं. 

  • Raisen News
    जिले में विधानसभा चुनाव की 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस संबंध में आज जिला कलेक्टर और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर यह जानकारी दी. मतगणना शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज रायसेन में की जायेगी. प्रत्येक विधानसभा हेतु 2-2 मतगणना कक्ष बनाये गये है. मतगणना स्थल पर CAPF सहित थ्री-लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

  • sheopur News
    श्योपुर चुनावी मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आने में अब कुछ ही वक्त बचा है. 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना का कॉन डाउन शुरू होने के बाद मध्य प्रदेश में चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपनी किस्मत ईवीएम मशीन से बाहर आने को लेकर इंतजार करते हुए एक एक दिन काट रहे है. मतगणना से पहले कोई उम्मीदवार भगवान को मानने हुए उनकी शरण में पहुंचकर ईवीएम से अपनी जीत निकालने की कामना कर रहा है.

  • Raman singh News
    विधान सभा चुनाव मतगणना को सिर्फ दो दिन शेष बचे है. ऐसे में परिणामों को लेकर राजनैतिक सरगर्मियां तेज हो गई है. सियासी पारा भी चढ़ने लगा है. चैनलों के माध्यम से चले एक्जिट पोल ने भी दोनों पार्टियों की धड़कने तेज कर दी है. राजनादगांव प्रवास पर पहुंचे पूर्व मुख्य मंत्री और राजनादगांव विधान सभा सीट से उम्मीदवार डॉ. रमन सिंह ने आज भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली और मतगणना कार्य में नियुक्त पार्टी के एजेंटों के प्रशिक्षण शिविर को संबोधित किया.

  • Mandla chunav counting 2023
    विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के तहत जिले की बिछिया निवास एवं मंडला विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना 3 दिसंबर को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में होगी. कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना एवं पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा ने गुरूवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण करते हुए तैयारियों का जायजा लिया.

  • Vidisha News | MP News | World AIDS Day 

    -आज विश्व एड्स दिवस के मौके पर जिला अस्पताल में डॉक्टर नर्स और विभिन्न अन्य संगठनों द्वारा निकाली गई रैली
    -जिला अस्पताल नर्सिंग स्टाफ आई एम इट्स काउंसलर रेड रिबन एक्सप्रेस और अन्य संगठन हुए शामिल
    -एड्स जैसी ला इलाज बीमारी का इलाज न होने और सावधानी ही सुरक्षा को लेकर किया जागरूक

  • Harda vote counting
    हरदा पॉलिटेक्निक कॉलेज में हरदा और टिमरनी की विधानसभा के मतगणना होना है. मतगणना को लेकर आज हरदा जिला प्रशासन के द्वारा मतगणना के दौरान तैयारी का जायजा लिया गया. हरदा के पॉलिटेक्निक कॉलेज में हरदा विधानसभा की 14 टेबलों पर 20 राउंड में होगी और टिमरनी विधानसभा की 14 टेबल 18 राउंड में होगी. पॉलिटेक्निक कॉलेज में मतगणना को लेकर मार्कडील की गई. जिसमें सभी मतगणना कर्मियों को विशेष जानकारी प्रदान की गई.

  • Tikamgarh news
    - शहर के सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल से लापता हुई कक्षा 9वी तीनों छात्राओं को पुलिस ने किया बरामद
    - कल देर शाम तक वापस अपने-अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उनकी खोजबीन करने के साथ ही इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. सूचना के बाद कोतवाली पुलिस ने तीनों लडकियों को किया बरामद.

  • Agar Malwa Rain News
    - आगर मालवा जिले के सुसनेर सहित कई हिस्सों में हुई मावठे की बारिश
    -  बारिश से सड़कों पर बह निकला पानी
    - बारिश से रबी की फसलों में होगा फायदा, किसानों के चेहरे खिले
  • Kanker News | CG News 

    -नक्सलियों ने किया उपसरपंच की हत्या
    -पुलिस मुखबिरी करने के आरोप में किया हत्या
    -कंदड़ी उपसरपंच रामसू कचलामी की किया हत्या
    -भारी मात्रा में बैनर तथा पर्चा फेंके
    -पर्चे में उपसरपंच को हत्या करने का किया जिक्र
    -छोटेबेठिया थाना के अचिनपुर में लगाया बैनर

  • Ratlam News | MP News | Election Update

    -रतलाम मतगणना की तैयारी 
    -पांच विधान सभा की मतगणना के लिए पांच हाल में लगेगी टेबल
    -400 कर्मचारियों करेंगे मतगणना का कार्य
    -2 दिसम्बर को होगा फाइनल काउंटिंग ट्रायल

  • Balrampur News  | MP News | बलरामपुर

    -हाथी के हमले से एक महिला की मौत
    -हाथी के हमले से हफ्ते भर के भीतर दूसरी मौत की घटना 
    -वन विभाग की टीम अलर्ट
    -शंकरगढ़ वन परी क्षेत्र के पतराटोली गांव की घटना

  • Shahdol News | MP News | शहडोल  

    -शहडोल जिले के देवलोंद थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच दिन पहले रेत उत्खनन रोकने गए पटवारी प्रसन्न सिंह की हत्या कर दी गई थी. 
    -हत्या के बाद भी अवैध रेत खनन का काला कारोबार कम नहीं हुआ. 
    -बता दें कि जिस गोपालपुर में बीते 5 दिन पहले शनिवार को पटवारी की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की गई थी, वहीं पुलिस ने फिर से रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त किया. 
    -इसकी जानकारी जिला पुलिस द्वारा 30 नवंबर को दी गई. 
    -रेत से भरा ट्रैक्टर जब्त होने के बाद पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं.

  • डेंगू के मरीजो में रिकार्ड इज़ाफ़ा
    Damoh News: एमपी का दमोह जिला इन दिनों डेंगू के कहर से खासा पीड़ित है. सरकारी दवाखानों के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लगातार मरीज बढ़ रहे हैं. इस साल अब तक सामने आए मरीज बीते साल से तीन गुना ज्यादा हैं. नबम्बर महीने में सिर्फ जिला अस्पताल में डेंगू के 1204 सेम्पल लिए गए जिनमें 216 मरीज डेंगू पाजेटिव पाए गए. मौज़ूदा स्थिति में सिर्फ जिला अस्पताल में 80 मरीजों का इलाज चल रहा है. 

  • Badwani Road Accident 

    बड़वानी में बिजासन घाट के चिड़ीमोड़ में अज्ञात वाहन से टकराकर रैलिंग से टकराया ट्रक. ट्रक के केबिन में फंसे चालक को आधे घण्टे की मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से ग्रामीणों ने बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल भिजवाया. ट्रक चालक नफीस फौजदार निवासी अमेठी उत्तरप्रदेश यमुना से ट्रक में प्लाय भरकर मालेगांव महाराष्ट्र जा रहा था. देर रात बिजासन घाट के चिड़ीमोड़ क्षेत्र में आगे चल रहे अज्ञात वाहन से टकराकर रेलिंग पर चढ़ गया और चालक ट्रक के केबिन में फंस गया था. फिलहाल चालक की स्थिति सामान्य है

  • 1 December 2023 New Rules: दिसंबर शुरू होते ही लोगों को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. देश में आज से एलपीजी सिलेंडर के नए दाम लागू हो गए हैं. आइए जानते हैं कितना महंगा हुआ गैस सिलेंडर.

     

  • मतगणना के पूर्व पुलिस ने किया मॉकड्रिल अभ्यास
    -बलवा जैसी घटना व विपरित परिस्थितियों से निपटने के लिए खैरागढ़ छुईखदान गंडई पुलिस द्वारा खैरागढ़ के फतेह सिंह मैदान में मॉकड्रिल अभ्यास किया गया। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना के पूर्व पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा की उपस्थिति में पुलिस के जवानों ने मॉकड्रिल अभ्यास किया 

     

  • Bastar News:
    -बस्तर संभाग के छात्रों को अब जेईई एंट्रेंस एग्जाम देने के लिए बस्तर से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी लंबे इंतजार के बाद जगदलपुर के धरमपुरा स्थित गवरमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में एनटीए ने एग्जाम सेंटर के रूप में मान्यता दे दी है 

     

  • Commercial LPG Price hikes: देश के 5 राज्यों का चुनाव खत्म होते ही जनता को महंगाई का तगड़ा झटका लगा है. आज यानि 1 दिसंबर से एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं.यह बढ़ोतरी कमर्शियल स‍िलेंडर के रेट में की गई है. द‍िल्‍ली में गैस स‍िलेंडर के रेट में 21 रुपये की बढ़ोतरी की है. इसके साथ ही यहां पर स‍िलेंडर का रेट बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है.

  • CG Weather News| CG News Today
    -छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बारिश के संकेत
    -बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण बारिश की स्थिति निर्मित
    -आज रायपुर में आसमान आंशिक मेघमय रहने की संभावना
    -पश्चिमी विक्षोभ के चलते हवा की दिशा में हुआ परिवर्तन
    -उत्तर छत्तीसगढ़ में एक से दो स्थानों में हल्की बारिश की संभावना
    -आने वाले 48 घंटों में 3 डिग्री चढ़ेगा पारा

     

  • CG Election 2023| chhattisgarh news
    -एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस और बीजेपी के जीत के दावे बरकरार
    -57 से भी अधिक सीटों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा
    -पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 52 से 55 सीटों का दावा
    -3 दिसंबर को होगी मतगणना
    -सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

     

  • MP News|Madhya Pradesh News In Hindi
    -भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में आज 2 से 6 घंटे तक होगी बिजली कटौती 
    -बिजली कंपनी मेंटेनेंस के नाम पर करेगी कटौती
    -इसके चलते बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी
    -ऐसे में लोग जरूरी काम पहले से निपटा लें
    -जिन इलाकों में बिजली नहीं रहेगीउनमें आकृति ईको सिटी, गुंज नगर, दानिश नगर, ज्योतिनगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं

     

  • MP Weather| MP News|
    -एमपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर 
    -प्रदेश के कई इलाकों में छाया घना कोहरा
    -मौसम विभाग ने करीब तीन दर्जन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की जताई संभावना
    -एमपी में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौरा
    -प्रदेश के कई जिलों में छाया घना कोहरा
    -सुबह और शाम वक्त पड़ेगी कड़ाके की ठंड
    -प्रदेश में जबलपुर ,भोपाल, नर्मदापुरम के संभाग के जिलों के साथ, दमोह, सागर ,छतरपुर ,टीकमगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिले में गरज चमक के साथ होगी बारिश

     

  • CG Election 2023| chhattisgarh news
    -एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस और बीजेपी के जीत के दावे बरकरार
    -57 से भी अधिक सीटों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दावा
    -पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने 52 से 55 सीटों का दावा
    -3 दिसंबर को होगी मतगणना
    -सुबह 8 बजे से मतगणना होगी शुरू

  • IND vs AUS, Pitch Report:
    -भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का टी20 क्रिकेट मैच आज
    -रायपुर के एक निजी होटल में ठहरे है खिलाड़ी
    -आज शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का महामुकाबला
    -शाम 7 बजे से शुरू होगा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया का मैच
    -सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी
    -स्टेडियम में चिकित्सकीय टीम की रहेगी मौजूदगी
    -पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने रोड मैप किया गया जारी

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link