MP Live News: शिवपुरी जिले में भीषण हादसा, CGPSC 2022 रिजल्ट जारी, मध्य प्रदेश में मौसम का डबल अलर्ट

Live News Update 7 September 2023: देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live News Update 7 September 2023: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पढ़िए Zee MPCG  का लाइव ब्लॉग. क्योंकि हम आपको पल-पल की अपडेट से अपडेटेड रहने के लिए यहां दे रहे हैं देश प्रदेश की हर ब्रेकिंग खबरों पर हमारी नजर बनी रहेगी. पल-पल के अपडेट के लिए पढ़ते रहें www.zeempcg.com

नवीनतम अद्यतन

  • कांग्रेस अध्यक्ष पहुंचे रायपुर

    कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रायपुर पहुंच गए हैं. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद थे. प्रदेश के तमाम दिग्गज नेता वहां पर मौजूद थे. वे मीडिया से बिना कुछ बातचीत किए रवाना हो गए. वे मे फेयर रिसोर्ट में डिनर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से प्रदेश के हालात पर चर्चा करेंगे.

  • भूपेश बघेल ने नाती और पोती के साथ मनाई जन्माष्टमी  

    आज पूरा देश जन्माष्टमी का पर्व मना रहा है. छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी अपने पुरानी भिलाई स्थित पदुमनगर निवास में अपने पूरे परिवार के साथ जन्माष्टमी का पर्व मनाते नजर आए. बालकृष्ण कन्हैया के रूप में सजे अपने पुत्र चैतन्य बघेल के पुत्र यानी अपने नाती नन्हे विवांश बघेल को गोद में लेकर दुलारते नजर आए सीएम ने शंख बजाकर भगवान श्रीकृष्ण की आरती की वहीं इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने परिवार सहित भगवान श्री कृष्ण की पूजा की जिसके बाद अपने नाती अथर्व के साथ दही हांडी फोड़ी.

  • झांबुआ में कोंग्रेस का धरना प्रदर्शन, पुतला जलाया  
    झांबुआ में कोंग्रेस ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ जमकर हमला बोला. इस दौरान पुतला भी जलाया गया और शिवराज मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. पुतला जलाए जाने के दौरान पॉलिस व कोंग्रेसियो के बीच पुतले को लेकर जमकर खींचतान मची. हालांकि कोंग्रेस ने स्पष्ट नहीं किया की पुतला किसका था.

  • बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस, ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा पहुंचाया

    - रेलवे की बड़ी लापरवाही..
    - बिना गार्ड के दौड़ी नांदेड़ एक्सप्रेस
    - ग्वालियर से डबरा तक बिना गार्ड के दूरी नांदेड़ एक्सप्रेस
    - ग्वालियर स्टेशन से ड्राइवर बिना गार्ड के ही ट्रेन ले भागा
    - बिना गार्ड जा रही नांदेड़ एक्सप्रेस को डबरा में रोका
    - ग्वालियर से गार्ड को दूसरी ट्रेन से डबरा पहुंचाया
    - डबरा स्टेशन से एक घंटे बाद नांदेड के लिए रवाना हुई ट्रेन
    - रेलवे ने मामले की जांच के आदेश दिए

  • CG सरकार ने बढ़ाई धान खरीदी की सीमा

    राज्य सरकार ने प्रदेश में धान खरीदी की सीमा बढ़ा दी है. किसानों को धान बेचने में होने वाली परेशानी से निजात दिलाने के लिए इस साल बस्तर संभाग में नए केंद्रों के खुलने की योजना जिला सहकारी बैंक के बनाई गई है. इसका प्रस्ताव भी शासन को भेज दिया गया है. बस्तर बीजापुर और नारायणपुर जिले में 8 नए खरीदी केंद्र खोलने का प्रस्ताव भेजा है. यह खरीदी केंद्र खुल जाने से किसानों को सिर्फ दो या तीन किलोमीटर का सफर तय करना पड़ेगा. पिछले वर्ष बस्तर संभाग में 355 केंद्रों में धान की खरीदी की गई थी तो वही इस वर्ष यह संख्या बढ़ जाएगी.

  • CG-PSC में बिलासपुर के छात्रा ने मार ली बाजी, टॉप 5 में जगह बनाई 

    CG-PSC में बिलासपुर के स्टूडेंट्स ने बाजी मार ली है और टॉप 5 में जगह बनाई है.  शिक्षा शर्मा इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही थी. इसी दौरान उनका मन बदला और उन्होंने प्रशासनिक सेवा में जाने की ठान ली. इसमें उन्हें कामयाबी भी मिली और अब डिप्टी कलेक्टर बन गई हैं. गोड़पारा में रहने वाली शिक्षा शर्मा के पिता पवन शर्मा डीपी कॉलेज में प्रोफेसर हैं. 

  • शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर भीषण सड़क हादसा 

    -सत्संग से लौट रहे ग्वालियर जा रहा है आईसर ट्रक में भरकर श्रद्धालुओं से भरा आईसर ट्रक पलटा 
    -तीन की मौत दो दर्जन करीब श्रद्धालु घायल 
    -शिवपुरी के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सिंह निवास फॉर लाइन हाईवे पर हुआ हादसा

  • लचर कानून व्यवस्था को लेकर घिरी सरकार ने बुलाई लॉ एंड आर्डर की बैठक

    - सीएम ने कानून व्यवस्था को लेकर कलेक्टर,कमिश्नर,एसपी से करेंगे चर्चा...
    - कल सुबह 9.30बजे कानून व्यवस्था समीक्षा बैठक...
    - दलित, आदिवासी,  महिला अपराध और जनआशीर्वाद यात्रा पर अटैक को लेकर कानून व्यवस्था पर उठ रहे है सवाल...

  • श्योपुर न्यूज | Sheopur News
    - पाइप टूटने को लेकर दो परिवार में विवाद
    - खूनी खेल में बदला विवाद
    - एक-दूसरे पक्ष में लाठी डंडों से हमला
    - छत से जमकर चलाई गोलियां
    - वारदात में 7 लोग घायल

  • छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी किसानों की इनकम
    - भूपेश सरकार के प्रवक्ता रविन्द्र चौबे ने दिया बड़ा बयान
    - रविन्द्र चौबे बोले- धान की कीमत 36 सौ रुपये होगी
    - छत्तीसगढ़ की सियासत में आ सकता है नया मोड़

  • MP News | Bhopal News
    - SDM निशा बांगरे का इस्तीफा अमान्य
    - अब कोर्ट जाएंगी निशा
    - कांग्रेस ने साधा निशाना, बताया- अधिकारों का हनन

  • दुर्ग ब्रेकिंग | Durg News
    - शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप कार रेस्क्यू
    - महिला पुरुष सहित दो बच्चों की मौत
    - एक बच्ची अभी लापता
    - परसों देर रात नदी में गिर गई थी कार
    - एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू जारी

  • आज का सराफा भाव | Gold Silvar Rate Today
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम-  46,984 रुपये
    - 24 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 10 ग्राम- 58,730 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 44,744 रुपये
    - 22 कैरेट प्योर गोल्ड 10 ग्राम- 55,930 रुपये
    - 1 ग्राम चांदी की कीमत 78.5 रुपये
    - 1 किलो चांदी की कीमत 78,500 रुपये

  • MP Weather News | मध्य प्रदेश मौसम
    - मध्य प्रदेश में किसानों के लिए अच्छी खबर
    - मौसम विभाग ने बारिश के दो अलर्ट जारी किए
    - अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट तो माध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी
    - 25 से 30 जिलों में महरबान हो सकते हैं बादल

  • CGPSC Result 2022
    - लोक सेवा आयोग ने जारी किया 2022 का फाइनल रिजल्ट
    - टॉप-10 में 6 बेटियां
    - रायगढ़ की सारिका मित्तल बनीं टॉपर

  • छत्तीसगढ़ की खबरें
    छत्तीसगढ़ में आज जगह-जगह आयोजित होंगे जन्माष्टमी के कार्यक्रम
    मल्लीकार्जुन खड़गे का छत्तीसगढ़ दौरा, कल राजनांदगांव सम्मेलन में होंगे शामिल

  • मध्य प्रदेश की खबरें
    - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल में रहेंगे कांग्रेस संगठन की बैठक लेंगे
    - मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला का एमपी दौरा
    - 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी का कार्यकर्ता महाकुंभ, PM मोदी लेंगे हिस्सा

  • भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ आज
    - CG कांग्रेस आज करेगी जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन
    - राष्ट्रव्यापी जिला स्तरीय भारतीय जोड़ो पदयात्रा और भारत जोड़ो सम्मेलन किया जाएगा
    - शाम 5 से 6 बजे तक पदयात्रा करेगी कांग्रेस
    - सार्वजनिक सभा के रूप में होगा पदयात्रा का समापन
    - भारत जोड़ो यात्रा व सम्मेलन के लिए सभी जिलों प्रभारियों की गई है नियक्ति

  • कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
    - आज MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल में रहने वाले हैं.
    - छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आय राजधानी रायपुर में रहेंगे.

  • आज देश में जन्माष्टमी की धूम
    आज देश के ज्यादातर हिस्सों में जन्माष्टमी मनाई जाएगी. हालांकि, कुछ स्थानों पर कल ही लल्ला का जन्म हो गया है. ज्योतिषविद अश्वनी पांडे के अनुसार, 6 सितंबर, दिन बुधवार को 3 बजकर 39 मिनट पर अष्टमी तिथि लगी है जो 7 सितंबर को 4 बजकर 16 मिनट तक लेगी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link