MP News LIVE Update: MP में पीएम मोदी का कांग्रेस पर करारा हमला, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

रंजना कहार Sun, 05 Nov 2023-10:03 pm,

Live MP News Today 5 November 2023: आज यानी 5 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

Live MP News Today 5 November 2023: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • कमलनाथ का वादा

    कमलनाथ ने राज्य की जनता से किए वादों की लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा है कि...

    कांग्रेस सरकार में–

    1. बाबासाहेब अम्बेडकर की विशाल "मानवता की मूर्ति" स्थापित करेंगे. जन्मस्थली को "राष्ट्रीय स्मारक" घोषित कराएंगे.

    2. "संत कबीरदास पीठ" रीवा और "संत रविदास पीठ" मुरैना में स्थापित कराएंगे.

     3. बजट सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना को अधिनियम का स्वरूप देंगे. बस्ती विकास योजना शुरू करेंगे.

    4. संविधान बचाओ आंदोलनकारियों के साथ न्याय कर उन्हे "संविधान रक्षक सेनानी" का दर्जा देंगे.

    5. जाति प्रमाण पत्र के लिए 1950 की बाध्यता समाप्त कर प्रमाण पत्र देंगे.

    6. बच्चों को निःशुल्क शिक्षा बढ़ी सुविधाओं के साथ देंगे.

    7. अंग्रेजी मीडियम के राज्य नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और अंबेडकर पॉलिटेक्निक और विधि महाविद्यालय शुरू करेंगे.

     8. छात्रवृति के भुगतान का अधिकार अधिनियम बनाएंगे.
     9. सरकारी सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे, पदोन्नति देंगे.

    10. स्वरोजगार के लिए रानी दुर्गावती योजना पुनः प्रारंभ करेंगे। वित्त विकास निगम सक्रिय करेंगे.

    11. रोजगार गारंटी के तहत 150 दिवस तक का रोजगार हर साल देंगे। न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार देंगे. 

  • कमलनाथ का चुनावी वादा

    कमलनाथ ने राज्य की जनता से किए वादों की लिस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की है. इसमें उन्होंने कहा है कि...

    1. बाबासाहेब अम्बेडकर की विशाल "मानवता की मूर्ति" स्थापित करेंगे. जन्मस्थली को "राष्ट्रीय स्मारक" घोषित कराएंगे.

    2. "संत कबीरदास पीठ" रीवा और "संत रविदास पीठ" मुरैना में स्थापित कराएंगे.

     3. बजट सुनिश्चित करने के लिए अनुसूचित जाति उपयोजना को अधिनियम का स्वरूप देंगे. बस्ती विकास योजना शुरू करेंगे.

    4. संविधान बचाओ आंदोलनकारियों के साथ न्याय कर उन्हे "संविधान रक्षक सेनानी" का दर्जा देंगे.

    5. जाति प्रमाण पत्र के लिए 1950 की बाध्यता समाप्त कर प्रमाण पत्र देंगे.

    6. बच्चों को निःशुल्क शिक्षा बढ़ी सुविधाओं के साथ देंगे.

    7. अंग्रेजी मीडियम के राज्य नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल और अंबेडकर पॉलिटेक्निक और विधि महाविद्यालय शुरू करेंगे.

     8. छात्रवृति के भुगतान का अधिकार अधिनियम बनाएंगे.
     9. सरकारी सेवा के रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे, पदोन्नति देंगे.

    10. स्वरोजगार के लिए रानी दुर्गावती योजना पुनः प्रारंभ करेंगे। वित्त विकास निगम सक्रिय करेंगे.

    11. रोजगार गारंटी के तहत 150 दिवस तक का रोजगार हर साल देंगे। न्यूनतम आय की गारंटी का अधिकार देंगे. 

  • गोवा के सीएम भी पहुंचे प्रचार करने

    गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार करने पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन (इंडिया) पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि यह गठजोड़ सनातन विरोधी है और इसके घटक दलों ने देश को हमेशा भ्रष्ट सरकारें दी हैं. मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर आए सावंत ने देवास में सर्व मराठी भाषिक महासंघ के मराठी भाषी सम्मेलन में हिस्सा लिया. 

     

  • Breaking Narayanpur: 
    नारायणपुर में विधानसभा चुनाव का प्रचार बंद होते ही मौसम ने बदला अपना मिजाज.
    आधे घंटे से हो रही है तेज बारिश से मौसम हुआ ठंडा.
    अचानक हुई बारिश से खेतो में कटी किसानों की धान फसल को होगा नुकसान. 

  • Durg News: 
    मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम.
    सेलुद चौक में आम सभा को कर रहे हैं संबोधित.
    छत्तीसगढ़ सरकार की तमाम योजनाओं कि दे रहे हैं जानकारी.

  • MP News: 
    भाजपा में देखी जा रही गुटबाजी.
    भाजपा प्रत्याशी भी कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कर रहे हैं प्रचार. 
    ब्यावरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह पवांर राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी बापू सिंह तंवर के लिए प्रचार करते नजर. 

     

  • IND VS SA: 
    वर्ल्ड कप में भारतीय टीम लगातार 8 वीं जीत. 
    दक्षिण अफ्रीका को 243 रनों से हराया. 

  • IND Vs SA: 
    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की शानदार गेंदबाजी.
    41 रन पर पवेलियन लौटी आधी टीम. 

     

  • IND Vs SA: 

    भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 327 रनों का लक्ष्य
     विराट कोहली ने ठोंका शानदार शतक. 
    श्रेयस अय्यर ने खेली 77 रनों की पारी. 

  • IND Vs SA: 
    दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने ठोंका शतक. 
    वनडे में कोहली ने बनाया 49 शतक. 
    सचिन तेंदुलकर के रिकॅार्ड की बराबरी की. 

  • Katani News: 
    बीजेपी और कांग्रेस पार्टियों ने अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ की कार्यवाही.
    कटनी के एक ही नेता को बीजेपी और कांग्रेस दोनो ही पार्टियों ने किया निष्कासित

     

  • Balod News in Hindi: 
    बालोद जिले में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत.
    मिली जानकारी के अनुसार तीनों मृतक एक ही दो पहिया वाहन पर सवार थे. 

  • Chhatarpur News: 

    बड़ामलहेरा सीट की कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती की प्रचार के दौरान तबीयत बिगड़ी. 
    जिला अस्पताल मे कराया गया भर्ती.
    आईसीयू मे चल रहा है इलाज.
    बीपी लो होने पर कराया गया है भर्ती.
    काग्रेंस नेता पहुंचा जिला अस्पताल

  • Gwalior News: 

    ग्वालियर के बहोड़ापुर में सरकारी मल्टी के पास युवक का मिला शव . 
    युवक के सिर पर है गहरी चोट के निशान. 
    शुक्रवार की रात से लापता था युवक.
     मृतक की पहचान लाल सिंह मौर्य के रूप में हुई. 

  • Chhattisgrh congress Bharose ka ghosna patra
    - कांग्रेस का घोषणा पत्र '"भरोसे का घोषणा पत्र"
    - कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा पत्र में लिखा है- 700 नए रीपा, युवाओं को उद्योग लगाने 50% तक सब्सिडी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, भूमिहीन मजदूरों को 10 हजार प्रति वर्ष , 17.50 लाख आवास ,  लघु वनोपज में अतिरिक्त 10 रुपये , 10 लाख तक मुफ्त इलाज , दुर्घटनाओं का इलाज मुफ्त , तिवरा(लाखड़ी) की खरीदी समर्थन मूल्य में , परिवहन व्यवसायियों के कर और कर्ज माफी , सभी सरकारी स्कूल स्वामी आत्मानंद स्कूल बनेंगे, स्व-सहायता समूहों का कर्जा माफ,  अंत्येष्टि के लिए निशुल्क लकड़ी.
  • Chhattisgrh congress Bharose ka ghosna patra
    - कांग्रेस का घोषणा पत्र '"भरोसे का घोषणा पत्र"
    - कांग्रेस ने भरोसे का घोषणा पत्र में लिखा है- "भरोसे का घोषणा पत्र" 1.धान का 3200 सौ देगी 2. जातीय जनगणना 3. 20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी 4. 200 यूनिट फ्री बिजली 5. पीजी तक निःशुल्क शिक्षा 6. कर्जा माफी 7. तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रति मानक बोरा 6 हजार 8. सिलेंडर पर 500 रुपए सब्सिडी सीधे महिलाओं के खाते में 9. राजीव गांधी भुहिन को 7 हज़ार से बढ़ाकर 10 हजार
  • Yogi Adityanath News
    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर नक्सलियों के साथ सांठ -गांठ के आरोप लगाए हैं. एक दिन पहले ही नारायणपुर में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे की नक्सलियों द्वारा की गई हत्या को योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के इशारे पर नक्सलियों द्वारा अंजाम दिए जाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा भाजपा नेता रतन दुबे की हत्या करने वालों को इसका खामियाजा चुकाना पड़ेगा

  • janjgir champa murder
    जांजगीर चाम्पा जिला के चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव के शराब दुकान में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गांव के बाहर संचालित देशी विदेशी शराब दुकान में तैनात दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या की सूचना के बाद गांव में सनसनी फ़ैल गई और घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगा गई.

     

  • Piyush goyal in indore
    केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, उपभोक्ता मामले ,खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल ने इंदौर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा इंदौर की जनता ने सामूहिक प्रयास से स्वच्छता में 6 बार देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया और एक साफ सुथरा शहर ही उद्योग कार्यक्षेत्र हेतु केंद्र बनता है और उद्योग को बढ़ावा देता है.

  • Anurag thakur attack congress
    अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि  हिमाचल ठगा, कर्नाटक ठगा, ठग लिया पूरा राजस्थान, झूठी गारंटियों का पहन के चोला फिर ठगने निकला कांग्रेस हाईकमान. कांग्रेस की सारी गारंटी हर राज्य में फेल हो गई है.  मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की जनहितैषी योजनाओं को भी बंद कर दिया था.

  • Chhatarpur murder
    छतरपुर में दुकान के बाहर कचरा फेंकने पर एक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी गई. घटना ईशानगर थाने के सामने की है. जहां किराना की दुकान चलाने वाले मोहित रैकवार की उसके पडोसी सिलाई करने वाले टेलर ने गोली मारकर हत्या कर दी गई.

  • Jairam Ramesh press confrence
    - पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद जयराम रमेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस
    - भारत जोडो यात्रा में राहुल गांधी एमपी में 13 दिन 380 किलोमीटर चले.
    - भारत जोडो यात्रा से कांग्रेस पार्टी में आई नई जान..
    - एमपी में स्पष्ट बहुमत से बनेगी कांग्रेस की सरकार.
    - 18 सालों में एमपी का नहीं हुआ विकास..
    -  घोटाले में नंबर वन मध्य प्रदेश..
    - एमपी में व्यापम ,पटवारी नर्सिंग, महाकाल में हुआ घोटाला..

  • Smirti irani Chai
    -  चुनावी रैली मे शामिल होने केशकाल पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति रानी 
    - पहले कार्यकर्ता के घर पहुंची जहां वे स्वयं ही किचन पर पहुंची और चाय बनाकर कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चाय पीकर रोड शो करने निकली.
    - केंद्रीय मंत्री के चाय बनाने का यह वीडियो जमकर अब वायरल हो रहा है. भाजपा कार्यकर्ता अब लोगो के बीच वीडियो वायरल कर मैसेज दे रहे है.

  • Yogi Adityanath Attack Congress
    छत्तीसगढ़: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कांग्रेस नहीं चाहती थी कि अयोध्या में राम मंदिर बने. अगर कांग्रेस चाहती तो लंबे समय तक उनकी सरकार रही उन्होंने राम मंदिर का निर्माण नहीं करने दिया, विवाद खड़ा किया. वे राम भक्तों को पिटवाते थे. उनके सहयोगी गोली चलवाते थे. उन्होंने तो कहा कि राम हुए की नहीं हम ये भी नहीं जानते. ये लोग भागवान राम के अस्तित्व पर ही प्रश्न खड़ा कर रहे थे.

  • PM modi dongargaon
    प्रधानमंत्री मोदी डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी के दर्शन किया. पूजा अर्चना कर उन्होंने देश की जनता की खुशहाली कर माता से प्रार्थना की. प्रधान मंत्री चुनावी दौर में मां बम्लेश्वरी के दरबार में पहुंचे. यहां उन्होंने कोई चुनावी सभा नहीं ली लेकिन स्थानीय भाजपा उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं से भेंट की. प्रधान मंत्री जैन समाज के संत विद्यासागर महाराज से भी मिलेंगे.

  • MP Adivasi Voters
    - एमपी के आदिवासी वोटरों पर कांग्रेस का फोकस
    - आदिवासियों को साधने का कांग्रेस का नया दांव 
    - सरकार बनते ही कांग्रेस नए आदिवासी विकासखंड और गौंडी और भीली भाषा को संविधान में शामिल करने का दिया वचन...

     

  • Raigarh Kisan Chakkajam
    - बिजली नहीं मिलने से नाराज किसानों ने किया चक्का जाम
    - राजगढ़ में पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण किसानों में देखा जा रहा आक्रोश
    - किसानों को बिजली समय से नहीं मिलने के कारण खेत पड़े सूखे
    - कई किसानों ने बोई फसल समय पर बिजली नहीं मिलने से सुखने का डर

  • Congress Ghoshna ptra
    - आज दोपहर 2 बजे कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी होगा
    -  सभी संभाग मुख्यालयों मे वरिष्ठ नेता करेंगे जारी 
    - प्रभारी कुमारी शैलजा रायपुर, मुख्य मंत्री भूपेश बघेल राजनांदगाव, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर, उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव सरगुजा, वरिष्ठ नेता डॉ चरण दास महंत बिलासपुर ताम्रध्वज साहू दुर्ग, घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा से जारी करेंगे घोषणा पत्र

  • PM Modi in jain mandir
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनांदगांव के चंद्रगिरि में जैन मंदिर में पूजा की और संत विद्यासागर महाराज से मुलाकात की।

  • CG News:
    -भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन दुबे को भाजपा कार्यालय में दी जायेगी श्रद्धांजलि 
    -बड़े भाजपा नेता भी होंगे श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल  
    -नक्सलियों ने चुनाव प्रचार के दौरान कौशलनार में की थी हत्या 

  • Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के भिलाई में एक बार फिर ईडी की टीम ने रविवार को सुबह से ही राधिका नगर के पास मैत्री विहार कॉलोनी के तीन घरों में इडी की टीम पहुंची. तीनों ही परिवार के सभी बच्चे दुबई में काम करते हैं. 

     

  • Indore News:
    -बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ की दो टूक वंदे मातरम बोलने वाले ही मुझे वोट दे
    - बीजेपी विधायक और इंदौर-2 से बीजेपी प्रत्याशी को वंदे मातरम बोलने वालों का ही वोट चाहिए

     

  • CG Election 2023 Update:
    -आज 2बजे जारी होगा कांग्रेस का घोषणा पत्र
    -सभी संभाग मुख्यालयों मे वरिष्ठ नेता करेगे जारी
    -प्रभारी कुमारी सेलजा रायपुर
    -मुख्य मंत्री भूपेश बघेल राजनांदगाव
    -पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज बस्तर
    -उप मुख्य मंत्री टी एस सिंहदेव सरगुजा
    -वरिष्ठ नेता डॉ चरण दास महंत बिलासपुर
    -ताम्रध्वज साहू दुर्ग
    -घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष मो अकबर कवर्धा से जारी करेंगे घोषणा पत्र

     

  • Harda News: टिमरनी के भाजपा प्रत्याशी संजय शाह का ग्रामीणों ने किया विरोध, शिवराज सरकार पर विश्वासघात करने का लगाया आरोप.

     

  • BHOPAL NEWS:
    -भोपाल,इटारसी से गुजरने वाली एपी,बेंगलुरु राजधानी समेत 7 ट्रैन के शेड्यूल में बदलाव
    - रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए एपी और राजधानी एक्सप्रेस समेत 7 जोड़ी ट्रेनों के शेड्यूल में बदलाव कर दिया
    - ये ट्रेने भोपाल,इटारसी,पिपरिया, नरसिंहपुर समेत रेल मंडल पश्चिम मध्य रेलवे जोन के जबलपुर स्टेशन से गुजरती है

  • MP Weather News Today:
    -भोपाल में 33.5 डिग्री पहुंचा दिन का तापमान
    -पचमढ़ी और मलाजखंड को छोड़ मप्र के बाकी हिस्से से ठंड गायब
    -प्रदेश में पिछले 48 घंटे से ठंड में कमी आई है 
    -हालत यह है कि पचमढ़ी और बालाघाट जिले के मलाजखंड को छोड़कर प्रदेश के बाकी हिस्से में ठंड गायब है

     

  • MP Election News:
    सीहोर की बुधनी विधानसभा में भाजपा का विरोध शुरू होने लगा है. यहां चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा नेताओं और स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के परिवार वालों को विरोध का सामना करना पड़ रहा है.

     

  • MP Election 2023:
    -मुख्यमंत्री उमरिया, शहडोल, सीधी, सिंगरौली दौरा
    -केन्द्रीय मंत्री और प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक नरेन्द्र सिंह तोमर नर्मदापुरम एवं रायसेन के पक्ष में प्रचार करेंगे 
    - पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा छतरपुर, पन्ना, कटनी में रहेंगे
    - केन्द्रीय मंत्री व प्रदेश चुनाव सह प्रभारी अष्विनी वैष्णव और गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत भोपाल एवं देवास में प्रचार करेंगे

     

  • CG Election 2023:
    -छत्तीसगढ़ कांग्रेस आज जारी करेगी घोषणा पत्र
    -पहले चरण के मतदान के दो दिन पहले जारी होगा घोषणा पत्र

     

  • MP News Today:
    -कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज कुक्षी और इंदौर में करेंगी चुनावी सभाएं
    -कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए मांगेंगी वोट

     

  • MP Election 2023:
    -पीएम मोदी आज लखनादौन और खंडवा में करेंगे चुनावी सभाएं
    -दोपहर 12 बजे लखनौदार और साढ़े तीन बजे खंडवा में होंगी जनसभाएं

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link