MP-CG News Highlights: ग्वालियर में नाबालिग से रेप, BSP प्रमुख मायावाती ने EVM पर फोड़ा ठीकरा

रंजना कहार Nov 09, 2023, 00:02 AM IST

MP News Today 8 November 2023 Highlights: 8 नवंबर 2023 को देश-दुनिया की हर बड़ी खबर के साथ मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की पल-पल की अपडेट पाने के लिए Zee MPCG ( www.zeempcg.com ) का लाइव ब्लॉग पढ़ें.

MP News 8 November 2023 Highlights: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) को लेकर सियासी बाजार गर्म हो चुका है. हम आपको बताने जा रहे हैं Zee MPCG के लाइव ब्लॉग में एमपी छत्तीसगढ़ की राजनीति, क्राइम के साथ हर छोटी बड़ी खबरें. इसके अलावा देश दुनिया की हर छोटी बड़ी खबर जानने के लिए हमारा लाइव ब्लॅाग पढ़ें.


 

नवीनतम अद्यतन

  • Damoh News: AAP के जिलाधय्क्ष ने पार्टी को कहा अलविदा
    -  MP में आम आदमी पार्टी को झटका
    - दमोह के जिलाधय्क्ष ने छोड़ी पार्टी
    - कहा कि भोपाल और दिल्ली में सुनने वाला कोई नहीं
    - प्रदेश के दमोह में आप के जिलाधय्क्ष अभिनव गौतम पिंकू ने जिलाधय्क्ष पद से इस्तीफा दे दिया

  • Damoh News: AAP के जिलाधय्क्ष ने पार्टी को कहा अलविदा
    -  MP में आम आदमी पार्टी को झटका
    - दमोह के जिलाधय्क्ष ने छोड़ी पार्टी
    - कहा कि भोपाल और दिल्ली में सुनने वाला कोई नहीं
    - प्रदेश के दमोह में आप के जिलाधय्क्ष अभिनव गौतम पिंकू ने जिलाधय्क्ष पद से इस्तीफा दे दिया

  • Anuppur News: जिला मुख्यालय स्थित शंकर मंदिर चौक पर किन्नरों ने जमकर उत्पात मचाया 
    - जानकारी के मुताबिक किन्नर बाजार में अवैध वसूली कर रहे थे 
    - कुछ खुदरा सब्जी व्यापारियों के साथ ऑटो चालकों ने इसका विरोध किया 
    - किन्नरों वा व्यापारियों के बीच विवाद बढ़ गया 
    - इस दौरान किन्नरों ने बाजार में अवैध वसूली को लेकर लोगों के साथ मारपीट शुरु कर दी 
    - कुछ ऑटो भी पलटाए

  • Minor rape in Gwalior
    - ग्वालियर में नाबिलग छात्रा को बंधक बनाकर उसके साथ दरिंदगी
    - हाला फुसलाकर जंगल में ले गए आरोपी
    - उसके साथ दुष्कर्म कर बनाया बंधक
    - बेरहमी से की मारपीट
    - पांच दिन तक परिवार घुटता रहा 

  • CM Yogi in Raipur
    - रायसेन जिले के उदयपुरा विधानसभा के भारकच्छ पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
    - चुनावी सभा को संबोधित करते हुए  कांग्रेस को बताया समस्याओं की पार्टी 
    - उन्होंने कहा कि एक खुशखबरी है की इस विधानसभा चुनाव के बहाने आपको निमंत्रण देने आए हैं कि 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में राम लला विराजमान होने वाले हैं, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे

  • केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नौका रैली में शामिल होकर भाजपा के पक्ष में प्रचार
    नर्मदापुरम: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नर्मदापुरम में निकाली नौका रैली
    - भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में किया प्रचार
    - भाजपा मछुआरा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित की गई रैली

  • Digvijay Singh Attack on PM MOdi
    - पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का PM मोदी पर हमला
    - बोले- केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के पुत्र का वायरल वीडियो उनके राजनीतिक जीवन पर कलंक है. इसकी जांच होना चाहिए.
    - PM मोदी एक्सपोज हो गए, जनता पर नहीं होगा कोई असर

     

  • BSP President Mayavati Rewa Visit
    - BSP सुप्रीमो मायावती ने रीवा में की चुनावी सभा
    - EVM पर फोड़ा ठीकरा
    - बोलीं मायावती-  EVM के कारण पिछ्ले चुनावों में हुई हार
    - बीजेपी और कांग्रेस खत्म करना चाहती है आरक्षण

  • Surajpur News: अज्ञात ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत
    - अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर
    - एक की मौत, एक की हालत गंभीर
    - दोनों युवक कोरिया जिले के निवासी
    - घायल का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में जारी
    - कोतवाली थाना क्षेत्र के सूतिया नाला इलाके की घटना
    - पुलिस जांच में जुटी

  • Indore Crime News:इंदौर में डबल मर्डर
    - इंदौर में सामने आया सनसनीखेज हत्याकांड
    - पिता और पुत्री की घर में मिली लाश
    - पिता कमल किशोर और बेटी रमा अरोड़ा की मिली घर में लाश
    - दो दिन से घर था बंद, घर खोलने पर मिली लाश
    - मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
    - संयोगितगंज थाना क्षेत्र का मामला

     

  • असम के CM ने MP में दिया बड़ा बयान
    MP Chunav: असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने फिर एक बड़ा बयान दिया. खंडवा विधानसभा की चुनावी सभा में उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस के विधायक ने सनातन धर्म  के खिलाफ जो टिप्पणी की है उसे गिरफ्तार  कर लिया है. उसे जो  सिखाना होगा सिखाया जाएगा.

  • कांग्रेस प्रत्याशी मंत्री गुरु रुद्र कुमार के काफिले पर पत्थर से हमला 

    - चलती वाहन में किया गया पथराव 
    - अज्ञात लोंगो ने दिया घटना को अंजाम  
    - नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम झाल की घटना 
    - वाहन के कांच टूटे 
    - बाल बाल बचे मंत्री गुरुरुद्र कुमार  
    - नवागढ़ विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी हैं मंत्री गुरु रुद्र कुमार

  • Jashpur News:

    -छत्तीसगढ़ के जशपुर पहुंचे राहुल गांधी
    -सन्ना में आयोजित है राहुल गांधी की जनसभा
    -राहुल गांधी के साथ डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी शैलजा भी है साथ

  • Korea News:

    -रेलवे की जमीन पर कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा
    -चरचा नगर पालिका के द्वारा बिना अनुमति के रेलवे ग्राउंड के बगल में लगभग 19 लाख का निर्माण कार्य किया जा रहा था
    -RPF पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची, जिसे बंद करवाया गया 

  • Gwalior News:

    -दिग्विजय सिंह ने इंटक मैदान में ग्वालियर 15 से कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थन में आम सभा को किया संबोधित
    -कहा जो कांग्रेसी टिकट मांग रहे थे अगर वह घर बैठे हैं तो उनके घर के दरवाजे हमेशा के लिए अब बंद है
    -उन्होंने ईवीएम मशीन में होने वाली गड़बड़ी को लेकर भी लोगों को समझाया
    -अपील की अगर गड़बड़ी महसूस होती है तो तुरंत चुनाव आयोग में और या प्रेस कांफ्रेंस के तहत शिकायत करे

  • Balod News:

    -बालोद जिले के दल्लीराजहरा पुराना बाजार स्थित देव माइनिंग कार्यालय में ईडी की रेड
    -ईडी के 10 से 12 वरिष्ठ अधिकारी पहुंचे, बंद कमरे में हो रही जांच
     

  • Durg News: भिलाई के सबसे बड़े पटाखा व्यापारी हुकुमचंद हिम्मतचंद गहलोत के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह दबिश दी है. फिलहाल उनकी दुकान, मकान, और गोदामों पर जांच की जा रही है. 

     

  •  Ashok Nagar News: विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार एवं विधायक जजपाल सिंह जज्जी को हार्ट के ब्लॉकेज के ऑपरेशन के लिये भोपाल से दिल्ली शिप्ट किया जा रहा.

     

  • Sidhi News: सीधी के चुरहट में आदिवासी युवक को शव नहीं मिलने पर भड़की कांग्रेस. एमपी में सिर्फ चल रहा भ्रष्टाचार, मानवता, राजनीति और इंसानियत हो रही शर्मसार.

     

  • Chhattisgarh Election 2023:
    -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर
    -मुंगेली और महासमुंद में करेंगे सभा
    -उसी दिन रायपुर के चारों विधानसभाओ में भी होगा पीएम मोदी का रोड शो

     

  • Surajpur News: सूरजपुर के प्रेमनगर विधानसभा के साप्ताहिक बाजार में चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस और भाजपा आपस में भिड़ गए. इसके बाद बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता थाना पहुंचकर लगभग 3 घंटे तक हंगामा करते रहे.

     

  • MP Hindi News: एमपी के रण में सपा ने झोंकी पूरी ताकत
    -एमपी दौरे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
    -विंध्य के रास्ते विधानसभा पहुंचने की तैयारी में सपा
    -सीधी और सतना में अखिलेश यादव जनसभा को करेंगे संबोधित
    -सुबह 11:30 बजे छतरपुर के खजुराहो एयरपोर्ट से सीधी के लिए होंगे रवाना

     

  • Chhattisgarh Hindi News
    -कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग 30 बहिगाँव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर
    -निर्वाचन कार्य संपन्न कर  मतपेटियां जमा कर कोंडागांव से लौट रहे कर्मचारी सड़क हादसे का हुए शिकार
    -दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

     

     

  • MP Vidhan Sabha Election 2023: मध्यप्रदेश में पहली बार घर में  पोलिंग बूथ बनाया गया है. बता दें कि मध्य प्रदेश के 80+ उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांगों के लिए 6 नवंबर से 'वोट फ्रॉम होम' सुविधा शुरू की गई है. 7 नवंबर  को चुनाव आयोग की टीम प्रदेश की राजधानी भोपाल में घर-घर पहुंचीं और बैलेट पेपर के जरिए मतदान कराया.

  • महाकौशल को साधने में जुटी बीजेपी
    -कमलनाथ के गढ़ में प्रचार करेंगे स्मृति ईरानी
    -केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज छिंदवाड़ा और जबलपुर में करेंगी प्रचार
    -सुबह 9:45 बजे फ्लाइट से दिल्ली से पहुंचेंगी जबलपुर
    -यहां से 11:00 बजे हेलीकॉप्टर से छिंदवाड़ा चौरई जाएगी

     

  • राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा आज
    -अंबिकापुर में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे
    -अलग-अलग क्षेत्रों में जनसभा को करेंगे संबोधित
    -जशपुर में प्रत्याशी विनय कुमार भगत के पक्ष में भी चुनावी आमसभा करेंगे राहुल गांधी
    -दोपहर 12:00 पहुंचेंगे अंबिकापुर हवाई अड्डा,
    -दोपहर 1 बजे सन्ना खेल मैदान, जशपुर में करेगें आमसभा को संबोधित

  • PM Modi election campaign in Madhya Pradesh
    -एमपी के दमोह में बुधवार यानी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक चुनावी सभा में शामिल होंगे. 
    -प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 8 नवंबर बुधवार को सुबह 11 बजे दमोह, दोपहर 1.30 बजे गुना और शाम 4 बजे नरेन्द्र मोदी मुरैना में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link