MP News Today LIVE: CM मोहन यादव कैबिनेट में लिए बड़े फैसले, छत्तीसगढ़ में इनामी नक्सली ढेर

शिखर नेगी Wed, 17 Jan 2024-7:52 pm,

MP News Today 17 January 2024 Live Updates: आज MP-छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया में क्या हलचल रहेगी इसकी पल-पल की अपडेट के लिए पढ़ें Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग

MP News Today 17 January 2024 Live:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh News) में आज दिन भर कौन सी खबर रहेगी बढ़ी, कौन सा मुद्दा पकड़ेगा सियासी जोर. देश और दुनिया की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG का लाइव ब्लॉग. हर खबर को जानने के लिए पढ़िए  www.zeempcg.com पर लाइव समाचार...

नवीनतम अद्यतन

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा निर्णय
    -विकास कार्य हेतु नगरीय निकायों को जारी किए 215 करोड़ रुपए
    -सभी नगर निगम आयुक्त सुबह 6 बजे से फील्ड पर दिखें
    -सभी नगर निगम आयुक्तों को सप्ताह में तीन दिन निर्माण और सफाई कार्यों के निरीक्षण के दिए निर्देश

     

  • Chhattisgarh News| Sakti News
    -डभरा नगर पंचायत अध्यक्ष को लेकर अविश्वास प्रस्ताव
    -कल अविश्वास प्रस्ताव को लेकर होगा वोटिंग
    -कांग्रेस के प्रीतम अग्रवाल हैं अध्यक्ष
    -बीजेपी के पार्षदों ने लगाया है अविश्वास प्रस्ताव

     

  • Sakti News| Chhattisgarh News
    -मोटे धान के नाम पर पतले धान का उठाव कर की जा रही थी हेराफेरी
    -तहसीलदार ने 450 बोरी धान व ट्रक को किया जप्त
    -जैजैपुर ब्लॉक के किकिरदा धान खरीदी केंद्र से हुआ था धान लोड
    -खरीदी प्रभारी कुशत चंन्द्रा व अनन्दी राइस मिलर की मिलीभगत से हो रहा था धान की हेरफेरी

     

  • Rajnandgaon News| Raipur News
    -हंसादेव अरण्य को बचाने के लिए कांग्रेस ने मोर्चा खोल दिया है
    -राजनादगांव में जिला कांग्रेस कमेटी के साथ आदिवासी कांग्रेस प्रकोष्ठ के नेताओं कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया 
    -कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा

     

  • Korea News| Raipur News
    -रायपुर आयकर विभाग का चिरमिरी और मनेंद्रगढ़ में छापा
    -आयकर अधिकारीयों ने महत्त्वपूर्ण दस्तावेज किया जब्त
    -SECL कर्मचारियों का फर्जी रिटर्न दाखिल करने का मामला
    -पुलिस की मौजूदगी लगभग आधा दर्जन विभाग के अधिकारी कर रहे है जांच 

     

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -रामलला दर्शन योजना के तहत पहली ट्रेन 7 फरवरी को दुर्ग से होगी रवाना
    -मुख्यमंत्री ने 'श्रीरामोत्सव- सबके राम' कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान दी जानकारी

     

  • Bilaspur News| CG Crime News
    -चाकूबाजी करने वाले तीनो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
    -बिलासपुर पुलिस ने सिटी कोतवाली से लेकर कोर्ट तक आरोपियों का निकाला जुलूस
    -रिवर व्यू के पास चाकू बाजी करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट तक आरोपियों का पैदल जुलूस निकाला

  • CG News| Balod News| Chhattisgarh News|
    -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेवसाय आज बालोद जिले के गुण्डरदेही में राम चरित मानस वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए 
    -बालोद जिले में 51 हजार राम चरित मानस बांटने का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड
    -सीएम साय बोले, ये स्वर्णिम अवसर अयोध्या जा रहे छत्तीसगढ़ के अन्न और सब्जियां

  • Indore News| MP News
    -थोड़ी देर में शुरू होगा मुख्यमंत्री का इंदौर में रोड शो
    -साथ ही एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास कर इंदौर को देंगे सौग़ात
    -बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होगा रोड शो जो कि राजबाड़ा पर अहिल्या माता की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के साथ समाप्त होगा
    -राजवाडा से मुख्यमंत्री एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे

     

  • Dhar News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -मांडू के खतरनाक घाट क्षेत्र में एक गंभीर हादसा हो गया
    -ब्रेक फेल होने के कारण घाट उतार रहा आयशर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर घाट के नीचे गहरी खाई में जा गिरा
    -राहगीरों ने जब हादसे को अपनी आंखों से देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी
    -स्थानीय लोगों की सहायता से तीनों घायलों को उपचार के लिए धार रेफर किया

     

  • Datia News| Madhya Pradesh News In Hindi
    -दलित के साथ मारपीट कर तोड़ा मकान 
    -सिटी कोतवाली पुलिस ने तीन खिलाफ किया मारपीट का मामला दर्ज
    -जमीनी विवाद पर दबंगों ने दलित को पीटा

     

  • Balrampur News| Chhattisgarh News
    -तातापानी महोत्सव के आखिरी दिन में हुआ हंगामा
    -भोजपुरी स्टार निरहुआ के कार्यक्रम में हुआ हंगामा
    -हजारों के संख्या में आये थे दर्शक
    -कार्यक्रम सही से नही होने के कारण फूटा दर्शकों का गुस्सा

  • Raipur News| Chhattisgarh News
    -DCM और गृहमंत्री विजय शर्मा पहुंचे केंद्रीय जेल
    -केंद्रीय जेल का कर रहे औचक निरीक्षण
    -जेल में व्यवस्थाओं का कर रहे हैं निरीक्षण
    -केंद्रीय जेल के जेलर एम के प्रधान मौजूद

  • Khargon News: 

    डंपर ने बाइक सवार को मारी टक्कर.
    बाईक पर सवार माता - पिता और बच्ची घायल.
    बच्ची और पिता की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर. 

  • Sidhi Bus Accident 
    -  तेज रफ्तार स्कूल मिनी बस अनियंत्रित होकर पलटी
    - स्कूल मिनी बस पलट जाने से बस में सवार दो दर्जन से अधिक छात्रों को आई चोटें
    -  एक बच्ची की हालत गंभीर, जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में करया गया है भर्ती
    - गोल्डन स्टार एकेडमी की है स्कूल मिनी बस, चालक के लापरवाही से हुआ है हदासा,

  • dantewada Naxalite killed
    - दंतेवाड़ा में सुरक्षा जवानों ने नक्सली किया ढेर
    - पांच लाख के ईनामी माओवादी डिप्टी कमांडर को डीआरजी और बस्तर फाइटर ने ढेर किया
    - बारसूर थाना क्षेत्र के मंगनार के जंगलों में 10 से 15 माओवादियों की आसूचना पर डीआरजी, बस्तर फाइटर , सीआरपीएफ 195 यंग प्लाटून की संयुक्त पार्टी को सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन के लिए मंगनार की ओर रवाना किया गया था.

  • Bhopal Cabinet Meeting News
    - मोहन कैबिनेट मीटिंग में लिए बड़े फैसले
    - प्रधानमंत्री जन मन योजना मध्यप्रदेश में लागू होगी
    - विशेष पिछड़ी जनजातीय क्षेत्रों में होगा समुचित विकास
    - सड़क ,आवास,आंगनवाड़ी का लाभ मिलेगा
    - विशेष जनजातीय क्षेत्रों में केंद्र की फंडिंग से आंगनवाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे...

     

  • Bhopal Dog bite Attack
    - कुत्तों के आतंक से भोपाल के रहवासी परेशान
    - भोपाल जेपी जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने वालों की लगी लंबी कतार
    - सुबह से अब तक 50 से अधिक लोगों ने लगवाए रैबीज के इंजेक्शन

  • Satna News fight Pump
    -  सतना जिले के नागौद में रंगदारो का कहर देखने को मिला
    - तीन की संख्या में आए बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप में जमकर उत्पात मचाया
    - पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी के साथ जमकर मारपीट की 

  • Dhar Accident News
    - भीषण सड़क हादसे मे एक की मौत एक घायल
    - बोराली के पास ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर
    - एक की मौके पर ही मौत
    - बदनावर के बोराली के पास हुआ हादसा
    - एक की स्थिति गंभीर

  • shahdol ram bhakt News
    - शहडोल जिले के 21  वर्षीय नमन राजपूत साइकिल से जाएंगे अयोध्या
    -  22 जनवरी को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में शहडोल के ग्यारह मंदिरों से दीपक इकठ्ठा कर अयोध्या में ग्यारह दीप  प्रज्वलित कर पूरे भारत को  स्वच्छता का  संदेश देंगे

  • Bhopal gas victim Jabalpur High Court
    - भोपाल गैस पीड़ित मामले की आज जबलपुर हाईकोर्ट में होगी सुनवाई
    - गैस पीड़ितों को सही इलाज, शोध की व्यवस्था न देने को लेकर होगी सुनवाई
    - राज्य सरकार के 9 अधिकारियों पर केस चलाने का दिया आदेश दिया है...

  • Bhilai steel plant Fire
    -  भिलाई स्टील प्लांट में फिर हादसा हो गया 
    - बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में आग लग गई 
    - आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है
    -  आग को काबू करने की कोशिश की जा रही है 

  • Gwalior Weather News
    - ग्वालियर में कड़ाके की सर्दी से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त
    - ग्वालियर सबसे सर्द रहा, दिन में 10से 12 डिग्री रहा तापमान 
    - वहीं रात को 4 डिग्री तक रहा तापमान
    - दिन और रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं.. 

  • FIR against pet lovers bhopal
    -  आवारा कुत्तों को पकड़ने में बाधा बन रहे पेट लवर्स पर FIR
    - अब तक 10 पशु प्रेमियों पर दर्ज की गई FIR
    - आवारा कुत्तों की धर पकड़ के दौरान पेट लवर्स युवतियों की बदसलूकी
    -  नगर निगम के कर्मचारियों को साफ निर्देश कुत्तों को पकड़ने के दौरान बाधा उत्पन्न करने वालों पर तत्काल FIR कराएं...

  • CM Mohan Yadav Road SHow indore
    -  आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो होने वाला है.
    -  यह रोड शो शाम 4.30 बजे बड़ा गणपति चौराहे से शुरू होगा 
    - राजबाड़ा पर अहिल्या माता की प्रतिमा को माल्यार्पण करने के साथ समाप्त होगा रोड शो
    - यहां से मुख्यमंत्री एलिवेटेड कॉरिडोर का शिलान्यास भी करेंगे

     

  • Raw liquor khargone Action
    -  जंगल में कच्ची अवैध शराब को लेकर आबकारी विभाग की कार्यवाही
    - नदी किनारे 60 लीटर हाथ भट्टी की शराब और 2500 ग्राम महुआ लहान जब्त
    - बाजार में लाखों रुपये की कीमत
    - चार आरोपियों को भी मौके से पकड़ा ।

  • Cheetah Death IN MP
    - चीतों की मौत पर राजनीति हुई तेज
    - पूर्व सीएम कमल नाथ ने उठाये सवाल
    - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा -कूनो नेशनल पार्क में 10वें चीते की मृत्यु अत्यंत चिंता का विषय
    - कमलनात ने कहा कि एक के बाद एक चीते की मृत्यु के बाद भी सरकार की ओर से ऐसी कोई परियोजना सामने नहीं आई जिससे चीतों के जीवन के प्रति आश्वस्त हुआ जा सके...

     

  • Sehore Dj Ban News
    - डीजे और लाउडस्पीकर को लेकर सीहोर में प्रशासन सख्त
    - सीहोर के अहमदपुर में पुलिस ने बारात में कराया बैंड बंद
    - बारात में बज रहे बैंड को पुलिस ने करवाया बंद 

     

  • CM Mohan Yadav Program 
    - मुख्यमंत्री मोहन यादव के आज के कार्यक्रम
    - सुबह 11 बजे मंत्रालय में कैबिनेट बैठक
    - दोप12:45 बजे BRTS भोपाल को हटाने के संबंध में कार्ययोजना पर चर्चा
    - 4:15 बजे इंदौर में बड़ा गणपति जी के दर्शन पूजन  
    - 4:20 बजे बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक आभार रैली एवं स्वागत कार्यक्रम।

  • Vishnudeo Sai Cabinet meeting 

    - विष्णु देव साय कैबिनेट की बैठक आज
    -  शाम 5 बजे मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर में होगी बैठक
    - बैठक में धान खरीदी की समीक्षा संभव
    - विधानसभा सत्र से जुड़े विभिन्न मसलों पर भी चर्चा के आसार
    - महतारी वंदन योजना को लेकर भी हो सकता है फैसला.....

  • CM Mohan Yadav Road Show Indore
    - आज इंदौर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रोड शो
    -  बड़ा गणपति से राजवाड़ा तक रोड शो में शामिल होंगे मुख्यमंत्री
    - रोड शो में डेढ़ सौ से ज्यादा मंचों के माध्यम से सीएम का स्वागत किया जाएगा
    - 350 करोड रुपए की लागत से बन रहे एलिवेटेड कॉरिडोर का करेंगे शिलान्यास

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link