Live News Update: रायपुर में एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या; आ गई कांग्रेस प्रत्याशियों के लिस्ट की तारीख, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

श्यामदत्त चतुर्वेदी Mon, 04 Sep 2023-9:46 pm,

Live News Update 4 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update 4 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • MP News: मुरैना–घर में रहने को लेकर एक ही परिवार के दो गुटों में हुआ विवाद, जमकर हुई मारपीट. एक युवती का हाथ फैक्चर होने की खबर. कोतवाली थाना क्षेत्र की सिंगल बस्ती की घटना. मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल. वीडियो में एक दूसरे के साथ देवरानी और जेठानी हाथापाई करती आ रही है नजर. पुलिस तक नहीं पहुंचा मामला जिस वजह से पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाई.

  • MP News: AICC ने घोषित की इलेक्शन कमेटी.कमेटी में खड़गे समेत 16 नेताओं के नाम. CEC में MP से आदिवासी नेता ओमकार सिंह मरकाम शामिल. डिंडौरी से कांग्रेस विधायक हैं ओमकार सिंह मरकाम.

  • MP News:  इंदौर के पंडरीनाथ थाना क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में परिजन ने कबूतर खाना चौक पर शव रखकर प्रदर्शन कर दिया.

  • CG News: भारतीय जनता पार्टी के संभागीय प्रभारी दिलीप जयसवाल आज गरियाबंद जिले के दौरे पर रहे इस दौरान उन्होंने जिले के दोनो विधानसभा राजिम और बिंद्रानवागढ़ के कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रणनीति पर चर्चा कर बैठक की गई इस दौरान राजिम विधानसभा के भाजपा के कई बड़े दिग्गज नेता और कार्यकर्ता नदारद नजर आए.

  • MP News: भिंड में  चलती कार बनी आग का गोला. बालबाल बचा परिवार, कार से कूदकर परिवार ने बचाई जान.

  • MP News: छतरपुर में युवक की संदिग्ध हालत में गोली लगने से हुई मौत. सुनसान जगह पर मृतक के नजदीक पड़ा मिला अवैध कट्टा. मृतक युवक के परिजनो ने हत्या की जताई आशंका.

     

  • CG News: महासमुंद के पुरातात्विक नगरी सिरपुर को विश्व धरोहर में शामिल करने एक बार फिर कवायद की जा रही है. इसी कड़ी में 7 सितम्बर से तीन दिवसीय विश्व संगीति कार्यक्रम होने जा रहा है.

  • Gwalior Teacher beating
    ग्वालियर, आठवीं के छात्र के साथ कोचिंग में शिक्षकों ने ही बेरहमी से मारपीट की है. छात्र की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने होमवर्क नहीं किया था. इस गलती के लिए उसे मेज पर उल्टा लिटाया गया. दो शिक्षकों ने हाथ और पैर पकड़े. तीसरे शिक्षक ने कूल्हे पर प्लास्टिक के पाइप से मारपीट की. छात्र शिक्षकों से रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन शिक्षक उसे बेरहमी से पीटते रहे.वारदात महाराजपुरा थाना क्षेत्र की है. पुलिस ने छात्र की शिकायत पर कोचिंग संचालक और शिक्षकों सहित पांच लोगों पर एफआइआर दर्ज की है.

  • bjp jan aashirwad yatra
    भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा इंदौर संभाग में 6 सितंबर को खंडवा से शुरु होगी. जिसका शुभारंभ केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे और 23 सितंबर को देवास के खातेगांव में यात्रा समाप्त होगी. यह यात्रा 18 सितंबर को इंदौर पहुंचेगी और 20 सितंबर तक इंदौर में रहेगी.

  • Chhattisgarh election News
    छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है, चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने जनता को लुभाने की कोशिशें तेज कर दी हैं. इसी बीच राज्य की क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (JCCJ) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी आज कबीरधाम जिले के पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन संकल्प महारैली के माध्यम से इस क्षेत्र से चुनावी हुंकार भर दी है, 

  • khandwa No rain
    कम बारिश होने की वजह से खंडवा जिला सूखे की मार झेल रहा है. इसी को लेकर किसान भी अब आए दिन खंडवा जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भी बड़ी संख्या में किसान बैलगाड़ी से खराब फसल लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे. यहां किसानों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जल्दी किसानों को बीमा और राहत राशि देने की मांग की. इस मुद्दे पर कांग्रेस हमलावर है और बीजेपी के नेता नपी तुली बात कर रहे. किसान हितैषी बताने वाले भाजपा नेता अब किसानों के सामने बात करने से घबरा रहे हैं.

  • Chhindwara News: 
    छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ. 
    पण्डित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होंगे नकुलनाथ और कमलनाथ.

  • Sakti News: 
    विजय बघेल का सक्ती जिले का दौरा.
    बीजेपी के घोषणा पत्र समिति के हैं संयोजक.
    बिर्रा,हसौद,डभरा में है कार्यक्रम.
    विभिन्न समुदाय,संघटन से घोषणा पत्र हेतु लेंगे सुझाव.

  • Asia Cup 2023:
    भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह बने पिता. 
    सोशल मीडिया पर ट्वीट करके उन्होंने दी जानकारी. 

  • वीडी शर्मा के इलाके में टूटी BJP
    - बीजेपी में नहीं थम रही बगावत
    - बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के क्षेत्र पन्ना में ही टूट
    - पूर्व BJP विधायक महेंद्र बागरी ने थमा कांग्रेस का दामन
    - पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने महेंद्र बागरी को सदस्यता दिलाई
    - 2013-2018 तक बीजेपी से थे महेंद्र बागरी विधायक

  • कवर्धा न्यूज
    - अज्ञात कार ने मोटरसाइकिल सवार ने पति पत्नी को मारी टक्कर
    - ठोकर पत्नी की मौके पर हुई मौत
    - पति और बच्चा गंभीर रूप से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
    - कवर्धा राजनांदगांव मुख्यमार्ग गुरुकुल पब्लिक स्कूल पास की घटना

  • एयर होस्टेस की गला रेतकर हत्या
    - रायपुर के राजेंद्र नगर निवासी एयर होस्टेस रूपल ओगरे की गला काटकर हत्या
    - मुंबई अंधेरी ईस्ट स्थित एनजी कॉम्प्लेक्स में फ्लैट के वाशरूम में मिली रक्तरंजित लाश
    - पिछले 2 साल से एयर इंडिया में एयर होस्टेस के पद पर मुंबई में थी पदस्थ
    - मृतका रूपल ओगरे छत्तीसगढ़ पुलिस के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट डीएसपी अजित ओगरे की (भतीजी) थी

  • धमतरी में अवैध शराब पर कार्रवाई
    - आबकारी विभाग ने अवैध शराब को लेकर कार्रवाई
    - 2 लोगों को गिरफ्तार किया
    - 168 पौव्वा देशी शराब बरामद
    - आबकारी विभाग ने दोनो आरोपी को जेल भेज दिया है

  • कांग्रेस विधायक बोले अमित शाह को घुसने नहीं दूंगा
    - श्योपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले किसानों का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
    - चंबल नहर में एक महीने तक पानी देने के साथ नहर में पानी की मात्रा बढ़ाने की मांग
    - आधा दर्जन गांव के बाइक सवार तीन सैकड़ों किसानों का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
    - कांग्रेसी विधायक बोले- पानी नहीं तो 5 सितंबर को अमित शाह को श्योपुर में नहीं घुसने दूंगा

  • कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट पर आया बड़ा अपडेट
    - कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन भवर जितेंद्र सिंह का बयान
    - कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची 15 सितंबर तक हो सकती है जारी
    - स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन ने कहा 15 तारीख तक सूची जारी करने की कोशिश रहेगी
    - जहां सिंगल नाम हैं पहले वहां पहले नाम तय होंगे

  • सरकार को सोशल मीडिया पर घेरेगी कांग्रेस
    - एमपी कांग्रेस ने की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी सरकार को घेरने की तैयारी
    - भाजपा द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए जा रहे आरोपों का आक्रामकता के साथ देगी जवाब
    - स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह सहित अन्य कांग्रेस के पदाधिकारी ने बैठक कर लिया निर्णय
    - उठाएंगे महंगाई, बेरोजगारी, कानून व्यवस्था, अनुसूचित जाति जनजाति, बढ़ते अपराध, पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न सहित कई मुद्दों

  • मध्य प्रदेश में सूखे का खतरा
    - सूखे की चपेट में आ सकते हैं प्रदेश के कई जिले
    - 28 जिलों में औसत से कम बारिश ने बढ़ाई किसानों की चिंता
    - पूरे प्रदेश में 18 फीसदी कम बारिश

  • मध्य प्रदेश में आज दो हड़ताल
    - 250 अनाज मंडियों में हड़ताल का ऐलान, टैक्स कम करने सहित कई मांग, व्यापारी किसानों से नहीं करेंगे खरीदी, लंबे समय से व्यापारी कर रहे मांग
    - प्रदेश के 19 हजार पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का 8वां दिन आज, वेतन विसंगति, पदोन्नति भत्ता सहित कई मांग, हड़ताल से आम जनता के काम प्रभावित

  • भाजपा की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा (Neemuch Ashirwad Yatra)
    चित्रकूट के बाद भाजपा की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा आज नीमच से होगी शुरू, रतलाम मंदसौर की विधानसभाओं से होकर गुजरेगी यात्रा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना, कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ क्षेत्रीय विधायक और सांसद रहेंगे मौजूद

  • छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का टिकटों पर मंथन
    कल कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक खत्म होने तक राजीव भवन टिकटों के दावेदारों पर चर्चा नहीं हो सकी, आज फिर बड़े नेता सीएम हाउस में 12 बजे से बैठक करेंगे, सभव है इसमें चर्चा विस्तार से होगी, उम्मीदवारों की पहली सूची अब 8 सितंबर के बाद जारी होने की संभावना, पहले लिस्ट में शामिल हो सकते हैं 30 से 40 नाम, 8 सितंबर को है राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के राजनांदगांव दौरा

  • रामराजा लोक का भूमिपूजन आज (Ramraja Lok Bhoomi Pujan)
    भगवान की नगरी ओरछा में रामराजा लोक का भूमिपूजन आज होने जा रहा है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे भूमिपूजन, कार्यक्रम में जल जीवन मिशन परियोजना सहित विभिन्न विकास कार्यां का लोकार्पण भी शामिल

  • आज का सराफा भाव ( Srafa Bhav)
    - 24 कैरेट सोने की कीमत 58,940 रुपए प्रति 10 ग्राम
    - 22 कैरेट सोने की कीमत 56,130 रुपए प्रति 10 ग्राम
    - चांदी 80,000 रुपए प्रति किलो

  • छत्तीसगढ़ की खबरें (CG News)
    - कल कांग्रेस के टिकट के दावेदारों पर चर्चा नहीं हो सकी पूरी, वरिष्ठ नेता आज सीएम हाउस में 12 बजे से फिर से करेंगे बैठक
    - छत्तीसगढ़ में किसानों को बारिश का इंतजार, फसलें हो रही हैं खराब

  • मध्य प्रदेश की खबरें (MP News)
    - भाजपा की दूसरी जन आशीर्वाद यात्रा आज नीमच से होगी शुरू, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
    - प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठकों का दौर रहेगा जारी, टिकट वितरण को लेकर फीडबैक ले रही कांग्रेस
    - एमपी के 250 अनाज मंडियों में हड़ताल का ऐलान, अनाज मंडियों का टैक्स कम करने सहित कई मांगों को लेकर हड़ताल
    - प्रदेश के 19 हजार पटवारियों के हड़ताल का 8वां दिन, हड़ताल से आम जनता के सभी काम प्रभावित.
    - प्रदेश में मानसून ब्रेक से किसान परेशान बारिश नहीं होने से खरीफ फसल खराब होने की सता रही चिंता
    - आज होगा ओरछा श्री रामराजा लोक का भूमिपूजन, सीएम शिवराज सिंह चौहान करेंग भूमिपूजन

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM SHIVRAJ SINGH CHOUHAN) आज भोपाल, नीमच और निवारी के दौरे पर रहेंगे.
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM BHUPESH BAGHEL) आज राजधानी रायपुर में ही रहने वाले हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link