MP Live News: रेप के आरोप में जेल में बंद मिर्ची बाबा बरी, 8 सितंबर को CG कांग्रेस स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

Live News Update 6 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update 6 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • रेप के आरोप में जेल में बंद वैराग्यानंद गिरी उर्फ मिर्ची बाबा बरी

    - मिर्ची बाबा पर नहीं सिद्ध हो सके आरोप
    - मिर्ची बाबा को ग्वालियर से गिरफ्तार करने वाली भोपाल पुलिस नही सिद्ध कर सकी आरोप
    - कोर्ट ने बाइज्जत बरी किया
    - जज समृता सिंह ठाकुर की अदालत ने सुनाया फैसला
    - मिर्ची बाबा पर निसंतान महिला ने नशीली भभूती खिलाकर रेप करने का लगाया था आरोप...
    - भोपाल के महिला थाने में 8 अगस्त 2022 को मामला हुआ था दर्ज...
    - 9 अगस्त 2022 को भोपाल पुलिस ने मिर्ची बाबा को ग्वालियर से किया था गिरफ्तार....

  • ग्रामीण पर भालू का हमला

    - सूरजपुर में  भालू ने किया युवक पर हमला 
    - पुटु लेने गया था युवक जंगल 
    - युवक की हालत गंभीर
    - मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर
    - रामानुज नगर वन परिक्षेत्र के मोहनपुर की घटना 

  • Sakti Breaking
    जैजैपुर विधानसभा में बसपा को बड़ा झटका.
    क्षेत्र के 210 बसपा कार्यकर्ताओं ने किया कांग्रेस प्रवेश.
    रनपोटा,मरघटी ,मिरौनी ,नरियरा सहित पांच गांवों के कार्यकर्ता हुए शामिल.
    सभी को कांग्रेस का गमछा पहनाकर किया गया स्वागत.

  • Janjgir Champa: 
    अकलतरा मे 6 लाख 60 हजार रूपये की लूट.
    दो लोगों ने दिया लूट को अंजाम.
    आंख में मिर्च पाउडर डाल कट्टे अड़ा कर दिया लूट को अंजाम.
    खुल्ला धान का खरीदी करते थे व्यवसाई.
    सिक्योरिटी गार्ड का ड्रेस में थे आरोपी.

  • PM Modi In MP

    - PM नरेंद्र मोदी का मध्य प्रदेश दौरा
    - पीएम मोदी 14 सितम्बर को एमपी आएंगे 
    - एमपी के बीना में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए निवेश कार्य का भूमि-पूजन करेंगे 
    - सागर के बीना के बीपीसीएल में पेट्रो केमिकल परिसर में 50 हजार करोड़ रुपए की लागत से होने वाले निवेश का भूमि-पूजन करेंगे
    - बीना रिफायनरी के पास पेट्रो केमिकल्स उत्पादन के लिए 50 हजार करोड़ का निवेश होने जा रहा

     

  • नीमच कांड में 6 लोग गिरफ्तार
    जनआशीर्वाद यात्रा पर पथराव के मामले में पुलिस ने 6 लोगो को वीडियो के आधार पर लिया हिरासत में लेकर मामला किया दर्ज
    पुलिस ने जानलेवा हमला, बलवा, शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचने की धाराओं में मामला किया दर्ज
    पूछताछ जारी, नीमच एसपी अमित तोलानी भी पहुंचे थे घटना स्थल पर

  • शिवनाथ नदी में गिरी तबेरा कार
    - शिवनाथ नदी में गिरी ततेज रफ्तार कार
    - राजनांदगांव से दुर्ग की ओर आ रही थी हैचबैक कार
    - रात करीब 2:00 बजे की घटना
    - एसडीआरएफ की टीम मौके पर लगभग 150 फीट गहरी है नदी
    - लगभग 25 से ज्यादा एसडीआरएफ के जवान नदी में उतरे
    - नदी के नीचे उतरे गोताखोर और स्कूबा ड्राइवर कार को ढूंढने का काम जारी

  • रायपुर न्यूज 
    8 सितंबर को होगी कांग्रेस के स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक
    90 विधानसभा के लिए दावेदारों की सूची होगी तैयार
    स्क्रीनिंग कमिटी के चेयरमैन अजय माकन होंगे बैठक में शामिल
    बैठक के बाद कांग्रेस कर सकती है सूची जारी

  • आज देश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची
    - आज देश की पहली सोलर सिटी बनेगी सांची
    - 18 करोड़ 75 लाख की लागत से तैयार हुआ है प्रोजेक्ट
    - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आत्मनिर्भर भारत के तहत सांची देश की पहली सोलर सिटी बनेगी
    - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शाम 4:00 बजे करेंगे लोकार्पण
    - कार्बन उत्सर्जन कम करके सालाना 7 करोड़ की बचत का है लक्ष्य

  • भोपाल न्यूज | वायुसेना | Bhopal News | Air Force
    - वायुसेना 30 सितंबर को भोपाल में होगा फ्लाई पास्ट
    - लड़ाकू विमान सुखोई, मिराज, जगुआर आकाश में दिखायेंगे ताकत
    - भोपाल के भोजताल पर वायुसेना मनाएगी 91वां वर्षगांठ समारोह
    - मल्टी एयरक्राफ्ट फ्लाई पास्ट का होगा आयोजन

  • KHANDWA News: 
    मुख्यमंत्री का खंडवा दौरा खंडवा में सीएम जनसभा और जन आशीर्वाद यात्रा में होंगे शामिल. 

  • RAISEN News: 
     साँची सोलर सिटी का लोकार्पण आज.
     साँची स्टेडियम में सीएम समेत मंत्री करेंगे लोकार्पण.
    पर्यटन स्थली साँची और आसपास के कई गांव होगी होंगे सौर  ऊर्जा से रोशन.
    ग्रीन एनर्जी के जरिये पर्यावरण होगा सुरक्षित.

  • MP WEATHER: 

    किसानों पर सूखे के संकट के बीच मौसम विभाग का बारिश का राहत वाला अलर्ट.
    एमपी के बालाघाट ओर डिंडोरी जिले में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट. 
    सीधी सिंगरौली उमरिया पन्ना अनूपपुर जबलपुर शहडोल टीकमगढ़ मंडला दमोह सागर नरसिंहपुर छतरपुर शिवानी और कटनी जिले में मौसम विभाग ने माध्यम से भारी बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया.

  • आज कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान और रायसेन और खंडवा में रहने वाले हैं.
    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रायपुर में ही रहेंगे. यहां वो कुछ बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link